बढती कीमतों के खिलाफ आसू कार्यकर्ताओं ने असम में विरोध प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: October 22, 2021 06:09 PM2021-10-22T18:09:51+5:302021-10-22T18:09:51+5:30

AASU workers protest in Assam against rising prices | बढती कीमतों के खिलाफ आसू कार्यकर्ताओं ने असम में विरोध प्रदर्शन किया

बढती कीमतों के खिलाफ आसू कार्यकर्ताओं ने असम में विरोध प्रदर्शन किया

गुवाहाटी, 22 अक्टूबर अखिल असम छात्र संघ (आसु) ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस (एलपीजी) एवं आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही बढोत्तरी के खिलाफ शुक्रवार को पूरे असम प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करते हुये ‘सत्याग्रह’ किया ।

आसु के सदस्यों ने अपने हाथों में बैनर, तख्तियां एवं रसोई गैस सिलेंडर का कट आउट लेकर नारेबाजी की तथा आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढोत्तरी पर लगाम लगाये जाने की मांग की।

आसु के मुख्य सलाहकार डा समुज्ज्वल भट्टाचार्य ने संगठन के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान,संवाददाताओं को बताया, ‘‘असम और केंद्र सरकारें बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने में विफल साबित हुई हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय, यह जानने के बावजूद कि लोग महंगाई से बुरी तरह प्रभावित हैं, बढ़ती कीमतों को रेाकने के लिये कोई उपाय नहीं कर रहा है ।

आसु के मुख्य सलाहकार ने दावा किया कि रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल की हो रही बढ़ोत्तरी से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हैं, ‘‘लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है।’’

प्रदेश के सभी जिला मुख्यलयों में संगठन की ओर से इस तरह का प्रदर्शन किया गया । विपक्षी कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AASU workers protest in Assam against rising prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे