आप ने प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया, गुजरात सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान दिया: रूपाणी
By भाषा | Updated: July 9, 2021 22:14 IST2021-07-09T22:14:19+5:302021-07-09T22:14:19+5:30

आप ने प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया, गुजरात सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान दिया: रूपाणी
अहमदाबाद, नौ जुलाई कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के लिए एक कल्याणकारी योजना के बारे में गुजरात के प्रमुख समाचार पत्रों में पूरे पृष्ठ के विज्ञापनों के लिए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) योजना को लागू करने की तुलना में प्रचार में अधिक रुचि रखती है।
मुख्यमंत्री ने गुजरात में कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए ऊपरी आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने की भी घोषणा की। गुजरात सरकार की हाल ही में शुरू की गई ‘‘बाल सेवा योजना’’ का जिक्र करते हुए, रूपाणी ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 4,000 रुपये देती है, जो आप प्रशासन (दिल्ली में प्रभावित परिवारों को) की पेशकश की तुलना में बहुत अधिक है।
रूपाणी से जब पत्रकारों ने प्रतिद्वंद्वी पार्टी द्वारा शुरू किये गये विज्ञापन अभियान के बारे में पूछा तो उन्होंने गांधीनगर में कहा, ‘‘इन विज्ञापनों से पता चलता है कि वे (दिल्ली में आप सरकार) योजनाओं को लागू करने की तुलना में प्रचार में अधिक रुचि रखते हैं। आप के विपरीत, हम केवल योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके द्वारा दिए गए 2,500 रुपये के मुकाबले, हम मुआवजे के रूप में 4,000 रुपये देते हैं।’’
आप ने गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने संबंधी योजना की घोषणा की है।
रूपाणी ने कहा, ‘‘हमारी योजना के तहत, अनाथ बच्चे 21 साल की उम्र तक 4,000 रुपये की मासिक सहायता और 24 साल की उम्र तक उच्च शिक्षा जारी रखने पर 6,000 रुपये की मासिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रभावित बच्चों के बैंक खातों में पैसा पहले ही जमा करा चुके हैं। इससे पता चलता है कि हम प्रचार के बजाय योजना के क्रियान्वयन में अधिक रुचि रखते हैं।’’
रूपाणी ने घोषणा की कि बच्चों को 21 साल की उम्र तक 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर वे 21 साल की उम्र के बाद उच्च अध्ययन का विकल्प चुनते हैं, तो राज्य सरकार उन्हें 24 साल की उम्र तक 6,000 रुपये प्रति माह देगी।
गुजरात के प्रमुख गुजराती और अंग्रेजी अखबारों में पूरे पृष्ठ के विज्ञापन आम जनता को दिल्ली के लोगों के लिए आप सरकार की नई योजना, ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’’के बारे में सूचित करने के लिए थे।
विज्ञापन के अनुसार, आप सरकार दिल्ली के उन परिवारों को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देगी, जिनके कमाने वाले सदस्य की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के कारण किसी भी सदस्य की मृत्यु पर परिवारों को 50,000 रुपये का एकमुश्त मुआवजा भी दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।