लाइव न्यूज़ :

Aaj ki Taja Khabar: आने वाले समय में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद अमरनाथ यात्रा 2020 के आयोजन पर फैसला लिया जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2020 21:59 IST

Open in App

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गई और संक्रमण के मामले 20471 पर पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 15859 मरीजों का इलाज चल रहा है, 3,959 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 49 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार में तनातनी भी सुर्खियों में है। दूसरी ओर राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।

22 Apr, 20 09:56 PM

गुजरात : गाड़ी रोकने पर कांग्रेस विधायक ने ट्रैफिक जवान से किया दुर्व्यवहार

गुजरात के एक कांग्रेस विधायक ने, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर बुधवार को मेहसाणा जिले के बहूचराजी शहर में उनकी कार रोकने वाले एक ट्रैफिक जवान से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। संबंधित जवान ट्रैफिक ब्रिगेड (टीआरबी) का है। टीआरबी के जवानों को पुलिस विभाग द्वारा सड़क परिवहन और यातायात नियंत्रण में मदद करने के लिए एक निश्चित वेतन पर नियुक्त जाता है। इस घटना के एक वीडियो में विधायक चंदनजी ठाकोर और कार में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गाड़ी रोकने के बाद एक चौराहे पर जवान से बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जवान विधायक को शांत कराने की कोशिश कर रहा है लेकिन ठाकोर को यातायात पुलिस कांस्टेबल की उपस्थिति में अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है। इस क्लिप में ठाकोर जवान के पीछे खड़े होकर उसे पीटने जैसा इशारा करते नजर आ रहे हैं। ठाकोर पाटन जिले की सिद्धपुर सीट से विधायक हैं। जवान ने कहा कि विधायक बिना किसी विशेष कारण के नाराज हो गए। जवान ने घटना के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह गुस्से में क्यों थे। कार रोकने के बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और धमकी दी।’’

22 Apr, 20 09:55 PM

ममता ने कोलकाता के विभिन्न इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन दौरा किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी कोलकाता के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों से कुछ कठिनाइयों का सामना करते हुए भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। ममता शहर के खिद्दरपोर, पार्क सर्कस और बलियागंज इलाके में गयी जहां उन्होंने वहां रहने वालों को संबोधित किया । उन्होंने अपने कार के अंदर से ही कहा, 'कृपया लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सामाजिक मेल जोल से सख्ती से दूरी बनाये रखें चाहे आपको कुछ कठिनाइयों का सामना ही क्यों न करना पड़े । सर्दी के लक्षणों एवं बुखार की स्थिति को नहीं छिपायें ।' उन्होंने लोगों से कहा कि किसी बीमारी के लिये अगर उन्हें अस्पताल जाना हो तो वह पुलिस की मदद लें । मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित हैं तो डरिये मत । यह ठीक हो जायेगा ।' ममता ने ने इसी तरह का कोविड—19 जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को तोपसिया, राजा बाजार और पार्क सर्कस इलाके में चलाया था ।

22 Apr, 20 09:47 PM

कोरोना : आदित्यनाथ ने नए अध्यादेश के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अध्यादेश लागू करने के निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोरोना योद्धाओं के सम्मान, सुरक्षा और गरिमा के लिए प्रतिबद्ध हैं। केन्द्र सरकार का यह निर्णय उनकी इसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अध्यादेश के लागू होने से कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ अब प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे इस अध्यादेश से स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा।

22 Apr, 20 09:33 PM

अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश पारित कर सकता है सक्षम अधिकारी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि सक्षम अधिकारी के पास यह अधिकार है कि वह जनहित में संतोषजनक कारण दर्ज करने के बाद किसी कर्मचारी की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश पारित कर सके। न्यायमूर्ति वी समद्दर और न्यायमूर्ति वाई.के. श्रीवास्तव की खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (यूपीएसईबी) द्वारा दाखिल विशेष अपील को स्वीकार करते हुए यह व्यवस्था दी। इस विशेष अपील के जरिए बोर्ड ने 17 अप्रैल, 2019 के एकल न्यायाधीश के आदेश को चुनौती दी थी जिसमें 23 दिसंबर, 1994 को याचिकाकर्ता रघुराज सिंह के खिलाफ पारित अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश को रद्द कर दिया गया था। अदालत ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति अपनी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश को इस आधार पर चुनौती नहीं दे सकता कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश पारित करने से पूर्व उसका पक्ष नहीं सुना गया। एकल न्यायाधीश ने इस आधार पर रिट याचिका स्वीकार कर ली थी कि रिकॉर्ड में ऐसी कोई चीज दर्ज नहीं है जिससे इस विचार को समर्थन मिल सके कि याचिकाकर्ता की सेवा जारी रखना जनहित में नहीं है। यूपीएसईबी ने इस खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि 23 दिसंबर, 1994 को जारी अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ की सिफारिश पर और यूपीएसईबी के 22 फरवरी, 1991 के आदेश पर पारित किया गया था।

22 Apr, 20 09:22 PM

पुणे में 92 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

कोरोना वायरस के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच पुणे में 92 वर्षीय एक महिला पूरी तरह ठीक हो गयी है । कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला का ठीक होना इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि सात महीने पहले वह लकवाग्रस्त हो गयी थीं। बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। अप्रैल के पहले हफ्ते में उन्हें लवाले में सिंबायोसिस अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय नटराजन ने कहा, ‘‘92 वर्षीय महिला और साढ़े तीन साल की उनकी परपोती सहित सभी चारों लोगों को जांच में संक्रमण नहीं पाए जाने पर मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।’’ उन्होंने कहा कि इससे समाज में संदेश जाएगा कि अगर 92 साल की महिला ठीक हो सकती हैं तो 60 साल से अधिक उम्र के भी लोग संक्रमण को मात दे सकते हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

22 Apr, 20 09:22 PM

ईरान से लाये गये 225 लोग जोधपुर से लेह पहुंचाये गये

कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित ईरान से यहां लाए गए और राजस्थान के जोधपुर में सेना के कल्याण केंद्र (वेलनेस सेंटर) में पृथक वास में रखे गये 225 भारतीयों को बुधवार को विमान से लेह एयर बेस पहुंचा दिया गया। उन्हें जोधपुर वायुसेना स्टेशन से विमान से ले जाया गया। वे सभी करगिल और लद्दाख क्षेत्रों के हैं और उन्होंने अगले सप्ताह से शुरू हो रहे रमजान के महीने में अपने घर वापस जाने की मांग की थी। मंगलवार को भी 180 लोगों को पृथक वास की अवधि पूरा करने के बाद जैसलमेर से विमान से जम्मू कश्मीर पहुंचाया गया था। सेना के सूत्रों के अनुसार, उन्हें रमजान के मद्देनजर घर भेजा जा रहा है। सूत्रों ने कहा, ‘‘ जोधपुर और जैसलमेर में सेना के कल्याण केंद्र में पृथकवास की अवधि बिताने के बाद उन्हें घर भेजने का निर्णय लिया गया।’’

22 Apr, 20 08:55 PM

लॉकडाउन में दोस्त के घर खाना खाने जाने पर मंत्री पर लगा जुर्माना

कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लागू बंद का उल्लंघन करते हुए अपनी दोस्त के घर खाना खाने और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में एक मंत्री को 53 डालर का जुर्माना भरना पड़ा। संचार एवं डिजिटल तकनीक मंत्री स्टेला नदाबेनी अब्राहम्स को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान घर पर ही रहने के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में इस महीने की शुरुआत में विशेष छुट्टी पर भेज दिया गया था। मंत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह एक पूर्व उप मंत्री के साथ बंद के दूसरे सप्ताह में खाना खाते हुए दिखी हैं। यहां बंद 27 मार्च से लागू है और अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगा। राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण ने कहा कि मंत्री ने अपराध स्वीकार करते हुए 53 डालर का जुर्माना भरा है क्योंकि वह बंद का पालन करते हुए अपने घर में नहीं रहीं थी। मंत्री को अगले महीने अदालत में भी उपस्थित होने के लिए तलब किया गया है। राष्ट्रपति रामाफोसा ने मंत्री को दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया है जिसके बाद मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर मांफी मागी ली। दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के 3,465 मामले आए हैं।

22 Apr, 20 08:54 PM

गडकरी ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रेलगाड़ियां चलाने संबंधी मांग को खारिज किया

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने संबंधी महाराष्ट्र सरकार की मांग को बुधवार को स्वीकार नहीं किया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विशेष रेलगाड़ियां चलाने की मांग केन्द्र से की थी। केन्द्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैं उनकी (प्रवासी श्रमिकों) भावनाओं और परेशानियों को समझता हूं लेकिन हम बिना किसी सावधानी बरतें उन्हें अपने मूल स्थानों पर जाने नहीं दे सकते है। इन्हें (रेलगाड़ियों को चलाकर) निजामुद्दीन जैसी एक और स्थिति पैदा नहीं की जा सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बल्कि कहूंगा कि राज्य (महाराष्ट्र) को अगले कुछ हफ्तों के लिए इन प्रवासी श्रमिकों का ध्यान रखना चाहिए।

22 Apr, 20 08:53 PM

लॉकडाउन: कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों की घरों के लिए रवानगी शुरू

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों की बुधवार को घरों के लिए रवानगी शुरू हो गई। मध्य प्रदेश की सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए मंगलवार रात को 143 बसें भेजी थीं। एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शाम चार बजे तक कम से कम 90 बसें मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गईं। उन्होंने कहा कि राज्य के चार हजार से अधिक छात्र कोटा में फंसे हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक बस में 30 से कम छात्रों को ही चढ़ने दिया जा रहा है। रवानगी से पहले बसों को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है और हर छात्र की ठीक से जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक गुजरात के करीब 450 छात्र और दीव के करीब सौ छात्र बुधवार रात तक रवाना होंगे। गुजरात सरकार ने कम से कम 15 बसें भेजीं, जो मंगलवार रात को यहां पहुंचीं और दीव प्रशासन ने भी तीन बसें भेजी हैं।

22 Apr, 20 08:52 PM

कोरोना : आगरा में पांच नए मामले सामने आए

आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 313 हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे एक एंबुलेंस चालक में भी इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह चालक सीएमओ कार्यालय में अपने एक साथी के साथ रह रहा था। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार मंगलवार की शाम 13 नए मामले आए थे। सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

22 Apr, 20 08:51 PM

रामदास आठवले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आवास पर तैनात सुरक्षा गार्ड के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आरपीआई (ए) के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले बांद्रा ईस्ट में रहते हैं। पार्टी पदाधिकारी ने बताया, “सुरक्षागार्ड के पांच दिन पहले संक्रमित होने की पुष्टि हुई। वह राज्य संचालित अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है।” गार्ड में कोविड-19 के लक्षण मिलने के बाद उसे जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। पार्टी पदाधिकारी ने बताया, “जब हमने कल उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, तो पता चला की वह स्वस्थ हो रहा है।” महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के कुछ सुरक्षा गार्डों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है और मंगलवार को एहतियातन ठाणे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए।

22 Apr, 20 08:15 PM

ईडी ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में कुर्क की 52 लाख रुपये की संपत्तियां

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक ऋण धोखाधड़ी के हरियाणा के एक मामले में 51.86 लाख रुपये की संपत्तियां कुर्क की है। एजेंसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ईडी ने एक बयान में कहा कि मनी लौंड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ग्रीन वैली प्लाईवुड लिमिटेड नामक कंपनी की गुड़गांव स्थित संपत्तियां तथा बैंक बैलेंस कुर्क करने के प्राथमिक आदेश जारी किये गये। एजेंसी का कहना है कि कंपनी और उसके प्रवर्तक जगमोहन केजरीवाल ने कई अन्य इकाइयों की मदद से बिक्री व खरीद के जाली कागजात पेश कर ऋण सुविधा का इस्तेमाल हासिल किये और इस तरीके से 70.49 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की हेर-फेर की। ईडी ने कहा कि ये इकाइयां ग्रीन वैली प्लाईवुड लिमिटेड को धन की हेरा-फेरी करने में मदद करती थीं। उसने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि बिक्री व खरीद की फर्जी बिल पर्ची का इस्तेमाल किया गया। इस हेराफेरी में कथित रूप से शामिल ग्लोबल इंटीरियर्स लिमिटेड, विकास ग्लोबलोन लिमिटेड, विकास पॉलीमर्स इंडिया, मूनलाइट टेक्नोकेम प्राइवेट लिमिटेड, शुभम केमिकल्स एंड सॉल्वेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, केमिकल कनेक्शन और यूनिप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम की इन सात इकाइयों को दलाली तथा धोखाधड़ी में मदद के लिये 51.86 लाख रुपये मिले।’’

22 Apr, 20 08:14 PM

कोरोना वायरस : तेलंगाना में बिना लक्षण वाले मरीजों को 28 दिन तक पृथक वास में रहना होगा

तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये ऐसे लोगों की जांच नहीं करने के निर्देश दिए हैं जिनमें इसके लक्षण नहीं (एसिम्टोमेटिक) दिखे हैं। साथ ही कहा है कि उन्हें 14 के बजाय 28 दिनों तक पृथक वास में रहना होगा। सरकार ने कहा, ‘‘बिना लक्षण वाले मरीजों की जांच नहीं कराई जायेगी।’’ मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हालांकि उनकी पहचान की जायेगी और उन्हें 28 दिन तक घर में पृथक रहना होगा और स्थानीय क्षेत्र निगरानी दलों द्वारा उनकी प्रतिदिन निगरानी की जायेगी।’’ एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित 711 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में इससे संक्रमित 194 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि इस महामारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

22 Apr, 20 08:12 PM

राहुल ने कोरोना संकट के बीच लोगों की मदद करने के लिए युवा कांग्रेस की तारीफ की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए पार्टी की युवा इकाई की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि नि:स्वार्थ सेवा के लिए वह संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सलाम करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय युवा कांग्रेस संकट के समय में लोगों की मदद के लिए आगे आयी है। परेशानी में घिरे लोगों को उसकी तरफ से खाना, मास्क और दूसरी जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘ मैं युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और नि:स्वार्थ सेवा के लिए सलाम करता हूं।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ओर से तारीफ किए जाने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ‘‘संगठन की तरफ से पूरा काम राहुल गांधी के मार्गदर्शन में हो रहा है। उनकी तारीफ से सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है। संकट की इस घड़ी में हम और बड़े पैमाने पर लोगों की मदद का प्रयास करेंगे।’’

22 Apr, 20 08:07 PM

जम्मू-कश्मीर के सूचना निदेशालय ने इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने वाला बयान लिया वापस

22 Apr, 20 07:59 PM

लॉकडाउन : पांडू पिंडारा तीर्थ पर श्रद्धालु नहीं लगा पाए आस्था की डुबकी

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते श्रद्धालु बुधवार को अमावस्या के अवसर पर यहां पांडू पिंडारा तीर्थ पर आस्था की डुबकी नहीं लगा पाए। लॉकडाउन के कारण तीर्थ के चारों तरफ नाकेबंदी की गई थी और किसी भी श्रद्धालु को तीर्थ स्थल तक नहीं जाने दिया गया। एक माह में यह दूसरा मौका था जब श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थल पर स्नान करने तथा पितृ तर्पण करने पर रोक लगी है। महाभारतकालीन पांडू पिंडारा तीर्थ पर हर अमावस्या को मेले का आयोजन किया जाता रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने यहां पहुंचते हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पांडू पिंडारा तीर्थ पर पिंडदान करने तथा स्नान करने पर रोक लगी हुई है और किसी भी व्यक्ति को तीर्थ स्थल पर पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई।

22 Apr, 20 07:58 PM

दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर 24 घंटे में लॉकडाउन संबंधी 901 कॉल

दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन पर पिछले 24 घंटों में लॉकडाउन में मदद संबंधी 901 कॉल प्राप्त हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लागू होने से अब तक हेल्पलाइन (23469526) पर 27,007 कॉल प्राप्त हुई हैं। मंगलवार को दोपहर दो बजे से लेकर बुधवार को दोपहर दो बजे के बीच कुल 901 कॉल प्राप्त हुईं जिनमें से 43 कॉल दिल्ली के बाहर से आईं। उन्हें संबंधित हेल्पलाइन केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें से 18 कॉल भोजन और पैसों की कमी को लेकर की गईं जिन्हें पुलिस ने एनजीओ को स्थानांतरित कर दिया। इसके अलावा 649 कॉल आवाजाही के लिए पास को लेकर की गईं। पुलिस ने यह भी कहा कि 400 गैर सरकारी संगठनों, आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर पुलिस ने 15 जिलों में भोजन पहुंचाने की व्यवस्था की है और 250 से अधिक स्थानों पर 2,82,161 व्यक्तियों को भोजन और भोजन के पैकेट बांटे । पुलिस ने कहा कि 1,938 लोगों को सूखा राशन प्रदान किया गया है।

22 Apr, 20 07:56 PM

कोरोना वायरस : एपीपीएससी ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2020 को स्थगित किया

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय किया है जो मई और अक्टूबर में होने वाली थी। एपीपीएससी ने बयान जारी कर कहा कि अगले नोटिस तक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। एपीपीएससी के सचिव ए. आर. तलवडे ने यहां बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तहत यह निर्णय किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा जहां 17 मई को होने वाली थी वहीं मुख्य परीक्षा नौ और 17 अक्टूबर के बीच होने वाली थी। आयोग ने कुछ अन्य पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरने का एक और अवसर देने का निर्णय किया है।

22 Apr, 20 07:55 PM

असम सरकार पत्रकारों की कोविड-19 संक्रमण की जांच करायेगी

असम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 25 अप्रैल को कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए पत्रकारों के वास्ते अभियान चलायेगी। सरमा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पत्रकार पेशेवर खतरों का सामना कर रहे हैं और इसलिए, ‘‘हमने उनकी निशुल्क जांच कराने का फैसला किया है।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘जो पत्रकार खुद की जांच कराना चाहते हैं वे 25 अप्रैल को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज आ सकते हैं।’’ मुंबई और चेन्नई में हाल में कई मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद असम में पत्रकारों ने राज्य सरकार से इस वायरस संक्रमण को लेकर उनकी जांच कराने की अपील की थी।

22 Apr, 20 07:55 PM

वोडाफोन आइडिया को आकस्मिक सहायता में वोडाफोन समूह से मिले 1,530 करोड़ रुपये

वोडाफोन समूह ने बुधवार को बताया कि उसने आकस्मिक देनदारी निपटान व्यवस्था के तहत वोडाफोन आइडिया को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,530 करोड़ रुपये का समय-पूर्व भुगतान किया है। यह भुगतान सितंबर 2020 तक किया जाना था। वोडाफोन समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया को कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हजारों कर्मचारियों की मदद करने तथा करीब 30 करोड़ भारतीय उपभोक्ताओं को सेवाएं मुहैया कराने के काम में नकदी की कमी से निपटने में मदद के लिये यह भुगतान सयम से पहले किया है।’’ कपंनी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाये के भुगतान से संबंधित फैसले के बाद दूरसंचार कंपनियों को 14 साल पहले के लाइसेंस शुल्क, जुर्माने तथा ब्याज चुकाना है। उसने कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने भारत सरकार को एजीआर के बकाये को लेकर भुगतान किया है। आकस्मिक देनदारी व्यवस्था अगस्त 2018 में वोडा-आइडिया विलय के तहत गयी है। इसमें वोडाफोन इंडिया की आकस्मिक देनदारी की राशि आइडिया की तुलना में अधिक होने पर वोडाफोन समूह मदद करता हैं।’’

22 Apr, 20 07:28 PM

ईरान ने बुधवार को कोरोना वायरस से 14 और लोगों की जान जाने की घोषणा की, लेकिन कहा कि देश में संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किनौश जहांपौर ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 94 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 5,391 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में 1,194 की वृद्धि के साथ कुल पुष्ट मामलों की संख्या अब 85,996 हो गई है। जहांपौर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हालांकि लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में कहा, ‘‘यदि हम अहंकार में यह सोचते हैं कि काम हो गया और हम जीत गए तो यह सबसे बड़ी समस्या होगी जो हमें प्रभावित कर सकती है।’’ हालांकि माना जाता है कि ईरान में कोविड-19 के सामने आए मामलों की तुलना में काफी अधिक मौतें हुई हैं और संक्रमण के मामले भी कहीं ज्यादा हैं।

22 Apr, 20 07:11 PM

लेह में लॉकडाउन उल्लंघन के 15 मामले दर्ज

लेह में पिछले दो दिनों में लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने के 15 मामले दर्ज हुए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लेह पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत ये प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि ये मामले बिना मास्क पहने अपने निजी वाहनों पर बिना वैध अनुमति के बाहर घूमने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लेह पुलिस थाने में लॉकडाउन उल्लंघन के 70 मामले दर्ज किए गए हैं।

22 Apr, 20 07:09 PM

असम की 2600 से अधिक महिलायें बना रही हैं मास्क

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के दौरान मास्क की कमी दूर करने के लिए असम के स्वयं सहायता समूहों की 2600 से अधिक महिलायें दिन रात मेहनत कर इनका निर्माण कर रही हैं । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । असम प्रदेश शहरी आजीविका मिशन :एएसयूएलएम: के दिशानिर्देश में, 261 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं मास्क बना रही हैं। अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं ने लगभग 77 हजार मास्क बनाए जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच वितरित किए जा चुके हैं । गुवाहाटी के 'निरीबिली एसएचजी' की अध्यक्ष दीप्ति कुमारी ने बताया कि समूह ने बिहू त्यौहार के लिये बड़ी तादाद में 'गमोसास' :असमी मफलर: बनाया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के कारण वह बिक नहीं सके । उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया, 'एएसयूएलएम के साथ परामर्श के बाद हमने सूती गमोसास से मास्क का बनाना शुरू किया है।

22 Apr, 20 07:08 PM

बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में बाघ का शव मिला

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में बुधवार को एक बाघ का शव मिला है। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के एक वरिष्ठ अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि गश्ती दल को पनपथा बफर जोन में सुबह बाघ का शव मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। उन्होंने कहा कि यह बाघ करीब 10 साल का रहा होगा। शुक्ला ने बताया कि आशंका है कि क्षेत्र को लेकर दूसरे बाघ के साथ आपसी लड़ाई में इसकी मौत हुई होगी।

22 Apr, 20 06:46 PM

कर्मचारी को संक्रमण होने पर नियोक्ता के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्रवाई : महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही एक खबर को खारिज कर दिया कि अगर कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ तो नियोक्ता या संगठनों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा । राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि यह खबर सच नहीं है । बयान में कहा गया कि व्हाट्सएप पर एक संदेश को प्रसारित किया गया जिसमें दावा किया गया है कि कामगार/कर्मचारी को संक्रमण होने पर नियोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह का निर्णय लेने के लिए कोई बैठक नहीं हुई है। सरकार ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही। पहली नजर में ऐसा लगता है कि प्रसारित संदेश किसी दूसरे राज्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की बैठक का है ।’’ बयान में कहा गया कि अगर किसी को कोरोना वायरस संक्रमण हुआ तो सरकार सुनिश्चित करेगी कि व्यक्ति का उपचार हो । बयान के मुताबिक, सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि उद्योगों को इस शर्त पर काम शुरू करने की अनुमति दी गयी है कि सामाजिक दूरी और अन्य नियमों का पालन करना होगा ।

22 Apr, 20 06:44 PM

सेना के जवान की पत्नी का यौन उत्पीड़न, आरोपी फरार

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में स्थित लुहसना गांव में सेना के एक जवान की पत्नी (30) को घर पर अकेला पा कर एक व्यक्ति ने उसका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार को हुई और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया जो फरार है। पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने पीड़िता को घर में अकेला पा कर उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने कहा कि महिला का पति सेना का जवान है और ड्यूटी पर तैनात है

22 Apr, 20 06:44 PM

2019 रहा यूरोप के लिए सबसे गर्म साल: यूरोपीय संघ

यूरोप के इतिहास में वर्ष 2019 सबसे गर्म साल रहा और समूचे महाद्वीप ने भीषण लू का सामना किया। उपग्रह के माध्यम से सतह की निगरानी करने वाली यूरोपीय संघ की ‘कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस’ (सी3एस) ने यह बात अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कही है। इसमें कहा गया है कि महाद्वीप के 12 सबसे गर्म वर्षों में से 11 वर्ष, साल 2000 के बाद से ही रहे हैं क्योंकि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में लगातार वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 19वीं सदी के उत्तरार्ध के मुकाबले पिछले पांच साल के दौरान तापमान में 2सी उष्णता रही। इसमें कहा गया है कि गर्मी और लू ने समूचे दक्षिणी यूरोप में सूखे की स्थिति में वृद्धि की, जबकि आर्कटिक के क्षेत्र किसी औसत वर्ष के मुकाबले लगभग एक डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहे। वैश्विक स्तर पर वर्ष 2019, वर्ष 2016 के बाद दूसरा सबसे गर्म वर्ष रहा जब अल नीनो संबंधी घटनाक्रम हुआ। सी3एस के निदेशक कार्लो ब्योनटेम्पो ने कहा कि यद्यपि 2019 रिकॉर्ड के लिहाज से यूरोप में सबसे गर्म वर्ष रहा, लेकिन महाद्वीप के दीर्घकालिक गर्मी घटनाक्रम पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है।

22 Apr, 20 06:39 PM

यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,10,000 के पार

यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,11,000 के पार पहुंच गई है। बुधवार को आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों पर एएफपी की तालिका में यह जानकारी दी गई है। यूरोप में 12,46,840 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,10,192 लोगों की मौत हो गई है। दुनियाभर में 1,77,368 लोगों कोरोना वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं। यूरोपीय देशों में सबसे अधिक 24,648 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद स्पेन में 21,717, फ्रांस में 20,796 और ब्रिटेन में 17,337 लोगों की मौत हुई है।

22 Apr, 20 04:57 PM

प्रशासन ने नोएडा में प्रवेश मंगलवार देर रात से प्रतिबंधित किया

कोविड-19 से बचाव के लिए जनपद गौतम बुध नगर जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली से नोएडा में प्रवेश मंगलवार देर रात से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नोएडा के सभी सात प्रवेश बिंदु पर भारी पुलिस बल तैनात है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि प्रवेश बिंदु पर डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई है। पास के बिना दिल्ली से नोएडा में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आज देर रात तक मीडिया संस्थानों के पहचानपत्र पर पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि नोएडा-दिल्ली सीमा पर भारी पुलिस बल लगाकर सघन जांच की जा रही है। उन्हीं वाहनों तथा व्यक्तियों को नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा है जिन्हें सक्षम अधिकारियों द्वारा पास जारी किया गया है।

22 Apr, 20 04:57 PM

पंचायती राज विभाग ने ‘कोविड फण्ड’ के लिए मुख्यमंत्री को 53 करोड़ रु का चेक दिया

पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को यहां लोक भवन में पंचायती राज विभाग की ओर से 53 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष ‘कोविड केयर फण्ड’ के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर प्रदेशवासियों से आर्थिक मदद का आह्वान किया है। इसी क्रम में पंचायती राज विभाग द्वारा यह योगदान किया गया है। ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ की धनराशि का उपयोग कोविड-19 मरीजों के उपचार व बचाव के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इस धनराशि से जांच, अस्पतालों की स्थापना एवं पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था की जाएगी।

22 Apr, 20 04:05 PM

मुंबई में बुखार क्लीनिकों से भेजे गए थे कोविड-19 के 47 मरीज

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,351 मामलों में से 47 मरीज नगर निगम के बुखार क्लीनिकों द्वारा भेजे गए थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। मुंबई देश में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित शहर है जहां अबतक कोविड-19 के 3,451 मामलों की पुष्टि हुई है और इस संक्रमण से 151 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने झुग्गी क्षेत्रों से आने वाले रोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए कुछ बुखार ओपीडी (बहिरंग रोगी विभागों) की स्थापना की जिससे अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके। एक वरिष्ठ बीएमसी अधिकारी ने कहा, “मुंबई के कुल मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि अधिकतर मरीज पहले से ही पृथकवास में थे जबकि 47 मरीजों को बुखार क्लीनिकों द्वारा भेजा गया और वे बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।” एक अन्य अधिकारी ने कहा, “यही कारण है कि हम इसे सामुदायिक प्रसार नहीं कह रहे क्योंकि ज्यादातर मामलों में सभी संपर्कों की पहचान की जा चुकी है।”

22 Apr, 20 04:04 PM

चांदी वायदा भाव 546 रुपये की गिरावट के साथ 41,202 रुपये प्रति किग्रा

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदे की कटान की जिससे बुधवार को चांदी का वायदा भाव 546 रुपये की गिरावट के साथ 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 546 रुपये यानी 1.31 प्रतिशत घटकर 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,224 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 352 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 42,080 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 1,729 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की तेजी दर्शाती 15.11 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

22 Apr, 20 03:56 PM

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 435 लोगों की मौत

स्पेन में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 435 और लोगों की मौत हो गयी । लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या में इजाफा होने से अब तक कुल 21,717 लोगों की मौत हो चुकी है । अमेरिका और इटली के बाद सबसे ज्यादा स्पेन में संक्रमण से मौतें हुई है । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमित लोगों की संख्या 208,000 से ज्यादा हो गयी है ।

22 Apr, 20 03:55 PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कोविड-19 के लिए जांच होगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस के लिए जांच कराने वाले हैं। कुछ दिन पहले खान ने एक जाने-माने समाजसेवी से मुलाकात की थी जो बाद में इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कुल 17 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 9,749 हो गई है और संक्रमण के 533 नये मामले सामने आये हैं। सूचना सलाहाकर फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिवार की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अवान ने कहा कि खान की बुधवार को जांच होगी। उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे।’’

22 Apr, 20 03:55 PM

सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति पर कोविड-19 से संबंधित अपराधों को लेकर मामला दर्ज

सिंगापुर में भारतीय मूल के 52 वर्षीय एक व्यक्ति पर बुधवार को कोविड-19 से जुड़े विभिन्न अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया, जिसमें सामाजिक मेलजोल के लिए घर से बाहर निकलने, मास्क को अनुचित ढंग से पहनने और प्रवर्तन अधिकारियों को बार-बार धमकी देने जैसे आरोप लगाए गए है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि रवि सीनाथाम्बी सुब्रमण्यम पर आठ आरोप लगाए गए, जिनमें आपराधिक धमकी, सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना और कोविड-19 (अस्थायी उपाय) (नियंत्रण आदेश) अधिनियम 2020 के तहत आने वाले अपराध शामिल हैं। आरोप-पत्र के मुताबिक, ये घटनाएं पिछले हफ्ते हुई। 14 अप्रैल को, सुब्रमण्यम ने सार्वजनिक आवास परिसर में अपार्टमेंट ब्लॉक 74 के सामने एक व्यक्ति से कथित तौर पर मुलाकात की।

22 Apr, 20 03:40 PM

सुलतानपुर में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा मामला

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया। यहां पहला मामला सोमवार को सामने आया था। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया कि संक्रमित पाया गया यह व्यक्ति सूडान का नागरिक है। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग एक पखवाड़े पूर्व आये सूडान के 10 नागरिकों को जिला प्रशासन ने फरीदपुर के पृथक क्रेन्द्र में रखा है। मीणा ने बताया कि 19 अप्रैल को निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में शामिल 10 सूडानी सहित 14 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ भेजे गये थे । उन्होंने बताया कि उक्त 14 लोग खैराबाद स्थित जामे इस्लामिया स्कूल में ठहरे थे। अब दूसरा मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है ।

22 Apr, 20 03:11 PM

हरियाणा में #COVID19 के मरीजों की डबल होने की रफ्तार 14 दिन है जबकि केंद्र में 7.5 दिन है। हरियाणा में रिकवरी रेट 57% है जबकि केंद्र में 16% है: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

22 Apr, 20 03:09 PM

पिछले सात दिनों में राज्य में #COVID19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने 25 अप्रैल को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में न्यूज़ रिपोर्टर का फ्री में #COVID19 टेस्ट करवाने का फैसला किया: असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

22 Apr, 20 03:08 PM

कोविड-19: केंद्र ने मुंबई में पृथकवास केंद्रों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय समिति ने मुंबई में पृथकवास केंद्रों में बिस्तरों की संख्या 1,200 से बढ़ाकर 2,000 तक करने की सिफारिश की है। कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को मुंबई पहुंचा। मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्रीय समिति ने हमें इलाजरत रोगियों को न्यूनतम ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान करने के लिए भी कहा है, क्योंकि अगर उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत है, तो इससे उनकी तकलीफ कम होगी।’’ टोपे ने कहा कि समिति के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम को अधिक बेड की व्यवस्था करने और पूरे मुंबई में जांच सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो टेंट को खुले मैदान में भी लगाया जा सकता है। आईएमसीटी ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों का आकलन करने के लिए धारावी के पृथकवास केंद्रों और शिविरों का दौरा किया।

22 Apr, 20 02:59 PM

कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए मामले

कानपुर शहर में बुधवार को दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे अब यहां ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि दो नये मामले सामने आये हैं। एक व्यक्ति की उम्र 54 साल जबकि दूसरे की 18 साल है । दोनों पुरूष हैं । संक्रमण के ये दोनों मामले चमनगंज क्षेत्र के हैं । उन्होंने बताया कि कानपुर में कोविड—19 के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 79 हो गयी है । इनमें से 70 का इलाज चल रहा है जबकि सात उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। दो की मौत हो चुकी है । शुक्ला ने बताया कि जो दो नये मामले सामने आये हैं, उन्हें पहले से ही घर में पृथकवास में रखा गया था लेकिन अब उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड—19 वार्ड में भेजा गया है ।

22 Apr, 20 02:46 PM

कोरोना संकट से निपटने के उपायों पर उपराष्ट्रपति ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से चर्चा की

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से जानकारी ली। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार अनुसार नायडू ने पलानीस्वामी से टेलीफोन पर बात कर कोरोना वायरस के संक्रमण के राज्य में बढ़ते मामलों को रोकने के लिये अब तक किये उपायों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इस घातक वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिये लागू की गयी राज्य सरकार की कार्ययोजना की सराहना करते हुये इसे प्रभावी रुप से सुचारु बनाये रखने को कहा। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शुमार है और राज्य में अब तक संक्रमण के 1,596 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 18 लोगों की मौत भी हुयी है।

22 Apr, 20 02:18 PM

कोरोना वायरस: मिस्र ने अमेरिका को भेजा चिकित्सा सहायता सामग्री

कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता करने के लिए मिस्र ने मंगलवार को अमेरिका के लिए एक विमान के जरिये चिकित्सा सहायता सामग्री भेजा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक रहे हैं। मिस्र ने इससे पहले चीन और इटली को भी चिकित्सा सामान भेजा था। सीसी के कार्यालय से जारी एक वीडियो में पैक किए हुए क्रेट दिखाए गए। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मिस्र के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले सांसदों के एक समूह का नेतृत्व करने वाले डच रुपर्सबर्गर ने कहा कि विमान वाशिंगटन के बाहर एंड्रियूज एयर फोर्स बेस पर उतरा।

22 Apr, 20 02:13 PM

हावड़ा में कोविड-19 के एक मरीज ने बच्चे को जन्म दिया, दोनों की हालत स्थिर

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कोविड-19 की एक मरीज ने एक बच्चे को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने बुधवार को कहा कि गर्भवती महिला को 13 अप्रैल को फुलेश्वर क्षेत्र के संजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उन्होंने कहा कि हावड़ा शहर की रहने वाली महिला ने सोमवार को रात आठ बजे के आसपास बच्चे को जन्म दिया। मित्रा ने कहा कि प्रसव में कोई समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि बच्चे का वजन 2.7 किलोग्राम है। मां और बच्चा दोनों की हालत स्थिर है।

22 Apr, 20 02:02 PM

अलीगढ़ में पुलिस दल पर पथराव,  एक पुलिसकर्मी घायल

पुराने अलीगढ़ के भोजपुरा क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं ने बुधवार सुबह कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एडीएम आर. के. मालपानी ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सुबह छह बजे से दस बजे तक की छूट के बाद लॉकडाउन को लागू कराने गए थे, तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि कुछ सब्जी विक्रेताओं ने निर्देशों का पालन करने के बजाय अपना माल बेचना जारी रखा और पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हालांकि हालात अब नियंत्रण में हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अलीगढ़ शहर से पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि पुलिस सहित समाज के सभी वर्गों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन हो सके और लॉकडाउन प्रभावी एवं सार्थक रूप से लागू किया जा सके।

22 Apr, 20 02:01 PM

भारतीय दवा कंपनियां कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी : राजदूत संधू

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारतीय दवा कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। गौरतलब है कि भारतीय कंपनियों को कम लागत में दवाएं बनाने के लिए जाना जाता है। संधू ने कहा कि वैश्विक रणनीतिक साझेदार के रूप में भारत और अमेरिका मिलकर इस स्वास्थ्य संकट का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले कुछ दिनों में अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों को मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पहचान अमेरिकी खाद्य एवं औषधि नियामक ने कोविड-19 के संभावित उपचार के रूप में की है। संधू ने एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो पुनीत तलवार के साथ आभासी बातचीत में कहा कि भारतीय दवा कंपनियां कम लागत वाली दवाओं के उत्पादन में सबसे आगे हैं और वे इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

22 Apr, 20 01:46 PM

पांच न्यायिक अधिकारियों को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की कॉलेजियम ने सिफारिश की

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने सरकार से पांच न्यायिक अधिकारियों को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्न्त करने की सिफारिश की। ये अधिकारी--शिवशंकर अमरन्नावार, एम गणेशैया उमा, वेदव्यासचर शिरीषनंद, एच संजीवकुमार और पद्मराज नेमचंद्र देसाई हैं। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता में लिये गये सिलसिलेवार फैसलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। इनमें न्यायमूर्ति विबेक चौधरी, न्यायमूर्ति सुभाशीष दासगुप्ता और न्यायमूर्ति स्वर घोष शामिल हैं। कॉलेजियम ने तीन वकीलों को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश के तौर पर पदोन्न्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, जिनमें बी कृष्ण मोहन, के सुरेश रेड्डी और के ललिता कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा अधिवक्ता बी विजयसेन रेड्डी को तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। सीजेआई बोबडे के अलावा न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन और नयायमूर्ति आर भानुमति भी पांच न्यायाधीशों के नये कॉलेजियम का हिस्सा हैं।

22 Apr, 20 01:45 PM

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रयास तेज करने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दवाओं, टीकों और चिकित्सकीय उपकरणों को विकसित करने, उनका निर्माण करने और उनका आकलन करने की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाए जाने की अपील की है। मैक्सिको ने यह प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया गया है और सभी जरूरतमंदों, खासकर सभी विकासशील देशों के लोगों के लिए जांचों, चिकित्सकीय आपूर्ति, दवाओं एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए भविष्य में बनने वाले टीकों तक समय पर एवं समान उपलब्धता सुनिश्चित करने के विकल्पों की सिफारिश की गई है। इस प्रस्ताव में कोविड-19 को फैलने से रोकने के वैश्विक प्रयासों को समन्वित करने और संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों की मदद करने में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली की मूलभूत भूमिका की पुन: पुष्टि की गई है और इस संबंध में ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन की अहम भूमिका को स्वीकार किया’’ गया है।

22 Apr, 20 01:45 PM

कनाडा में गोलीबारी में 18 लोगों की मौत

कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में पुलिस अधिकारी का भेष धरकर एक बंदूकधारी ने लोगों के घर में घुसकर गोलियां चलाईं और आग लगा दी जिससे 18 लोगों की मौत हो गई। रविवार को हुए इस हमले को देश के इतिहास के सबसे घातक हमलों में से एक बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में बंदूकधारी 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन भी शामिल है। पुलिस यह नहीं बता सकी कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे उसकी मंशा क्या थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने बताया कि बंदूकधारी ने कम से कम 18 लोगों को मौत के घाट उतारा है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा "यह कैसे हो सकता है? हम कभी नहीं जान सकते कि क्यों? लेकिन हम जानेंगे। " उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हरकत हमारे और बेहतर दिन के बीच एक दीवार नहीं बन सकती है। ट्रूडू ने मीडिया से हमलावर का नाम और फोटो नहीं दिखाने को कहा। अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पोर्टापिक के छोटे एवं ग्रामीण कस्बे के एक घर के अंदर और बाहर कई शव बरामद किए गए। अन्य स्थानों पर भी शव मिले।

22 Apr, 20 01:44 PM

विशाल यादव ने जेल में कोविड-19 से खतरे का जिक्र करते हुए पैरोल के लिये अदालत का रुख किया

नीतीश कटारा हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे विशाल यादव ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका देकर जेल में भीड़-भाड़ होने के चलते कोविड-19 या टीबी का संक्रमण होने का खतरा होने का जिक्र करते हुए पैरोल पर रिहा करने की मांग की है। विशाल ने दावा किया कि वह टीबी से ग्रसित रह चुका है और यदि उसे फिर से संक्रमण हुआ तो यह जानलेवा हो सकता है। उसकी याचिका में कहा गया है कि लंबे समय तक टीबी संक्रमण रहने के चलते उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है और जेल में स्वच्छता की खराब स्थिति होने के चलते वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त वकील राजेश महाजन ने बताया कि यह विषय सोमवार को न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव के समक्ष सुनवाई के लिये आया और उन्होंने इसे बुधवार के लिये सूचीबद्ध कर दिया ताकि मृतका की मां नीलम कटारा और मामले में एक गवाह अजय कटारा को याचिका की प्रति सौंपी जा सके।

22 Apr, 20 01:43 PM

अमेरिकी सीनेट ने 480 अबर डॉलर के महामारी राहत पैकेज को मंजूरी दी

अमेरिकी सीनेट ने बर्बाद हो चुके छोटे उद्योगों की मदद करने, अस्पतालों को निधि देने और देशभर में कोरोना वायरस संकट के दौरान जांच बढ़ाने के लिए 480 अरब डॉलर के द्विदलीय आपात पैकेज हो मंजूरी दी है। डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकंस और व्हाइट हाउस के बीच एक हफ्ते से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा के पास जाएगा जहां बृहस्पतिवार तक इस पर मतदान की संभावना है। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस महामारी से अमेरिका में 43,000 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।

22 Apr, 20 01:33 PM

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 15 अप्रैल को कार्यालय आया मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है। मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आये मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो भी संक्रमित पाये गये कर्मचारी के संपर्क में थे वे सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और इस महामारी के कारण 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

22 Apr, 20 01:31 PM

देश में अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित, कुछ लोग दुष्प्रचार में लगे हैं: नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश में अल्पसंख्यक समुदायों समेत सभी वर्गों के अधिकार सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ लोग दुष्प्रचार और फर्जी खबरों के जरिये देश की एकता के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। मंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने भारत में कथित ''इस्लामोफोबिया'' की आलोचना की है। नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ''एक बात साफ है, धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव भारतवासियों के लिए फैशन नहीं, बल्कि जुनून है। यह हमारे देश की ताकत है। इसी ताकत ने देश के अल्पसंख्यकों सहित सभी लोगों के धार्मिक, सामाजिक अधिकार सुरक्षित हैं।''

22 Apr, 20 01:30 PM

सही तरीके से सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने से कोरोना वायरस फैल रहा हैः पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का सही तरीके से पालन नहीं करने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलता है। पवार ने यह टिप्पणी इन खबरों के बाद की कि राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी की रिश्तेदार जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं। राष्ट्रपति भवन परिसर में ही राष्ट्रपति भवन है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की तुलना में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर है लेकिन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में "चिंतनीय" है। महाराष्ट्र में 20 अप्रैल तक कोविड-19 के 4,666 मामले रिपोर्ट हुए थे जो देश में सबसे ज्यादा हैं। सोमवार तक 590 में से 223 मौतें सिर्फ राज्य में हुई हैं। पवार ने कहा कि (राज्य से संबंधित) संक्रमितों की संख्या हैरान करने वाली हैं और लोगों को प्रसार को रोकने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोम्बीवली और पुणे जैसे शहर कोविड-19 बीमारी से मुख्य तौर पर प्रभावित हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सख्त अनुशासन का पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों से इन क्षेत्रों में मृत्यु दर को शून्य तक लाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने को कहा। पवार ने फेसबुक पर कहा, "शेष भारत की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है। लेकिन हमें (कोविड-19 के) राष्ट्रपति भवन में भी पहुंचने के बारे में खबरें पढ़ने को मिलीं। इसका मुख्य कारण संचरण है। दो व्यक्तियों के बीच दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है और ऐसे क्षेत्र, जहां पहले यह संकट नहीं था, वहां भी मामले देखने को मिल रहे हैं। इसलिए, हमें एहतियात बरतनी चाहिए।"

22 Apr, 20 01:30 PM

पालघर में भीड़ हत्या की घटना को सांप्रदायिक रंग देना अमानवीय: शिवसेना

पालघर जिले में भीड़ द्वारा की गई साधुओं की हत्या की निंदा करते हुए शिवसेना ने कहा कि यह कृत्य महाराष्ट्र की छवि खराब करने के उद्देश्य से किया गया है और इसे सांप्रदायिक रंग देना अमानवीय है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा गया कि पालघर जिले के गढ़चिंचले गांव के निवासियों ने दो साधुओं को चोर होने के शक में मार डाला था। ऐसी अफवाह थी कि लॉकडाउन के बहाने साधुओं के वेश में चोर गांव में घुस आए हैं। संपादकीय में कहा गया कि मृतक लॉकडाउन के दौरान राज्य की सीमा पार कर गुजरात जाना चाहते थे। आलेख में कहा गया, “भगवा वस्त्र पहने हुए साधुओं को देखकर भी स्थानीय प्रशासन ने उन्हें वापस भेज दिया। यदि उन्हें वहीं रोक लिया गया होता और राज्य सरकार सूचना दी गई होती तो मामला सुलझ गया होता।”

22 Apr, 20 01:29 PM

फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री करासे का निधन

फिजी के पूर्व प्रधानमंत्री लाईसेनिया करासे का मंगलवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे तख्तापलट के जरिये सत्ता में आए और फिर तख्तापलट के फलस्वरूप ही सत्ता गंवा बैठे थे। वर्ष 2000 से 2006 तक फिजी के छठे प्रधानमंत्री रहे करासे ने सोकोसोको डुवाता नी लेवेनिवनुआ पार्टी की स्थापना की थी। उनके परिवार के प्रवक्ता मेसेक कोरोई ने एएफपी को बताया कि करासे का निधन मंगलवार को तड़के सुवा के ओशिनिया अस्पताल में हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। करासे एक लोक सेवक थे। उन्हें सेना द्वारा तख्तापलट किए जाने के बाद 2000 में महेंद्र चौधरी के स्थान पर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।

22 Apr, 20 01:25 PM

‘यदि कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली तो मई का कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पाएगी असम सरकार’

असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यदि बाहर से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली तो राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को मई माह का वेतन नहीं दे पाएगी। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मई के पहले सप्ताह के बाद अप्रैल के वेतन का भुगतान करने में सक्षम होगी, लेकिन इसके बाद सरकार वेतन नहीं दे पाएगी। उन्होंने कहा, "हमारे लिए मई महीना बहुत मुश्किल है। मुझे नहीं पता कि राजकोष कैसे संचालित होगा। फिर भी हम सात मई के बाद वेतन का भुगतान करने में सक्षम होंगे।’’ हालांकि, बिश्व सरमा ने कहा कि जून में अगर कोई मदद नहीं मिलती है तो हम बकाये का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें बाहर से वित्तीय सहायता नहीं मिलती है तो हमारे लिये वेतन का भुगतान करना मुश्किल होगा।’’

22 Apr, 20 01:25 PM

राज्य कड़े कदम उठा सकते हैं, लेकिन केंद्र के दिशानिर्देशों को कमजोर नहीं कर सकते: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों में उल्लेखित कदमों से अधिक कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं लेकिन उन्हें कमजोर या हल्का नहीं कर सकते। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को नये सिरे से पत्र लिखा है क्योंकि कुछ राज्य अपने दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं जो लॉकडाउन को कमजोर करने के समान हैं और इससे नागरिकों की सेहत को लेकर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गृह मंत्रालय देश में लॉकडाउन के हालात पर नियमित नजर रख रहा है। जहां भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है हम राज्य सरकारों के साथ तालमेल करते हुए उचित कार्रवाई कर रहे हैं।’’ श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘कल गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को फिर से पत्र लिखा कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत उसके द्वारा जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना है।’’

22 Apr, 20 01:24 PM

बैंक धोखाधड़ी: पश्चिम बंगाल की फर्म की 6.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले के संबंध में पश्चिम बंगाल की एक कंपनी की 6.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने बताया कि कंपनी दामोदर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इसके निदेशक पार्थसारथी घोष, कल्लोल मुखोपाध्याय और प्रबल मुखर्जी, उनके परिवार के सदस्यों और कुछ संबंधित कंपनियों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्की का एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है। ईडी ने कहा कि इस कार्रवाई में कुल ग्यारह बैंक खातों, तीन फ्लैट, एक कार्यालय और कुछ अन्य अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 6.07 करोड़ रुपये है।

22 Apr, 20 01:24 PM

जहां हैं, वहीं रुके रहें, सरकार हर संभव मदद के लिए प्रयासरत- सुशील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे राज्यों में रुके हुए राज्य के लोगों से अपील की है कि वे जहां हैं, सारी कठिनाइयों के बावजूद वहीं धैर्य के साथ रूके रहें। उन्होंने यह संदेश दिया। सुशील मोदी ने कहा कि दूसरे राज्यों की स्थानीय सरकारों से समन्वय बनाकर बिहार सरकार हर संभव मदद की कोशिश में जुटी हुई है। सुशील ने ऐसे लोगों के बिहार में रह रहे परिवार वालों से भी अपील की है कि वे अपने परिजनों को मोबाइल से सम्पर्क कर लॉकडाउन के दौरान घर आने की जगह जहां हैं, वहीं सुरक्षित रहने के लिए मानसिक तौर पर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बंद के कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। अंडमान, सिक्किम से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र,गुजरात तक में रूके 6.67 लाख प्रवासी बिहारियों के खाते में आपदा राहत कोष से 1-1 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं। सुशील ने कहा कि सर्वाधिक राशि दिल्ली में 1.30 लाख लोगों के खातों में, हरियाणा में 95,999, महाराष्ट्र में 72,243, गुजरात में 61,944, पंजाब में 37,771, राजस्थान में 26,849, तमिलनाडु में 26,312, पश्चिम बंगाल में 25,181 व अंडमान निकोबार में 265 प्रवासी बिहारियों के खाते में राशि भेजी गयी है।

22 Apr, 20 01:23 PM

दिल्ली सरकार ने घर घर सर्वेक्षण के लिए अधिकारियों को ‘‘असेस कोरो ना’’ ऐप का उपयोग करने को कहा    

दिल्ली सरकार ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर सर्वेक्षण करने के लिए नए 'असेस कोरो ना' ऐप का उपयोग करें। इससे एकत्र होने वाले आंकड़ों का जल्दी विश्लेषण करने में मदद मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी व्यक्ति से जुड़े आंकड़े भौतिक रूप में एकत्र करने और उनके विश्लेषण में देरी एक बड़ी चुनौती है। इस ऐप की मदद से, एकत्र किए गए आंकड़ों को तत्काल सर्वर पर अपलोड किया जा सकता है और तुरंत विश्लेषण किया जा सकता है। इससे नियंत्रण केंद्रों को संबंधित क्षेत्र में एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सा उपकरणों तथा कर्मियों की जरूरत पर त्वरित निर्णय लेने में मदद मिलेगी। जल्दी फैसला होने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि जैसे ही सर्वाधिक प्रभावित इलाके (हॉटस्पॉट) की पहचान होती है और उस संबंध में निरूद्ध आदेश जारी किया जाता है, उनके सामने प्रमुख चुनौती घर-घर सर्वेक्षण के दौरान भौतिक रूप में आंकड़े एकत्र करने की होती है।

22 Apr, 20 01:21 PM

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों की कोरोना वायरस के लिए जांच होगी

पुडुचेरी सरकार ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और सांसद यहां विधानसभा परिसर में 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह चिकित्सा जांच बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से पूर्वान्ह्र 11 बजे तक होगी और जांच रिपोर्ट 25 अप्रैल तक आयेंगी। जनप्रतिनिधियों के लिए इस तरह की जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे विभिन्न स्थानों पर यह पता लगाने के लिए घूम रहे हैं कि क्या सामाजिक दूरी का जनता द्वारा पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कल रात कोरोना वायरस की जांच के लिए केन्द्र से प्राप्त हुई रैपिड टेस्ट किट के उपयोग पर रोक लगाई है। राव ने कहा, ‘‘हम किट के इस्तेमाल पर केन्द्र से मंजूरी मिलने के बाद कदम उठायेंगे।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हम अभी नियमों में कोई छूट नहीं देंगे क्योंकि हमें लॉकडाउन समाप्त होने के लिए शेष बचे लगभग दस दिन तक इंतजार करना होगा।’’

22 Apr, 20 01:12 PM

आरएसएस प्रमुख भागवत रविवार को कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोविड-19 संकट के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर रविवार को अपने कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी।। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुसार, संघ के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी आभासी मंच के माध्यम से इसके प्रमुख अपना भाषण देंगे। संघ ने एक ट्वीट में कहा कि भागवत 26 अप्रैल को शाम पांच बजे ‘वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका’ पर संबोधन देंगेरेंगे। संघ ने कहा, ‘‘आप सभी को परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के साथ इस सत्र में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।’’ संघ के सूत्रों ने कहा कि यह संबोधन इस संकट से निपटने के उपायों पर केंद्रित होगा।

22 Apr, 20 01:11 PM

उच्चतम न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन मिशेल की उस याचिका को खारिज किया जिसमें उसने तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस खतरे का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था।

22 Apr, 20 01:11 PM

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कोविड-19 घटनाओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों से एहतियात बरतने को कहा

मीडियाकर्मियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मामलों को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए एक परामर्श जारी किया है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी घटनाओं को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को एहतियात बरतने को कहा गया है। परामर्श में मीडिया घरानों के प्रबंधन से कहा गया है कि वे अपने कर्मियों का ध्यान रखें। इसमें कहा गया, ‘‘मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।’’ एक दिन पहले उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली की सरकारों ने मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 की जांच की व्यवस्था करवाई थी। चेन्नई में तमिल समाचार चैनल के कुछ पत्रकार हाल में संक्रमित मिले थे। मुंबई के आजाद मैदान में 16 और 17 अप्रैल को जांच करने के लिए बृहन्न्मुंबई महानगर पालिका ने 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए थे जिनमें से 53 संक्रमित पाए गए थे।

22 Apr, 20 01:10 PM

नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में दो किशोरों की मझौवा स्थित गंगा नदी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई । अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव के अनुसार मझौवा गांव के दो किशोर नीरज(15) और आशीष(18) सुबह गांव के अपने साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी दोनों अचानक गहरे पानी में उतर गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर के सहयोग से दोनों के शव बरामद किए। दोनों किशोर रिश्ते में चचेरे भाई थे।

22 Apr, 20 12:57 PM

सरकार के सूत्रों के अनुसार आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग इसलिए कैंसल की गई है क्योंकि उसी समय कैबिनेट मीटिंग भी है। इसके बाद ब्रीफिंग होगी जिसमें सभी बाकी जानकारियां भी दी जाएंगी। अतिरिक्त जानकारियां प्रेस रिलीज के माध्यम से दी जाएंगी।

 

22 Apr, 20 12:39 PM

हर शाम 4 बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज कैंसल कर दी गई है।

22 Apr, 20 12:25 PM

मंत्रालय का एक कर्मचारी जो 15 अप्रैल को ऑफिस आया, उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उस शख्स के संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने को कहा गया है। दूसरी जरूरी प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं: नागर विमानन मंत्रालय

 

22 Apr, 20 11:18 AM

गुजरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, राज्य में मृतकों की संख्या 95 हो गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 2272 तक जा पहुंची है। 144 लोग ठीक हुए हैं।

22 Apr, 20 11:17 AM

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में कोविड-19 पर मैनेजमेंट टीम-11 के साथ बैठक कर रहे हैं।

 

22 Apr, 20 10:01 AM

पुणे में 53 साल के शख्स की कोरोना के संक्रमण से मौत। पुणे जिला में कोरोना मृतकों की संख्या अब 55 हो गई है।

22 Apr, 20 09:36 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अर्थ डे' पर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंटरनेशनल अर्थ डे' के मौके पर सभी से पृथ्वी को स्वच्छ और समृद्ध ग्रह बनाने की दिशा में काम करने के संकल्प का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए दुनिया भर में आज फैले कोविड-19 महामारी का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अगली पंक्ति में खड़े होकर जो लोग लड़ाई कर रहे हैं, उन्हें भी ये प्रोत्साहन देने का मौका है। पूरी खबर पढ़ें

22 Apr, 20 09:34 AM

शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स में 127.06 अंकों की उछाल, निफ्टी भी 23.50 अंक ऊपर।

 

22 Apr, 20 09:32 AM

राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 64 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस बढ़कर 1799 हो गए हैं। अब तक 274 लोग ठीक भी हुए हैं। कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हुई है। 

 

22 Apr, 20 08:17 AM

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना से भारत में अब तक 640 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमण की संख्या 19984 तक जा पहुंची है। एक्टिव मरीजों की संख्या 15474 है जबकि 3869 मरीज ठीक हुए हैं।

 

22 Apr, 20 08:04 AM

ओडिशा में आए कोरोना के तीन नए मामले, राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 82 है। 30 लोग इस बीमारी से राज्य में ठीक हुए हैं जबकि अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।

 

22 Apr, 20 07:12 AM

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के मेलाहुरा में दो आतंकी मारे गए, ऑपरेशन अब भी जारी है।

22 Apr, 20 06:53 AM

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 20,000 के करीब

देश में कोविड-19 के रोगियों का पता लगाने के लिए जहां जांच में तेजी लाई जा रही है, वहीं राजस्थान सरकार ने चीन की बनी रैपिड एंटीबॉडी रक्त जांच किट से गलत परिणाम आने की बात कही है जिसके बाद आईसीएमआर ने राज्यों को दो दिन तक इस किट का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। देश में अनेक राज्यों से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गयी है और मृतक संख्या 600 के पार चली गयी है। पूरी खबर पढ़ें..

22 Apr, 20 06:53 AM

मध्य प्रदेश: 'एक तहसीलदार गुलाब सिंह ने एक कोविड-19 मृतक का अंतिम संस्कार किया। हमने पीपीई किट मृतक के परिवार को भी देने की बात कही थी लेकिन परिवार ने कहा कि उनका एक ही बेटा है और इसलिए वे उसकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते। हालांकि, वे वहां मौके पर मौजूद रहे।' 

 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनादिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोनाराजस्थान में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई