AAP विधायक अमानतुल्लाह का आरोप, 'दिल्ली के फसादन ने गुजरात दंगों की याद ताजा कर दी, दंगाइयों के साथ पुलिस है'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 25, 2020 02:04 PM2020-02-25T14:04:11+5:302020-02-25T14:04:11+5:30

दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होनी है। भीम आर्मी प्रमुख की तरफ से महमूद प्राचा ने याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति के. एम. जोसफ की एक पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।

AAP mla amanatullah khan on Delhi CAA Violence says recall gujarat riots | AAP विधायक अमानतुल्लाह का आरोप, 'दिल्ली के फसादन ने गुजरात दंगों की याद ताजा कर दी, दंगाइयों के साथ पुलिस है'

AAP MLA Amanatullah Khan (FILE PHOTO)

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर आज भी हिंसा भड़की हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक अच्छी रही और तय किया गया कि सभी दल शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाएंगे।

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार और आज भड़की हिंसा पर निशाना साधा है। अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, ''दिल्ली के फसादन ने गुजरात दंगों की याद ताजा कर दी लोग हमको फोन करते है कि लोग हमको मार रहे हैं, घरों में आग लगा रहे हैं, दंगाइयों के साथ पुलिस है, यही गुजरात में हुआ था आज हमने अपने आपको बेबस बस देखा कोन बचाएगा मारते हुए लोगों को।'' उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 105 लोग घायल हैं। 

एक ओर ट्वीट में आप विधायक ने कहा, ''क्या अब भी हम दिल्ली पुलिस पर भरोसा करें? क्या ये मजलूमों को दंगाइयों से बचाएंगे? क्या आज अमित शाह की पुलिस ही असली दंगाई है? अमित शाह जी क्या यही है आपका दिल्ली को बर्बाद करने का प्लान है।''

दिल्ली हिंसा पर केजरीवाल ने अमित शाह के साथ की बैठक 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक अच्छी रही और तय किया गया कि सभी दल शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाएंगे। उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक अच्छी रही और यह तय किया गया कि सभी दल शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाएंगे।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘ पुलिस अपना काम कर रही है और गृह मंत्री शाह ने आश्वासन दिया है कि जितने भी बल की जरूरत होगी, मुहैया कराया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल सहित सात लोगों के मारे जाने के बाद दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह ने मंगलवार को यह बैठक की। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, केजरीवाल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, काग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी इस बैठक में मौजूद थे।

Web Title: AAP mla amanatullah khan on Delhi CAA Violence says recall gujarat riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे