'अभद्र भाषा' का पंपलेट दिखा रो पड़ीं आप प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर ने कहा- साबित करो, उम्मीदवारी छोड़ दूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2019 04:58 PM2019-05-09T16:58:40+5:302019-05-09T17:11:19+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: पूर्वी दिल्ली सीट से आप प्रत्याशी आतिशी और बीजेपी से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर मैदान में हैं। आतिशी ने एक अभद्र भाषा वाली पंपलेट का हवाला देकर उन्होंने गौतम गंभीर पर 'गंभीर' आरोप लगाया है।

AAP candidate Atishi breaks down alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets | 'अभद्र भाषा' का पंपलेट दिखा रो पड़ीं आप प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर ने कहा- साबित करो, उम्मीदवारी छोड़ दूंगा

'अभद्र भाषा' का पंपलेट दिखा रो पड़ीं आप प्रत्याशी आतिशी, गौतम गंभीर ने कहा- साबित करो, उम्मीदवारी छोड़ दूंगा

आम आदमी पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर 'गंभीर' आरोप लगाया है। उन्होंने गंभीर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ पंपलेट बांटने का आरोप लगाया है। इस पर गौतम गंभीर ने भी पटलवार किया है।  

आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी 'अभद्र भाषा' का पंपलेट दिखाकर रोने लगीं। उन्होंने सवाल किया कि अगर वो एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो उनके सांसद बनने के बाद इस संसदीय क्षेत्र की महिलाएं कैसी सुरक्षित रहेंगी?


बता दें कि 'नो योर कंडीडेट' यानी 'अपने उम्मीदवार को जाने' टाइटल नामक पंपलेट आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्द लिखे गए हैं। 

गौतम गंभीर का पलटवार 

इस बयान को लेकर गौतम गंभीर ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मेरी खुली चुनौती है। अगर वो आरोप साबित करते हैं तो मैं उम्मीदवारी वापस ले लूंगा। इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि अगर आरोप नहीं साबित कर पाते हैं तो क्या अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ेंगे? 

इससे पहले सीएम अरविंद केजरीव ने ट्वीट कर गौतम गंभीर पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा- आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इन्हीं ताकतों के खिलाफ लड़ना है।  

Web Title: AAP candidate Atishi breaks down alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets