पंजाब फतेह के बाद, अगले साल बंगाल में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, आलाकमान ने दिए निर्देश

By रुस्तम राणा | Published: March 14, 2022 04:04 PM2022-03-14T16:04:32+5:302022-03-14T16:18:54+5:30

पश्चिम बंगाल के पार्टी के प्रभारी संजय बसु ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी पश्चिम बंगाल में 2023 का पंचायत चुनाव लड़ेगी। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इसकी स्थानीय इकाई ने पहले ही अपना अभियान शुरू कर दिया है।

Aam Aadmi Party will contest the 2023 Panchayat elections in West Bengal | पंजाब फतेह के बाद, अगले साल बंगाल में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, आलाकमान ने दिए निर्देश

पंजाब फतेह के बाद, अगले साल बंगाल में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, आलाकमान ने दिए निर्देश

Highlightsआम आदमी पार्टी ने 13 मार्च को कोलकाता में एक रैली भी कीपार्टी आलाकमान ने यहां पंचायत चुनाव के लड़ने के दिए निर्देश

कोलकाता: पंजाब फतेह के बाद आम आदमी पार्टी विभिन्न राज्यों के आगामी चुनावों में अपनी ताल ठोकते हुए नजर आएगी। सोमवार को आप पार्टी ऐलान किया है कि वह अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव में भी अपनी ताल ठोकेगी।

पश्चिम बंगाल के पार्टी के प्रभारी संजय बसु ने मीडिया को बताया कि आम आदमी पार्टी पश्चिम बंगाल में 2023 का पंचायत चुनाव लड़ेगी। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इसकी स्थानीय इकाई ने पहले ही अपना अभियान शुरू कर दिया है। आप ने 13 मार्च को कोलकाता में एक रैली भी की है।

पार्टी ने हाल ही में पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ा था। जहां पार्टी ने पंजाब में प्रचंड जीत दर्ज की है। राज्य की 117 सीटों में से 92 सीटों में जीत हासिल की है। हालांकि यूपी और उत्तराखंड में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलीं, लेकिन गोवा में वह 2 सीटें जीतने में सफल रही है। 

आम आदमी पार्टी की निगाहें हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव पर भी हैं। इसी के चलते शनिवार को शिमला में आम आदमी पार्टी के द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया था। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल हुए। 

रोड शो के दौरान शिमला में दिल्ली के मंत्री ने कहा, हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आप सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था यहां खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा, पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है। हम आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: Aam Aadmi Party will contest the 2023 Panchayat elections in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे