सिग्नेचर ब्रिज के प्रचार में AAP ने शेयर की नीदरलैंड के पुल की फोटो, BJP ने लगाया चोरी का आरोप

By स्वाति सिंह | Published: November 4, 2018 02:10 PM2018-11-04T14:10:25+5:302018-11-04T14:10:25+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल  रविवार (4 नवंबर) को ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि इस ब्रिज के खुलने से दिल्लीवासी इसके ऊपर से शहर के विस्तृत मनोरम दृश्य का आनंद भी ले सकेंगे।

AAP shares photograph of the Netherlands bridge, BJP accused of stealing the promotion of Signature Bridge | सिग्नेचर ब्रिज के प्रचार में AAP ने शेयर की नीदरलैंड के पुल की फोटो, BJP ने लगाया चोरी का आरोप

सिग्नेचर ब्रिज के प्रचार में AAP ने शेयर की नीदरलैंड के पुल की फोटो, BJP ने लगाया चोरी का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार (4 नवंबर) को उद्घाटन होना है। इसके साथ ही सोमवार (5 नवंबर)  से आम जनता के लिए खुल जायेगा। लेकिन उद्घाटन से इस ब्रिज को लेकर विवाद खड़ा हो गया।दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने काम को दिखने के लिए इस ब्रिज की कई तस्वीरें अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा कर दी। जिसके बाद से वह ट्रोल हो गई है। 

आम आदमी द्वारा साझा इन तस्वीरों में से एक तस्वीर नीदरलैंड में मौजूद ब्रिज की है। इसके बाद से इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गया है। सबसे पहले आप की इस चोरी को पकड़ते हुए बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'साहब विकास कर लिया होता तो नीदरलैंड के इरास्मस ब्रिज की फोटो चुराने की जरूरत नही पड़ती । ये रहा उसका लिंक जहाँ से आपने तस्वीर चुराई खैर चोरी/घोटाला तो आपकी फितरत में है'। 



बता दें कि इस ब्रिज के शुक्रवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निरीक्षण किया। 



दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल  रविवार (4 नवंबर) को ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि इस ब्रिज के खुलने से दिल्लीवासी इसके ऊपर से शहर के विस्तृत मनोरम दृश्य का आनंद भी ले सकेंगे।  इसमें चार लिफ्ट लगायी गयी हैं जिनकी कुल क्षमता 50 लोगों को ले जाने की है।

अधिकारी ने बताया कि लिफ्ट का आगामी दो महीने में परिचालन शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि यह ब्रिज 154 मीटर ऊंचे ग्लास बॉक्स के साथ पर्यटक स्थल के रूप में कार्य करेगा जो पर्यटकों को शहर का ‘बर्ड्स-आई व्यू’ प्रदान करेगा।

सिसोदिया ने निरीक्षण के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि यह ब्रिज एक पर्यटक स्थल होगा। सिग्नेचर ब्रिज का प्रस्ताव 2004 में प्रस्तुत किया गया था जिसे 2007 में दिल्ली मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली थी। शुरूआत में अक्टूबर 2010 में दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के पहले 1131 करोड़ रूपये की संशोधित लागत में पूर्ण होना था।

(भाषा इनपुट के साथ )

English summary :
Delhi Signature Bridge: The much-awaited signature bridge on Yamuna River in the national capital Delhi is to be inaugurated on Sunday (November 4). With this, it will open for the general public on Monday (November 5). But there was a controversy over the bridge before the inauguration. Actually, the Aam Aadmi Party lead by Arvind Kejriwal shared many photographs of the Signature bridge on its tweeter handles to showcase its work. Since then it's being trolled.


Web Title: AAP shares photograph of the Netherlands bridge, BJP accused of stealing the promotion of Signature Bridge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे