भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है और ये जंग सरकार और प्रशासन के लिए मुश्किल होती जा रही है। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सभी को हिला कर दिया। सुशांत का आज अंतिम संस्कार हो सकता है। वहीं, भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 332424 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है। दूसरी ओर 169797 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 9520 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
15 Jun, 20 10:03 PM
मिजोरम में इस वर्ष 10 जून तक मादक पदार्थों के अधिक सेवन से तीन महिलाओं समेत 28 लोगों की मौत हुई है। राज्य आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के मुताबिक 1984 से अब तक मादक पदार्थों के अत्याधिक सेवन से 190 महिलाओं समेत कुल 1607 लोगों की मौत हो चुकी है। 1984 में मिजोरम में मादक पदार्थ के सेवन से पहली मौत दर्ज की गई थी। विभाग द्वारा पीटीआई-भाषा को दी गई जानकारी के अनुसार 2019 में हेरोइन और अन्य मादक पदार्थों के सेवन के कारण 13 महिलाओं सहित 55 लोगों की मौत हुई थी।
15 Jun, 20 10:03 PM
ओडिशा के संबलपुर जिले के एक वन में जंगली भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रेराखोल उपमंडल के बादबहल जंगल क्षेत्र के तहत ताल गांव के पास हुई जब पांच लोग रविवार को शहद एकत्र करने जंगल में गए थे। हालांकि, एक भालू भी मौके पर पहुंच गया। इन पांचों को देखकर भालू ने उन पर हमला कर दिया और गांव वालों ने जान बचाने के लिए भालू के साथ संघर्ष किया। वन अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया जबकि दो अन्य पेड़ पर चढ़ गए और भालू के हमले से बच गए।
15 Jun, 20 10:02 PM
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा थानाक्षेत्र के एक गांव में महिला और उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गयी है । एक अन्य बेटी पर भी हमला हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है । पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि सुबेहा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला का पति कुवैत में नौकरी करता है । महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ गांव में ही रहती थी । उसके दो बेटे अमेठी के शुकुलबाजार स्थित ननिहाल में हैं । चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार की सुबह पड़ोसी छत के ऊपर टूथब्रश कर रहा था । इसी दौरान उसकी नजर पड़ोस के हाते में पड़ी तो वह चौंक गया, जहां लगभग दो वर्ष की बच्ची का लहुलुहान शव पड़ा था ।
15 Jun, 20 09:52 PM
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 514 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 24,104 हो गई है। वहीं कोविड-19 से 28 और लोगों की मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल 1,506 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उपचार के बाद गत 24 घंटों में संक्रमण मुक्त वाले 339 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में 16,672 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में 5,926 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 71 लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में अबतक 2,92,909 नमूनों की जांच की गई है।
15 Jun, 20 09:51 PM
बृह्नमुंबई महानगरपालिका के शिवसेना पार्षद के बेटे ने चेम्बूर इलाके के सुमन नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को अभिषेक शेट्ये फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया, ‘‘ अभिषेक के पिता वार्ड संख्या-155 से शिवसेना के पार्षद हैं। उसके भाई ने सबसे पहले अभिषेक को बेडरूम में पंखे लटका देखा। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’ चूनाभट्टी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक पागरे ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर अभिषेक ने यह कदम क्यों उठाया।
15 Jun, 20 09:50 PM
छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर बंसिया थाना क्षेत्रांतर्गत नेहरा घाट में सोमवार को चार बच्चों के डूबने की आशंका है। लवकुश नगर इलाके के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) पुराण लाल प्रजापति ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब ये बच्चे सोमवार दोपहर को इस घाट पर नहा रहे थे। उन्होंने कहा कि नहाते समय एक बालक डूबने लगा और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में ये चारों नदी में डूबने लगे। प्रजापति ने कहा कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी पांचवे बच्चे प्रेम सिंह (सात) ने दौड़ कर गांव वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचाव दल द्वारा बच्चों की तलाश का काम जारी है। प्रजापति ने बताया कि इन बालकों के नाम बुन्दा आदिवासी (15), दुर्जन (15), चिल्लू (12) और बाले (15) हैं। उन्होंने कहा कि दुर्जन और चिल्लू सगे भाई हैं। ये राजू सिंह आदिवासी के पुत्र हैं। प्रजापति ने बताया कि आदिवासी समाज के ये लोग यहां जड़ी बूटियां खोजने और उनको बेचने का काम करते हैं। ये यहां हर्रई गाँव में रह रहे हैं और कुछ दिनों पहले हर्रई गाँव आये थे।
15 Jun, 20 09:01 PM
भारत में 21 जून को सूर्यग्रहण दिखेगा और देश के कुछ हिस्सों में यह वलयाकार नजर आएगा। खगोल प्रेमियों को इस दौरान ‘अग्नि-वलय’ देखने का अवसर मिलेगा। हालांकि, देश के अधिकतर हिस्सों में सूर्यग्रहण आंशिक होगा। एमपी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देवी प्रसाद दुरई ने बताया कि राजस्थान के घड़साना के पास सुबह लगभग 10 बजकर 12 मिनट पर सूर्यग्रहण की वलयाकार गति शुरू होगी और पूर्वाह्न लगभग 11 बजकर 49 मिनट पर वलयाकार चरण शुरू होगा तथा पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर यह चरण समाप्त होगा। राजस्थान के सूरतगढ़ और अनूपगढ़, हरियाणा के सिरसा, रतिया, और कुरुक्षेत्र तथा उत्तराखंड के देहरादून, चंबा, चमोली और जोशीमठ जैसे क्षेत्रों से ‘अग्नि-वलय’ एक मिनट तक दिखेगा। दुरई ने एक बयान में कहा कि हालांकि इस बार का ‘अग्नि-वलय’ उस तरह का नहीं होगा जैसा यह पिछले साल 26 दिसंबर को दिखा था। इस बार यह थोड़ा हल्का होगा। बयान में कहा गया है कि वलयाकार सूर्यग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं। लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा।
15 Jun, 20 08:57 PM
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। तापमान अगले तीन से चार दिन तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की संभावना है। सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। पालम और पूसा में अधितकम तापमान क्रमश: 43.2 डिग्री और 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 35 से 73 फीसदी के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि अगले तीन से चार दिन तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रह सकता है, उसके बाद हल्की बारिश होने पर गर्मी से राहत मिल सकती है।
15 Jun, 20 08:38 PM
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के उप सचिव में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वह मंत्रालय के, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया भवन में स्थित कार्यालय में काम करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि पीटीआई बिल्डिंग के दूसरे तल पर स्थित उसके कार्यालय को 16 जून तक साफ-सफाई और संक्रमण मुक्त करने के लिए बंद कर दिया गया है। पीटीआई भवन स्थित एमएसडीई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मंगलवार को घर से काम करने की सलाह दी गई है। मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘पीटीआई भवन के दूसरे तल पर बैठने वाले, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के उप सचिव बी. के. राय 15 जून 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी अंतिम बार 11 जून 2020 को कार्यालय आए थे।’’ इसने कहा कि एमएसडीई के कार्यालय, कमरों, गलियारों और कॉमन एरिया में साफ-सफाई और संक्रमण मुक्त करने का काम किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि राय के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सलाह दी जाती है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से चार जून 202 को जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक आवश्यक कदम उठाएं।
15 Jun, 20 08:38 PM
महाराष्ट्र के जालना जिले में कथित रूप से आर्थिक तंगी की वजह से सोमवार को एक किसान दंपति ने आत्महत्या कर ली। मउपुरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सुरेश (26) और अनिता खांडेभराद (24) का शव उनके घर में छत से लटका हुआ मिला। उन्होंने कहा, ‘‘ परिवार के मुताबिक दोनों की दो साल पहले शादी हुई थी और वे आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। मामले की आगे की जांच की जा रही है।’’
15 Jun, 20 08:22 PM
उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। थराली के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के एस नेगी ने कहा कि नारायणबगड़-परखल सड़क चौड़ीकरण के दौरान भूस्खलन हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ा करने की प्रक्रिया के दौरान मार्ग पर यातायात जाम लगा हुआ था और दोनों व्यक्ति जाम हटने का इंतजार कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। नेगी ने कहा कि मृतक का नाम मुकेश था जो चोपटा का रहने वाला था और घायल हुए व्यक्ति की पहचान डूंगरी के रहने वाले 45 वर्षीय नरेश के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि उस ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है जिसकी देखरेख में सड़क पर कार्य चल रहा था।
15 Jun, 20 08:04 PM
पीडीपी की एक पार्षद सोमवार को यहां भाजपा में शामिल हो गयीं और उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ ही नयी ऊर्जा से लोगों की सेवा के लिए काम करने का संकल्प लिया। अधिवक्ता जसमीत कौर का जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी तथा महासचिव (संगठन) अशोक कौल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। जसमीत कौर पीडीपी महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष भी थीं। रैना ने पुरानी पार्टी छोड़ने के फैसले के लिए पूर्व पीडीपी नेता की सराहना की और आरोप लगाया कि उस पार्टी ने लोगों के "भरोसे को तोड़ा’’ है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ऐसी पार्टियां कभी भी आम जनता की सेवा करने का इरादा नहीं रखतीं, बल्कि वे सत्ता की राजनीति करती हैं और वे केवल एक परिवार के हितों की रक्षा करती हैं। उन्होने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियों ने हर मौके पर जनता का शोषण किया है और अब उन्हें उनका वास्तविक स्थान दिखाने की बारी लोगों की है।
15 Jun, 20 07:44 PM
जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,223 पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 182 नए मामलों में 79 मामले कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों से हैं। अधिकारियों के अनुसार, 28 मामले जम्मू में आए हैं, वहीं 75 मामले घाटी के निवासियों के हैं। नए मामलों में 28 लोग वह हैं जो हाल ही में राज्य में लौटे थे। सर्वाधिक मामले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आए हैं जिनकी संख्या 19 है। इसके बाद 16 मामले श्रीनगर से आए हैं। उन्होंने कहा कि अनंतनाग, डोडा, राजौरी और पुछं में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक केंद्रशासित प्रदेश में आए कुल 5,223 मामलों में 4,032 कश्मीर में और 1,191 जम्मू क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 से अब तक 62 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
15 Jun, 20 06:58 PM
एदयुर ग्राम पंचायत कायार्लय के एक तकनीकी सहायक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कम से कम 37 लोगों को पृथक-वास में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पंचायत कार्यालय तीन दिन के लिए बंद रहेगा और इस दौरान इसे संक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। तकनीकी सहायक में संक्रमण के स्त्रोत का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को पृथक-वास में जाने को कहा गया है, उनमें पंचायत कार्यालय के 10 सदस्य, कुछ वार्ड सदस्य, कुदुम्बश्री कार्यकर्ता और कृषि विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। इससे पहले, शनिवार को पास ही स्थित इडप्पल के पंचायत कार्यालय के एक अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद इसे संक्रमणमुक्त करने का अभियान चलाया गया था।
15 Jun, 20 06:57 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में गिरावट का कारण बनी गलती को सुधारने की मांग की है। एएमयू के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को शनिवार को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि वह नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के डेटा में हुई गलती को ठीक कराएं। कुलपति ने केंद्रीय मंत्री का ध्यान पीएचडी आउटकम के मामले में हुई गंभीर अनियमितता की तरफ दिलाते हुए कहा कि इसी वजह से एनआईआरएफ की रैंकिंग में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 31वें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल वह 18वीं पायदान पर था। कुलपति ने पत्र में कहा कि एएमयू में 2911 पूर्णकालिक शोध छात्र हैं जबकि एनआईआरएफ के डेटा में इनकी संख्या मात्र 33 दिखाई गई है। उन्होंने दलील दी कि निर्धारित किए गए 5 मानकों में से चार पर एएमयू ने बेहतर स्कोर किया है।
15 Jun, 20 06:52 PM
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले की पृष्ठभूमि में सोमवार को दावा किया कि राज्य में सरकारी नौकरियों के भर्ती तंत्र में भारी भ्रष्टाचार है और अब युवा बदलाव करके ही दम लेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र में भर्तियों के तंत्र में भारी भ्रष्टाचार है। धांधली, गलत नियमों, सामाजिक न्याय में कटौती व भर्ती माफियाओं के चलते भर्तियां रद्द हो जाती हैं या अदालतों में लटक जाती हैं।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘अब युवाओं ने ठाना है वे चुप नहीं बैठेंगे। वे भर्ती व्यवस्था में बदलाव करके दम लेंगे।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंद्ध शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। अनामिका शुक्ला नामक महिला के नाम पर एक महिला के प्रदेश के कई जिलों में नौकरी करने का मामला सामने आया है। इसके अलावा, कई अन्य कथित गड़बड़ियों की बात भी सामने आई है। उप्र सरकार ने मामले की एसटीएफ जांच का फैसला किया है।
15 Jun, 20 06:52 PM
मदर डेयरी की फल एवं सब्जी विपणन शाखा ‘सफल’ ने जोमैटो के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा स्थानों पर उपभोक्ताओं को ताजे फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की जाएगी। मदर डेयरी ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘पहले चरण में सफल ने दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा स्थानों में 11 बूथों से डिलीवरी शुरू की है। इन क्षेत्रों में सफल के बूथ स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे जबकि जोमैटो उपभोक्ताओं के दरवाजे तक फलों और सब्जियों को पहुंचाएगी।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि उपभोक्ता जोमैटो एप्लिकेशन के जरिए उत्पादों का ऑर्डर देकर होम डिलीवरी पा सकते हैं। मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के कारोबार प्रमुख प्रदीप्त साह ने कहा, ‘‘सफल ने जोमैटो के साथ साझेदारी में होम डिलीवरी का विकल्प शुरू किया है। हम अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करने के लिए आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि शुरुआत में दिल्ली में साकेत, वसंत कुंज, द्वारका, जनकपुरी और पंचशील एन्क्लेव तथा नोएडा में सेक्टर 50 और सेक्टर 29 को कवर किया जाएगा। सफल के पास इस समय दिल्ली-एनसीआर में 300 से अधिक बूथ हैं, जो प्रतिदिन औसतन 270 टन फलों एवं सब्जियों की बिक्री करते हैं।
15 Jun, 20 05:58 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सोमवार को 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, जिससे जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,812 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि 56 नए रोगियों में से 21 महिलाएं हैं। जिले में सोमवार को संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई, जहां अब तक मृतकों की संख्या 150 है। अधिकारी ने बताया कि अब तक, 1,502 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 1,160 मरीजों का इलाज चल रहा है।
15 Jun, 20 05:46 PM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और आसपास के इलाकों में 19 जून से 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा, और उस दौरान अभी मिल रही रियायतों में कटौती की जाएगी। यहां कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक विशेषज्ञ पैनल के साथ बैठक के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि लॉकडाउन चेन्नई और ग्रेटर चेन्नई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कई क्षेत्रों में लागू होंगे। ये क्षेत्र तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिन की अवधि के दौरान, केवल आवश्यक सेवाओं को कुछ तय प्रतिबंधों के साथ अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लॉकडाउन 19 से 30 जून तक लागू रहेगा और दोनों रविवार (21 और 28 जून) को पूर्ण बंद लागू किया जाएगा, जिनमें कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।
15 Jun, 20 05:44 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने अस्पताल के सम्मलेन कक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें अस्तताल में उपचाररत मरीजों, वहां हुई मरीजों की मौत और दिल्ली के बाहर के भर्ती मरीजों समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाह ने अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की मौत, उनके ठीक होने की दर और अन्य विषयों पर जानकारी ली।
15 Jun, 20 05:43 PM
नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ऊपर उपरालसी गांव में सोमवार सुबह पानी के नाली के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुयी जिससे इसमें तीन महिलाओं सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के गांव ऊपरालसी में रहने वाले चमन जाटव तथा लक्ष्मी चंद शर्मा के बीच पानी के नाले को लेकर हुए विवाद में आज सुबह दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सिंह ने बताया कि आरोप है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और इस घटना में तीन महिलाओं सहित दर्जनभर लोग घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
15 Jun, 20 05:42 PM
गुजरात के पंचमहल जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक के पास से कथित रूप से 12,300 रुपये के जाली नोट मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को बताया कि रामकिशन पटेल (40) को पुख्ता सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसकी कार से 65 जाली नोट जब्त किए गए। उन्होंने बताया, ‘‘50 नोट 200 रुपये के हैं, 13 नोट 100 रुपये के जबकि दो नोट 500 रुपये के हैं। पटेल महिसागर जिले की लुनावाडा तालुका का रहने वाला है। उसे आगे की जांच के लिए पंचमहल पुलिस के विशेष अभियान समूह के हवाले कर दिया गया है। " विशेष अभियान समूह (एसओजी) के निरीक्षक केपी जडेजा ने बताया, " शुरुआती जांच में सामने आया है कि पटेल पंचमहल के शेहरा तालुका के कवेली गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्यापक है। उसने यह नोट लुनावाडा के मुकेश नाम के शख्स से लिए थे। उसका इरादा इन नोटों को चलाने का था।"
15 Jun, 20 05:01 PM
कांग्रेस के पूर्व विधायक पंडित जय नारायण शर्मा का रविवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 86 साल के थे । शर्मा के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है । कांग्रेस के स्थानीय प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि आधी रात के बाद करीब दो बजे पूर्व शहर विधायक पंडित जय नारायण शर्मा को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया । इस बीच परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शर्मा के बेटे मनुज शर्मा को पत्र भेजकर शोक संवेदना व्यक्त की है । इसके अलावा कांग्रेस एवं भाजपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी शर्मा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों व शुभचिंतकों की मौजूदगी में कांग्रेस नेता का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। शर्मा के परिवार में दो बेटी व एक बेटा व पत्नी हैं ।
15 Jun, 20 04:59 PM
महाराष्ट्र के पालघर जिले में शादी के तीन दिन बाद 22 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जौहर तहसीलदार संतोष शिंदे ने बताया कि वह व्यक्ति प्रयोगशाला सहायक था। उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, “उसकी जांच शादी के पहले हुई थी लेकिन जांच रिपोर्ट शादी के बाद आयी। दुल्हन के साथ शादी-समारोह में शामिल होने वाले 63 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया।” पालघर में अब तक कोविड-19 के कुल 1,911 मामले सामने आए हैं जिनमें से 61 लोगों की जान जा चुकी है।
15 Jun, 20 04:44 PM
भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ डिजिटल माध्यम से 22 जून को आयोजित होने वाले रूस-चीन-भारत त्रिपक्षीय सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। राजनयिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रूस की पहल पर आहूत इस बैठक में कोविड-19 महामारी से संयुक्त रूप से निपटने के उपायों और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि बैठक में भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रही तनातनी पर चर्चा होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि त्रिपक्षीय बैठकों में सामान्य रूप से द्विपक्षीय मुद्दे नहीं उठाए जाते। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक वरिष्ठ राजनयिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, “तीनों देशों के लिए यह अच्छा अवसर है ताकि क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जा सके जिससे क्षेत्रीय स्थायित्व में योगदान देने के लिए हम अपने विचारों में एकरूपता ला सकें।”
15 Jun, 20 04:43 PM
कोरोना वायरस के कारण करीब तीन महीने के लॉकडाउन के बाद यूरोप की सभी सीमाएं सोमवार को खोल दी गईं लेकिन पर्यटन जगत को पटरी पर लौटने में अभी समय लगेगा क्योंकि अमेरिका, एशिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के यहां आने पर अब भी रोक लगी है। इटली के सीमाएं खोलने के करीब दो सप्ताह बाद जर्मनी, फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों ने भी अपनी सीमाएं खोल दीं। यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ ही शेनेगन पासपोर्ट मुक्त यात्रा क्षेत्र अगले माह की शुरुआत तक अभी यूरोपीय महाद्वीप से बाहर के पर्यटकों के लिए शायद ही खुले। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युल मैक्रों ने सोमवार को देश की सीमाओं के साथ पेरिस में रेस्तरां खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि एक बार फिर आजादी का स्वाद चखा जाए। उन्होंने साथ ही कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि वायरस चला गया है और हमें कोई सतर्कता बरतने की जरूरत नहीं है। अमेरिका के जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार यूरोप में वायरस से अभी तक 1,82,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। विश्व में संक्रमित 79 लाख लोगों में से 20 लाख यूरोप में हैं।
15 Jun, 20 04:43 PM
सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए । भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की । शाह ने चारों दलों से अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में मदद करने की अपील करने को कहा । शाह ने कहा कि इन कदमों से जनता का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में जल्द सुधार होगा । बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भुला देने चाहिए और दिल्ली के लोगों के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए । केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमें नए उपाय अपनाकर दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी है । ’’
15 Jun, 20 04:34 PM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में नस्लवाद और असमानता के सभी प्रकारों से निपटने के लिए नये आयोग के गठन की सोमवार को घोषणा की। दुनिया भर में नस्लवाद के खिलाफ हो रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शनों की प्रतिक्रिया स्वरूप यह घोषणा की गई। जॉनसन ने कहा कि अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में 46 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ब्रिटेन में पिछले कुछ हफ्तों में प्रदर्शनों में शामिल हुए हजारों लोगों को नजरअंदाज करना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखा, “इस देश की फिक्र करने वाला कोई भी व्यक्ति उन हजारों लोगों को नजरअंदाज नहीं कर सकता जो ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए शामिल हुए।” उन्होंने कहा, “यह कहने का कोई फायदा नहीं है कि नस्लवाद से निपटने में हमने बहुत प्रगति की है। हमें बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम करेंगे। अब समय है कि आयोग असमानता के सभी पहलुओं - रोजगार में, स्वास्थ्य में, अकादमिक क्षेत्र में और जीवन के सभी क्षेत्रों को देखे।”
15 Jun, 20 04:33 PM
सूरत हवाई अड्डे की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सशस्त्र जवान करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में गुजरात के इस हवाई अड्डे पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए करीब 360 कर्मियों की तैनाती की मंजूरी दी है। सूरत देश में हीरा कारोबार का सबसे बड़ा केंद्र है और अधिकारियों के मुताबिक यहां प्रति महीने सवा लाख से अधिक यात्री आते-जाते हैं। सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक और हवाई अड्डा सुरक्षा शाखा के प्रमुख एम. ए. गणपति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें मंजूरी मिल गई है। तैनाती का काम चल रहा है।’’ गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सूरत हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के करीब 360 कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दे दी।
15 Jun, 20 04:12 PM
महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सोमवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार का कुप्रबंधन राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। शेलार ने यहां एक ऐप के जरिए संवाददताओं से बातचीत में कहा कि अगर महाराष्ट्र विकास अघाडी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए केरल सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लागू किया होता तो यहां स्थिति अलग और कहीं बेहतर होती । उन्होंने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और उन दावों को खारिज किया कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र सरकार को कोष नहीं दे रही है। शेलार ने दावा किया कि केन्द्र ने महाराष्ट्र को 28,104 करोड़ रुपए दिए हैं लेकिन किसी को नहीं पता कि यह धन कहां गया। उन्होंने ठाणे जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्री एकनाथ शिंदे को हटाएंगे जैसे कि मुंबई में निगम आयुक्त प्रवीन देसाई को हटाया गया था।
15 Jun, 20 04:12 PM
अमेरिकी वायु सेना का एक युद्धक विमान नॉर्थ सी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक पायलट सवार था। वायु सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एफ15 सी ईगल आरएएफ लेकनहीथ से अपने नियमित मिशन पर था।
15 Jun, 20 04:07 PM
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया से सोमवार को दुश्मनी को और नहीं बढ़ाने और बातचीत की मेज पर लौटने की अपील की। राष्ट्रपति मून जेई-इन ने यह भी कहा कि दोनों देशों को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी 2018 में शिखर वार्ता के दौरान हुए शांति समझौते से पीछे नहीं हटना चाहिए। बढ़ती दुश्मनी को कम करने के लिए मून जेई-इन की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को संपर्क कार्यालय को तोड़ने और दक्षिण कोरिया के खिलाफ सैन्य कदम उठाने की धमकी दी थी। अगर संपर्क कार्यालय को तोड़ दिया जाता है तो यह सुलह और उत्तर कोरिया के परमाणु मुद्दे का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के मून के प्रयास को तड़का झटका होगा। मून के दफ्तर ने बताया कि राष्ट्रपति ने शीर्ष सलाहकारों की बैठक के दौरान, कहा कि उत्तर कोरिया को संचार के माध्यमों को नहीं तोड़ना चाहिए और तनाव पैदा कर टकराव के पहले वाले दौर पर लौटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उन शांति संकल्पों से पीछे नहीं हटना चाहिए जो 2018 में दो शिखर सम्मेलनों में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और उन्होंने लिए थे। मून एक उदारवादी नेता हैं। वह 2018 में किम जोंन उन से दो बार मिले थे।
15 Jun, 20 04:06 PM
पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलियां चलाने के साथ ही भारी हथियारों से गोलाबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा कि सुंदरबनी सेक्टर में दोपहर बाद करीब ढाई बजे सीमा पार से छोटे हथियारों और मोर्टार के साथ गोलाबारी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि भारतीय सुरक्षा बल इसका माकूल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी। जम्मू कश्मीर में इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से किये जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन के मामले बढ़े हैं और 10 जून तक उसकी तरफ से 2,027 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा चुका है। बीते दो हफ्तों में राजौरी और पुंछ सेक्टरों में पाकिस्तानी गोलाबारी में तीन सैन्य कर्मी शहीद हो चुके हैं।
15 Jun, 20 04:06 PM
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के दिल्ली से बिहार जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सिरबना थाना शिकारगंज जिला पूर्वी चंपारन, बिहार निवासी अभिमन्यु गुप्ता का परिवार वर्तमान में दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके (नई बस्ती) में रहता है। सोमवार को अभिमन्यु अपनी मां सरस्वती, बहन प्रभावती, पत्नी मंजू देवी, भाई विकास उर्फ गोलू व चार वर्षीय भतीजी दीपिका के साथ कार से अपने घर जा रहे थे। सुबह तकरीबन सवा चार बजे थाना नौहझील क्षेत्र में किमी संख्या 70 के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चार वर्षीय मासूम बच्ची दीपिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभिमन्यु, उनकी पत्नी मंजू, मां सरस्वती, बहन प्रभावती व भाई विकास बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी घायलों को नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि कार के चालक सनी रंजन दुबे को झपकी आ जाने से यह हादसा हुआ है। चालक को भी मामूली चोटें आईं हैं।
15 Jun, 20 04:02 PM
सिंगापुर में सोमवार को विदेशी कामगारों में कोविड-19 के 214 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 40,818 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ताजा सामने आए मरीजों में से तीन सामुदायिक मामले हैं और बाकी 211 मरीज डॉरमेट्री में रह रहे विदेशी कामगार हैं। मंत्रालय ने कहा कि ताजा सामने आए मामलों में से कोई भी सिंगापुर का नागरिक या स्थायी निवासी नहीं है। देश में कोविड-19 के अब तक कुल 40,818 मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को सिंगापुर में 10 मई के बाद बाहर से आए संक्रमण के पहले मामले का पता चला। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वह बांग्लादेशी नागरिक है जो किसी अन्य रोग का इलाज कराने सिंगापुर आया था। रविवार तक सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 10,989 मरीजों का इलाज चल रहा था। देश में अभी तक कोविड-19 के 29,589 मरीज ठीक हो चुके हैं।
15 Jun, 20 03:44 PM
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं सोमवार को भारी बारिश हुई । मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश आयी। कहीं कहीं हल्की बारिश की भी सूचना है। मौसम विभाग ने बताया कि 16 जून को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद है।
15 Jun, 20 03:13 PM
कोरोना वायरस संकट के चलते प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) 30 जून तक बंद रहेगा। इससे पहले यह तारीख 12 जून थी। सैट ने एक बयान में कहा, ‘‘ सरकार के लॉकडाउन की घोषणा को ध्यान में रखते हुए हम अपने एक जून के आदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें सैट का कामकाज 12 जून तक बंद रखने को कहा गया था जिसे अब बढ़ाकर 30 जून तक बंद कर दिया गया है।’’ इसके अलावा प्राधिकरण में एक जुलाई से काम शुरू होगा। यह काम सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। वहीं तत्काल अनिवार्य मामलों की सुनवाई एक जुलाई से तीन जुलाई के बीच होगी। सैट की रजिस्ट्री एक जुलाई सवेरे 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच खुली रहेगी। सैट ने कहा कि 15-19 जून को होने वाली सुनवाई अब क्रमश: 28, 29, 30 जुलाई और 3, 4 अगस्त को होगी। इसी तरह 22 से 26 जून को होने वाली सुनवाई क्रमश: 5, 6, 10, 11 और 13 अगस्त होगी। इसी तरह 29 से 30 जून, एक और तीन जुलाई को होने वाली सुनवाई क्रमश: 17,18,19,20 और 24 अगस्त को होगी।
15 Jun, 20 03:12 PM
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। मोदी मंगलवार दोपहर को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे। इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं। प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दो दिनों की डिजिटल बैठक होने जा रही है। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख हो गई है जबकि 325 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9520 हो गई है।
15 Jun, 20 02:51 PM
मुंबई के डोंगरी में सोमवार को एक कुख्यात बदमाश को एक विदेशी पिस्तौल और दो गोलियों के साथ पकड़ा गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि जुबेर सिद्दिकी उर्फ जुबेर नेपाली (36) को नाइक रोड से पकड़ा गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके नाम कई अपराध दर्ज थे। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून के तहत मामले दर्ज हैं।’’
15 Jun, 20 02:33 PM
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 146 मामले सामने आए जिसमें नौ कर्मी ऐसे हैं जो आपदा प्रतिक्रिया दल में शामिल थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,055 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताजा सामने आए 146 मामलों में से 128 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के हैं जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वालों को रखा गया है। उन्होंने कहा कि 18 मामले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के हैं। अधिकारी ने कहा, “ताजा सामने आए मामलों में से अग्निशमन विभाग के नौ कर्मी ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल से लौटे हैं जहां उन्हें अम्फान चक्रवात के बाद राहत कार्य के लिए तैनात किया गया था।” इसके साथ ही आपदा राहत कार्य से जुड़े कर्मियों में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। ओडिशा में 1,333 लोग अब भी संक्रमित हैं और 2,708 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ओडिशा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के तीन अन्य मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत का कारण संक्रमण नहीं था।
15 Jun, 20 01:41 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर माधव पटनाकर का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। चिकित्सकीय केन्द्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने भी 76 वर्षीय पटनाकर के निधन की पुष्टि की। वह काफी समय से बीमार थे। पटनाकर की बेटी रश्मी ठाकरे मुख्यमंत्री की पत्नी और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की सम्पादक हैं।
15 Jun, 20 01:41 PM
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर में तैनात उप निरीक्षक सच्चिदानंद पाठक की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के अनुसार रविवार शाम पांच बजे ड्यूटी के दौरान सच्चिदानंद पाठक के सीने में दर्द हुआ, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। सुलतानपुर जिला अस्पताल में ईसीजी कराए जाने पर यह जानकारी मिली कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। पाठक की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया । केजीएमयू में रात्रि 9.45 बजे डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पाठक बलिया जिले के रहने वाले थे । शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद उनका शव उनके पैतृक निवास पर भेजा जाएगा।
15 Jun, 20 01:18 PM
सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से शनिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अब बेहतर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने सोमवार को बताया कि टंडन की हालत अब पहले से बेहतर है, उनका गहन उपचार चल रहा है तथा उन्हें आईसीयू में रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन का हाल चाल जाना । टंडन (85) को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहतियातन करायी गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पायी गयी और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं सुचारु इलाज के बाद से बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार हुआ है । भर्ती के दौरान उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगिटिव थी। पूरी तरह ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया जाएगा।
15 Jun, 20 01:14 PM
गड्ढों से भरी सड़क पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कपरवन ने बताया कि हादसा रविवार रात हुआ जब एक मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में वाहन पर सवार दो भाइयों में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि हादसा सड़क पर गड्ढों के कारण हुआ, जिनकी मरम्मत समय रहते नहीं की गई। शिकायत के अनुसार सड़क की मरम्मत ना कराने को लेकर एनएचएआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
15 Jun, 20 01:13 PM
'गुजरात में दोबारा लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं'
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को कहा कि राज्य में पुनः लॉकडाउन लागू करने की उनकी सरकार की कोई योजना नहीं है। लॉकडाउन के बारे में सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसी “बेबुनियाद अफवाहों” पर ध्यान न देने का आग्रह किया। राज्य में एक जून से प्रतिबंधों में ढील दी गई है जिसके बाद निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों पर उद्योग, कार्यालय, दुकानें, बस और ऑटो रिक्शा चलाने की अनुमति दी गई है।
15 Jun, 20 01:11 PM
भारत नेपाल में रोटी-बेटी का रिश्ता
भारत-नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, हमारे बीच रोटी-बेटी का रिश्ता है और दुनिया की कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती: राजनाथ सिंह
15 Jun, 20 01:10 PM
'भारत-नेपाल का रिश्ता अटूट'
मैं भरोसे के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है। इतना गहरा संबंध हमारे साथ नेपाल का है। हम मिल बैठकर इन सब समस्याओं का समाधान करेंगेः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
15 Jun, 20 12:35 PM
ओडिशा में संरक्षित वन क्षेत्र में दो हाथी मृत मिले
ओडिशा के क्योंझर जिले में एक संरक्षित वन क्षेत्र में दो जंगली हाथी मृत मिले हैं और प्राथमिक जांच संकेत देती है कि हाथियों को शिकारियों ने मारा है। एक वन अधिकारी ने बताया कि मादा और नर हाथी के अवशेष वन अधिकारियों को बैतरनी संरक्षित वन क्षेत्र के गुरूबेड़ा के निकट मिले। स्थानीय लोगों से इस संबंध में पहले जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि नर हाथी के दांत गायब हैं। हाथियों की मौत के पीछे की वास्तविक वजह पता लगाने की कोशिश जारी है। मादा हाथी 20 साल की है और ऐसा प्रतीत होता है कि उसका शव एक सप्ताह से ज्यादा समय से वहां पड़ा था। वहीं नर हाथी की उम्र करीब 22 साल है और उसकी मौत करीब तीन दिन पहले हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच इस ओर इशारा करती है कि हाथियों को शिकारियों ने मारा है क्योंकि नर हाथी का दांत लापता है। हालांकि उनकी मौत के पीछे की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।
15 Jun, 20 11:59 AM
उद्धव ठाकरे के ससुर का निधन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ससुर माधव पटनाकर का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। चिकित्सकीय केन्द्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने भी 76 वर्षीय पटनाकर के निधन की पुष्टि की। वह काफी समय से बीमार थे। पटनाकर की बेटी रश्मी ठाकरे मुख्यमंत्री की पत्नी और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की सम्पादक हैं।
15 Jun, 20 11:59 AM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है। वहीं 78 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 12,722 हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की जान चली गई। अन्य राज्य के एक संक्रमित की भी यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 294 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 133 है जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 19 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये। इनमें से जयपुर में 29, झुंझुनू में 18, अलवर में नौ, गंगानगर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच व कोटा तथा भरतपुर में दो-दो नये मामले सामने आए । राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर तथा जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)
15 Jun, 20 11:41 AM
अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक
सूत्रों के अनुसार अमित शाह के साथ ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस ने मांग रखी है कि सभी को कोविड-19 की जांच मुहैया कराई जाए क्योंकि ये सभी का अधिकार है। साथ ही कांग्रेस ने सभी संक्रमितों या फिर कंटेंनमेंट जोन के परिवार को 10 हजार रुपये देने की मांग रखी है।
15 Jun, 20 10:25 AM
घाना के स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 से संक्रमित
घाना के राष्ट्रपति ने देश के स्वास्थ्य मंत्री क्वाकू अगयेमांग-मानू के कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा की है। सरकारी प्रसारक पर रविवार रात राष्ट्रपति नाना अकूफो एड्डो ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में कोविड-19 से निपटने की लड़ाई का नेतृत्व करते हुए स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। अफ्रीका में घाना में कोरोना वायरस के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं, जिसका कारण वहां होने वाली अधिक जांच भी है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार घाना में 11,400 से अधिक मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है।
15 Jun, 20 10:05 AM
भारत में कोरोना से अब तक 9520 लोगों की मौत
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या भी अब 9520 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है जबकि 169798 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट 51.07 प्रतिशत है। पूरी खबर पढ़ें
15 Jun, 20 10:04 AM
जम्मू-कश्मीर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था। साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
15 Jun, 20 08:46 AM
दिल्ली के IRS अधिकारी ने की खुदकुशी
राष्ट्रीय राजधानी में एक 56 वर्षीय इंडियन रेवेन्यू सर्विस ( IRS) ऑफिसर ने खुदकुशी कर ली। ऑफिसर को इस बात का शक था कि वह अपने परिवार में कहीं कोरोना वायरस ना फैला दें। 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने कथित तौर पर "एसिड जैसा पदार्थ" पीकर आत्महत्या की है। वह दिल्ली के आरके पुरम में अतिरिक्त आयकर आयुक्त (सीआईटी) के पद पर तैनात थे। पूरी खबर पढ़ें
15 Jun, 20 08:12 AM
प्रवासी श्रमिकों से नहीं बढ़ा देश में कोरोना संक्रमण
कोविड-19 महामारी के चलते लाखों की तादात में अपने-अपने राज्य लौटे प्रवासी मजदूरों ने संक्रमण को नहीं फैलाया। यह तथ्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से उजागर हुआ है। सरकार में बैठे नीति निर्माताओं तथा विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है था कि यदि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य लौटने दिया जाएगा तो कोविड-19 संक्रमण फैलेगा। उनका अनुमान गलत निकला। पूरी खबर पढ़ें
15 Jun, 20 08:04 AM
लोकल ट्रेनों की शुरुआत
मुंबई में आज से कुछ चुनिंदा लाइनों पर लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। फिलहाल इसमें यात्रा की इजाजत केवल उन स्टाफ को होगी जिन्हें राज्य सरकार चिह्नित करेगी और जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं।