नोएडा-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग, 'आप' ने वजहें गिनाते हुए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

By विनीत कुमार | Published: September 13, 2022 08:18 PM2022-09-13T20:18:32+5:302022-09-13T20:23:59+5:30

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग रखी है। यह चिट्ठी AAP के गौतम बौद्ध नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन की ओर से लिखी गई है।

AAP writes to PM Narendera Modi, demands to make Noida part of Delhi | नोएडा-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग, 'आप' ने वजहें गिनाते हुए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

'आप' नेता ने की नोएडा-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आम आदमी पार्टी के नेता की खुली चिट्ठी।'आप' के गौतम बौद्ध नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग की।दिल्ली में 'आप' सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए भूपेंद्र सिंह जादौन रखी ऐसी मांग।

नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खुली चिट्ठी में आम आदमी पार्टी (आप) की गौतम बुद्ध नगर की इकाई ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा को दिल्ली में शामिल करने की मांग की है।

चिट्ठी में 'आप' के गौतम बौद्ध नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने दावा किया कि इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी की तर्ज पर जिले का विकास सुनिश्चित होगा और लोगों को पानी, बिजली और सार्वजनिक परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त या न्यूनतम लागत पर मिलेंगी।

आप नेता ने लिखा, 'अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाएं मुफ्त या न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध करा रही है लेकिन नोएडा समेत पूरा गौतम बौद्ध नगर जिला इससे वंचित है।'

स्थानीय नेता ने दावा किया, 'दिल्ली की तर्ज पर गरीब बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी अच्छे माहौल में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा मिल सकती है, बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'इसी तरह लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, संपत्ति पंजीकरण आदि जैसी छोटे-मोटे काम के लिए सरकारी कार्यालयों में कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।'

जादौन ने आगे कहा कि यदि उनकी मांग पूरी हो जाती है, तो जिले के लोगों को स्थानीय निगमों के अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार मिलेगा जैसा दिल्ली में लोग करते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा में तीन स्थानीय प्राधिकरणों - नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार जिले की प्रतिष्ठा पर एक धब्बा की तरह रहा है।

आप के जिला प्रमुख ने लिखा, 'इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोएडा सहित पूरे गौतम बौद्ध नगर के दिल्ली में विलय की घोषणा करनी चाहिए।'

बता दें कि 1,442 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले गौतम बुद्ध नगर जिले को गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनाया गया था। जिले में तीन तहसीलें हैं - सदर (नोएडा), दादरी और जेवर हैं। साथ ही दो शहरें नोएडा और ग्रेटर नोएडा हैं।

Web Title: AAP writes to PM Narendera Modi, demands to make Noida part of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे