आतिशी ने गंभीर के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बताया "आदतन अपराधी"

By भाषा | Published: April 29, 2019 03:06 AM2019-04-29T03:06:48+5:302019-04-29T03:06:48+5:30

पत्र में अतिशी ने कहा कि गंभीर ने बीते तीन दिन में दूसरी बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है, लिहाजा वह "आदतन अपराधी" हैं।

AAP leader Atishi criticises BJP rival Gautam Gambhir | आतिशी ने गंभीर के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बताया "आदतन अपराधी"

आतिशी ने गंभीर के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बताया "आदतन अपराधी"

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना ने रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बिना अनुमति रैली करने के लिये भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाने की मांग की।

पत्र में अतिशी ने कहा कि गंभीर ने बीते तीन दिन में दूसरी बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है, लिहाजा वह "आदतन अपराधी" हैं। पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग अधिकारी ने शनिवार को पुलिस को गौतम गंभीर के खिलाफ बिना अनुमति कथित रूप से जंगपुरा में जनसभा करने के लिये शिकायत दर्ज करने के लिये कहा था।

आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, "चुनाव आयोग ने पहली बार उल्लंघन करने के लिये उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये कहा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह जानबूझकर आचार संहिता का उल्लंघन करके चुनाव आयोग की घोर उपेक्षा कर रहे हैं।"

Web Title: AAP leader Atishi criticises BJP rival Gautam Gambhir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे