हिमाचल चुनाव को लेकर बोले अनुराग ठाकुर, यूपी की तरह यहां भी AAP की सभी सीटों पर होगी जमानत जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2022 05:32 PM2022-04-09T17:32:14+5:302022-04-09T17:32:14+5:30

AAP lost deposits in UP and will lose here in Himachal Pradesh also says Union Minister Anurag Thakur in Shimla | हिमाचल चुनाव को लेकर बोले अनुराग ठाकुर, यूपी की तरह यहां भी AAP की सभी सीटों पर होगी जमानत जब्त

हिमाचल चुनाव को लेकर बोले अनुराग ठाकुर, यूपी की तरह यहां भी AAP की सभी सीटों पर होगी जमानत जब्त

Highlights4 राज्यों में बीजेपी की जीत को बताया चौका, कहा- गुजरात, हिमाचल जीतकर लगाएंगे छक्काजेपी नड्डा ने भी शिमला में हुई जनसभा में आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

शिमला: आगामी हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी में आ गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं। यहां पार्टी की उम्मीदें फिर से सत्ता में वापसी की हैं। शनिवार को शिमला में मौजूद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सियासी लहजे में मीडिया से कहा, चार राज्यों में जीतकर चौका लगा है और भाजपा साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश जीतकर छक्का लगाने का काम करेगी। 

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा, उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत जब्त हुई और हिमाचल प्रदेश में भी हर सीट पर जमानत जब्त होगी। 

इससे पहले जेपी नड्डा ने भी शिमला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को निशाना साधा। उन्होंने कहा, आज एक नई पार्टी आई है जो अपना आपा खो बैठती है। उत्तर प्रदेश में उन्होंने 377 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर उनकी जमानत जब्त हुई।

बता दें कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए उनके तीन बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया है।

'आप' के तीनों पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की सदस्यता दिलाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया है। बीजेपी में शामिल होने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह हैं। 

Web Title: AAP lost deposits in UP and will lose here in Himachal Pradesh also says Union Minister Anurag Thakur in Shimla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे