मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में आज पेश होगा विधेयक, विरोध में AAP विधायकों ने रात भर सदन में गुजारी रात

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2020 09:19 AM2020-10-20T09:19:11+5:302020-10-20T09:23:47+5:30

आप नेता और नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा, "आम आदमी पार्टी कृषि कानून के खिलाफ पेश कानून का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार की ओर से हमें विधेयक की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। हमें अन्य विधेयकों की प्रतियां भी नहीं दी गई है।'

AAP MLAs protest in Punjab assembly, MLA stays in assembly overnight | मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब विधानसभा में आज पेश होगा विधेयक, विरोध में AAP विधायकों ने रात भर सदन में गुजारी रात

कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुलाया गया पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ

Highlightsकृषि कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में विधेयक पेश करने की तैयारी चल रही है। AAP के विधायकों ने सोमवार को अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरना दिया।

चंडीगढ़ : केंद्र की मोदी सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब विधानसभा में विधेयक पेश करने की तैयारी चल रही है। इस विधेयक की कॉपी नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने सोमवार को अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरना दिया।

विधयाकों ने विधानसभा परिसर में रात व्यतीत की। आप विधायकों की सरकार से मांग की थी कि मंगलवार को केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा में पेश होने वाले प्रस्तावित बिल की प्रतियां उन्हें दी जाए। 

आप नेता और नेता विपक्ष हरपाल चीमा ने कहा, "आम आदमी पार्टी कृषि कानून के खिलाफ पेश कानून का समर्थन करेगी, लेकिन सरकार की ओर से हमें विधेयक की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। हमें अन्य विधेयकों की प्रतियां भी नहीं दी गई है। ऐसे में हमारे विधायक कैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उस पर बहस करेंगे?"   

दरअसल, कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुलाया गया पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन कृषि कानूनों पर चर्चा नहीं पाई। विपक्षी विधायकों ने इस बात पर हंगामा किया कि उन्हें  कृषि कानूनों को रोकने के लिए पंजाब सरकार जो बिल लेकर आ रही है, उसकी कॉपी सदस्यों को नहीं मिली है। इस संसदीय कार्य मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा ही आज शाम को 5 बजे तक सभी सदस्यों को कॉपी भेज दी जाएगी।

Web Title: AAP MLAs protest in Punjab assembly, MLA stays in assembly overnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे