लालू परिवार को दीमक की तरह खा रहे हैं RJD के ये नेता, तेजप्रताप के पूर्व सचिव ने बताई हकीकत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 19, 2018 10:34 PM2018-06-19T22:34:11+5:302018-06-19T22:34:11+5:30

अभिनंदन यादव के बयान का खंडन करते हुए राजद प्रवक्ता व विधायक शक्ति सिंह यादव ने बताया कि वह कभी पार्टी में नहीं रहा। राजद से जुड़े कुछ अन्य लोगों के अनुसार अभिनंदन यादव कभी भी तेज प्रताप यादव का निजी सचिव नहीं रहा।

abhinandan yadav former secretary of tej pratap yadav said Three leaders eating Lalu prasad family | लालू परिवार को दीमक की तरह खा रहे हैं RJD के ये नेता, तेजप्रताप के पूर्व सचिव ने बताई हकीकत

लालू परिवार को दीमक की तरह खा रहे हैं RJD के ये नेता, तेजप्रताप के पूर्व सचिव ने बताई हकीकत

पटना, 19 जूनः राजेडी के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप से लालू परिवार में वर्चस्व का विवाद सुलझा तो लिया गया, लेकिन तेज प्रताप के कथित पूर्व सचिव अभिनंदन यादव ने विवादित बयान देकर फिर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अभिनंदन ने कहा कि पार्टी के मणि यादव, ओमप्रकाश यादव तथा नागमणि यादव ही तेज प्रताप यादव के खिलाफ साजिश करते हैं। वे पार्टी व लालू परिवार को दीमक की तरह खा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि तीनों लोग महा फ्रॉड  हैं और वे मैडम (राबड़ी देवी) की गलत कान भरते रहते हैं। उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई? इसकी भी जांच होनी चाहिए। अभिनंदन ने कहा कि वे आठ साल तक तेजप्रताप के पीए रहे। बीच में इन तीनों के कारण ही उन्हें हटा दिया गया था। लेकिन, अब वे फिर तेज प्रताप के साथ हैं। 

अभिनंदन यादव के बयान का खंडन करते हुए राजद प्रवक्ता व विधायक शक्ति सिंह यादव ने बताया कि वह कभी पार्टी में नहीं रहा। राजद से जुड़े कुछ अन्य लोगों के अनुसार अभिनंदन यादव कभी भी तेज प्रताप यादव का निजी सचिव नहीं रहा। तेज प्रताप के विधायक बनने से पहले उदय यादव उनके निजी सचिव थे। बाद में मंत्री बनने पर ओम प्रकाश भी तेजप्रताप से जुड़ गए। 

बताया जा रहा है कि खुद को पूर्व निजी सचिव बताने वाला अभिनंदन, लालू यादव का रिश्तेदार भी नहीं है। वह दानापुर का रहने वाला है। तेजस्वी के सारथी बने तेजप्रताप पटना स्थित राजद कार्यालय के पास लगाए गए इस पोस्टर में अर्जुन बने तेजस्वी के सारथी की भूमिका में कृष्ण बने तेजप्रताप हैं। 

तेजस्वी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा भाजपा अध्यक्ष अमति शाह हैं। पोस्टर में अपने तीर से प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा अमित शाह पर निशाना लगाते तेजस्वी के सारथी तेज प्रताप के पीछे सामाजिक न्याय के दो बड़े चेहरे बाबासाहेब आंबेडकर तथा कर्पूरी ठाकुर के चेहरे नजर आ रहे हैं। 

पोस्टर में लालू प्रसाद यादव ‘राजा’ की भूमिका में दिख रहे हैं। साथ में राबड़ी देवी हाथों में माला लिए खड़ी है, जिस पर  विजयी भव:  लिखा है। राजद के इस पोस्टर में  संविधान बचाओ यात्र तथा आरक्षण बचाओ आदि नारे भी लिखे हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: abhinandan yadav former secretary of tej pratap yadav said Three leaders eating Lalu prasad family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे