आप ने कहा-प्रधानमंत्री ने कोविड-19 रोकथाम को दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:29 PM2021-04-09T22:29:01+5:302021-04-09T22:29:01+5:30

AAP said- Prime Minister suggested to adopt Kovid-19 prevention in Delhi model | आप ने कहा-प्रधानमंत्री ने कोविड-19 रोकथाम को दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया

आप ने कहा-प्रधानमंत्री ने कोविड-19 रोकथाम को दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हाल ही में अपनी बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली मॉडल अपनाने का सुझाव दिया, वहीं भाजपा ने दावों को ‘खुद का महिमामंडन’ बताया।

आप प्रवक्ता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘घर में पृथक-वास, आक्रामक तरीके से परीक्षण और सूक्ष्म स्तर पर निषिद्ध क्षेत्र’ बनाने के मॉडल को लागू करने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री ने पिछले साल दिल्ली सरकार के घर पर पृथक-वास के फैसले को खारिज कर दिया था, लेकिन अब प्रधानमंत्री पूरे देश में घरों पर पृथक-वास को बढ़ावा दे रहे हैं।’’

आप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने इस तथ्य की अनदेखी की है कि शहर में कोरोना वायरस की पहली लहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुई।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आप के नेता ‘आत्म महिमामंडन की कला’ में पारंगत हैं और आतिशी का संवाददाता सम्मेलन इस दिशा में ही एक प्रयास था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP said- Prime Minister suggested to adopt Kovid-19 prevention in Delhi model

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे