दिल्ली: IRS अधिकारी ने की आत्महत्या, डर था कहीं परिवार वालों को ना कर दें कोरोना संक्रमित 

By पल्लवी कुमारी | Published: June 15, 2020 08:09 AM2020-06-15T08:09:52+5:302020-06-15T09:09:03+5:30

दिल्ली के 56 वर्षीय इंडियन रेवेन्यू सर्विस ( IRS) अफसर शिवराज सिंह ने हफ्ते भर पहले अपनी कोरोना जांच भी करवायी थी। जो निगेटिव आई थी। जिसके बाद भी उनको डर था कि वह अपने परिवार वालों को संक्रमित ना कर दें।

Delhi: IRS officer commits suicide over fear of spreading Covid-19 to family | दिल्ली: IRS अधिकारी ने की आत्महत्या, डर था कहीं परिवार वालों को ना कर दें कोरोना संक्रमित 

दिल्ली पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते पहले अफसर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पुलिस को सूचना किसी अधिकारी ने अफसर को कार में बेहोश देखकर दी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में एक 56 वर्षीय इंडियन रेवेन्यू सर्विस ( IRS) अफसर ने खुदकुशी कर ली। अफसर  को इस बात का शक था कि वह अपने परिवार में कहीं कोरोना वायरस ना फैला दें। 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने कथित तौर पर "एसिड जैसा पदार्थ" पीकर आत्महत्या की है। वह दिल्ली के आरके पुरम में अतिरिक्त आयकर आयुक्त (सीआईटी) के पद पर तैनात थे।  घटना दिल्ली के द्वारका में हुई है। अफसर ने रविवार (14 जून) को  अपनी कार में एसिड जैसा पदार्थ पीकर अपनी जान दी। कार में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें डर था कि कहीं वह अपने परिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित ना कर दें। वह नहीं चाहते थे कि उनका परिवार उनकी वजह से ये सब झेले। 

अफसर  का कोरोना टेस्ट आया था निगेटिव

दिल्ली के एक सीनियर पुलिस अफसर  ने बताया कि एक हफ्ते पहले अफसर  ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उन्हें इसके बावजूद डर लग रहा था कि उनसे उनके परिवार को इन्फेक्शन हो जाएगा।

पुलिस को सूचना किसी अधिकारी ने अफसर  को कार में बेहोश देख कर दी। पुलिस ने बताया है कि अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्होंने एसिड जैसा कोई चीज पीया था। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बारे में परिवार से बात कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को शव दे दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अपने चारों बने मौजूदा स्थिति से बहुत परेशान थे और उन्हें डर था कि उसका परिवार जानलेवा वायरस से संक्रमित हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से इस बारे में बात करेगी।

भारत में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है।

कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में भारत सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है। दुनियाभर से कोविड-19 का डेटा एकत्रित करने वाले जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने संक्रमण से मौत के लिहाज से भारत को नौंवे स्थान पर रखा है और संक्रमण के कुल मामलों को देखते हुए सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रखा है। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित तीसरा राज्य दिल्ली है। राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,07,958 मामले तथा तमिलनाडु में 44,661 मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में, रविवार सुबह तक देश में संक्रमण के कारण 311 लोगों की मौत हुई। हालांकि करीब 50 फीसदी संक्रमित लोग ठीक भी हुए। मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोग संक्रमित हैं, वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

English summary :
Shivraj Singh, a 56-year-old Indian Revenue Service (IRS) officer, also got his corona check done a week ago. Which came negative. Even after this, he feared that he would infect his family members.


Web Title: Delhi: IRS officer commits suicide over fear of spreading Covid-19 to family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे