आप ने की राहुल के भाषण की सराहना, कहा- मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने में कामयाब

By भाषा | Published: July 21, 2018 11:22 PM2018-07-21T23:22:52+5:302018-07-21T23:22:52+5:30

यह पूछे जाने पर कि क्या आप कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ भाजपा विरोधी मोर्चा में शामिल होने को तैयार है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी ऐसे किसी भी मोर्चे का हिस्सा नहीं है। 

Aam Aadmi Party Sanjay Singh says rahul gandhi LC speech wonderful against modi govt | आप ने की राहुल के भाषण की सराहना, कहा- मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने में कामयाब

आप ने की राहुल के भाषण की सराहना, कहा- मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने में कामयाब

पटना , 21 जुलाई: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के भाषण की शनिवार 21 जुलाई को  तारीफ की। पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर मचाए जा रहे हंगामे के लिये भाजपा की आलोचना की। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा , ‘‘ यद्यपि ज्यादातर मुद्दों पर राहुल गांधी से हमारे मतभेद हैं , लेकिन हम मानते हैं कि उनका भाषण शानदार था और मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करके उन्होंने अच्छा काम किया। ’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या आप कांग्रेस जैसी पार्टियों के साथ भाजपा विरोधी मोर्चा में शामिल होने को तैयार है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी ऐसे किसी भी मोर्चे का हिस्सा नहीं है। 

हालांकि , आप की राजनैतिक मामलों की समिति के सदस्य सिंह ने कहा कि यह समय की मांग है कि भाजपा की विरोधी सभी पार्टियां एकजुट जाएं। 

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री को उनके (राहुल के) गले लगाने पर भाजपा की ओर से मचाए जा रहे हंगामे को हम समझ नहीं पा रहे हैं। ’’ 

बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें, बीजपी सांसदों ने भेजा विशेषाधिकार हनन का नोटिस

सिंह ने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री जब तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से गले मिलते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है। गांधी के साथ उन्हें क्या समस्या है। ’’ 

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा का प्रधानमंत्री ने जो जवाब दिया उसमें ‘ गंभीरता का अभाव ’ था।  सिंह ने कहा , ‘‘ विपक्ष ने सरकार को उसकी विभिन्न विफलताओं के लिये कठघरे में खड़ा करके कल अच्छा काम किया। ’’ 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सदन के पटल पर भले ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया लेकिन वह देश की जनता का विश्वास खो चुकी है और यह आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों में दिखेगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Aam Aadmi Party Sanjay Singh says rahul gandhi LC speech wonderful against modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे