आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किले में कर रही है सेंधमारी का प्रयास, अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात कर रहा है बदलाव की मांग, मनीष सिसोदिया जल्द ही निकालेंगे मार्च'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 10, 2022 05:33 PM2022-09-10T17:33:05+5:302022-09-10T17:38:26+5:30

दिल्ली में शासन करने वाली आम आदमी पार्टी पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के गृह प्रदेश गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक रणनीति के तहत काम कर रही है। इसके तहत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात दौरा करने जा रहे हैं।

AAP is trying to break into Prime Minister Narendra Modi's fort, Arvind Kejriwal said, 'Gujarat is demanding change, Sisodia will soon take out a march' | आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किले में कर रही है सेंधमारी का प्रयास, अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात कर रहा है बदलाव की मांग, मनीष सिसोदिया जल्द ही निकालेंगे मार्च'

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, मनीष सिसोदिया करेंगे गुजरात का दौराअरविंद केजरीवाल पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को उनके किले में घेरने की कर रहे हैं तैयारीकेजरीवाल ने कहा कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है और यह परिवर्तन जल्द होना चाहिए

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालगुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए व्यापक तैयारी कर रहे हैं। यही कारण है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के गृह प्रदेश गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी व्यापक रणनीति के तहत काम कर रही है।

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की मौजूद भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है और इसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जल्द ही जनता के बीच उनकी बातों को समझने के लिए मार्च निकालेंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट करके कहा, “गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है। जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में मार्च निकालेंगे। बस अब परिवर्तन होना चाहिए।”

हालांकि केजरीवाल की घोषणा में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि मनीष सिसोदिया कब के गुरजार का भ्रमण करने वाले हैं, लेकिन दिल्ली के सीएम की इस घोषणा के बाद से प्रदेश की भाजपा सरकार में खासी गहमागहमी की आशंका जताई जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कांग्रेस सरकार के खिलाफ “बदलाव” का नारा देकर उतरे थे और शीला दीक्षित को दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया था। इसी तरह आप ने अन्य राज्यों में भी दांव आजमाया था लेकिन उसे पंजाब छोड़कर किसी अन्य राज्य में सफलता नहीं मिली है। गुजरात के चुनाव में दिल्ली के “शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के मॉडल को मुद्दा बनाते हुए अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के किले सेंधमारी का प्रयास कर रहे हैं।

आप का कहना है कि वो दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी बदलाव करेंगे और लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों का समाधान करेंगे। आप की इस पूरी चुनावी कवायद में एक बात और दिलचस्प है कि वो खुद को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के साथ एक साथ मुकाबला करती हुई नजर आ रही है। 

इसके लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि राज्य में सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हर युवा को नौकरी, बेरोजगारों को 3,000 रुपये का मासिक बेरोजगारी भत्ता देंगे।

Web Title: AAP is trying to break into Prime Minister Narendra Modi's fort, Arvind Kejriwal said, 'Gujarat is demanding change, Sisodia will soon take out a march'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे