Aaj Ki Taja Khabar: इंडिगो के मुताबिक चेन्नई में उसके एक कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 11, 2020 22:07 IST2020-04-11T06:40:39+5:302020-04-11T22:07:09+5:30

Aaj Ki Taja Khabar live update 11th April news breaking Hindi coronavirus lockdown India world covid19 update | Aaj Ki Taja Khabar: इंडिगो के मुताबिक चेन्नई में उसके एक कर्मचारी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में 30 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त हुई है।

देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,529 हो गई है और 242 मौत शामिल हैं। बीते हफ्ते भर से कोरोना के संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500-600 के जोन में होती थी। भारत में लॉकडाउन का आज 18वां दिन है। वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।

देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
 

11 Apr, 20 : 09:35 PM

कोविड-19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने, थूकने पर रोक लगाएं राज्य : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर चबाने वाले तंबाकू के इस्तेमाल और थूकने पर रोक लगाने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाों के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, '' गैर धूम्ररहित चबाने वाले तंबाकू, पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार अधिक बनने लगती है और इससे थूकने की अत्याधिक इच्छा होती है। सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार में तेजी आ सकती है।'' कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद (आईसीएमआर) ने जनता से चबाने वाले तंबाकू के उत्पादों के सेवन से दूर रहने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की है।

11 Apr, 20 : 09:32 PM

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की उसके सगे भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। बिनौली थाना के निरीक्षक रवेंद्र सिंह ने बताया कि जिवाना गुलियान निवासी सुबोध उर्फ काला का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह अपने भाई-भतीजों के साथ ही रहता था। शुक्रवार देर रात सोते वक्त बगल में सो रहे उसके भतीजे ने दो गोली काला के सिर में और एक सीने में मारकर उसकी हत्या कर दी। सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में मृतक के पिता सतबीर ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके आधार पर मनोज को गिरफ्तार किया गया है।

11 Apr, 20 : 09:32 PM

हिंदू समूह ने मोदी से अफगानिस्तान के सताए गए सिखों और हिंदुओं को शरण देने का आग्रह किया

अमेरिका के एक हिंदू समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अफगानिस्तान से आये सताए हुए सिखों और हिंदुओं को शरण देने का आग्रह किया है। नौ अप्रैल को मोदी को लिखे पत्र में, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि अफगानिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की विकट स्थिति को ठीक करना अनिवार्य है जो भारत को उस क्षेत्र में एकमात्र सुरक्षित आश्रय स्थल के रूप में देखता है। फाउंडेशन ने कहा, ‘‘25 मार्च, 2020 को अफगानिस्तान में काबुल के शोर बाजार क्षेत्र में प्रमुख गुरूद्वारा पर एक आतंकवादी हमले में 25 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 8 लोग घायल हो गए। महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 150 श्रद्धालु हमले के वक्त वहां थे।’’ संगठन ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार हमले हुए हैं।

11 Apr, 20 : 09:28 PM

गोवा में चार मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त, अन्य दो का चल रहा इलाज

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को बताया कि राज्य में केवल कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि चार मरीज निर्धारित मानक इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और दो बार की जांच में उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त पाया गया। राणे ने कहा, ‘‘मैं हृदय से ईएसआई अस्पताल के चिकित्सकों के दल को मुबारकबाद देता हूं जहां डॉक्टर एडविन गोमज के मार्ग दर्शन में उनकी टीम ने मरीजों के इलाज का उल्लेखनीय कार्य किया और उन्हें संक्रमण मुक्त किया।’’

11 Apr, 20 : 09:09 PM

मेल-जोल से दूरी और मास्क पहनने के नियम का कड़ाई से पालन कराया जाए: दिल्ली के मुख्य सचिव

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने शनिवार को जिलाधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मंडियों में एक-दूसरे से दूरी बनाने और मास्क पहनने के नियम का कड़ाई से पालन हो जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव ने चेतावनी दी कि इस आदेश का पालन नहीं होने की स्थिति में जिम्मेदारी तय की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आगामी त्योहारों के दौरान गतिविधियों को नियंत्रित रखा जाए, मेल-जोल से दूरी एवं कोरोना वायरस से जुड़े अन्य नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। ’’

11 Apr, 20 : 09:08 PM

ओडि़शा में 200 बिस्तरों के कोविड-19 अस्पताल का वित्तपोषण करेगी नाल्को

सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (नाल्को) ओडि़शा में कोविड-19 के मरीजों के लिए 200 बिस्तरों के विशेष अस्पताल का वित्तपोषण करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए नाल्को ने ओड़िशा के नबरंगपुर में 200 बिस्तरों के कोविड-19 अस्पताल का वित्तपोषण करने का फैसला किया है। इस बारे में नाल्को, जिला प्रशासन और क्रिश्चियन अस्पताल, नबरंगपुर ने शनिवार को एक त्रिपक्षीय करार पर हस्ताक्षर किए। इस 200 बिस्तर के अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। करार के तहत बीएड कॉलेज हिरली, नबरंगपुर में कोविड-19 के मरीजों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है।

11 Apr, 20 : 09:08 PM

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 228 हो गई। कोविड-19 पर समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को दर्ज नए मामलों में से सात कन्नूर के, दो कासरगोड और एक कोझिकोड से है। इन सभी 10 मामलों में से तीन लोग हाल ही में विदेश से लौटे थे जबकि अन्य सात संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 19 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 के 373 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 1.23 लाख लोग निगरानी में हैं और 714 लोग अलग-अलग अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।

11 Apr, 20 : 09:07 PM

नवलखा और तेलतुमबडे को जेल भेजने का न्यायालय का फैसला निराशाजनक : एमनेस्टी

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया (एआईआई) ने 2018 भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा और आनंद तेलतुमबडे को जेल प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने के निर्देश को ‘‘निराशाजनक’’ करार दिया है। एआईआई के कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने बयान में कहा कि न्यायालय का फैसला पूर्व में दिए फैसले के भी विपरीत है जिसमें कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की जेलों में भीड़ कम करने को कहा गया था और इस प्रकार दोनों कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा ‘‘भारत में हाशिये पर रह रहे लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए नवलखा और तेलतुमबडे द्वारा किए गए काम का उल्लेख करते हुए मानवाधिकार संगठन ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी आंतकवाद निरोधी कानून के तहत की गई है जिसका बार-बार इस्तेमाल सरकार के आलोचकों को शांत कराने में हुआ है।’’

11 Apr, 20 : 09:05 PM

11 Apr, 20 : 09:05 PM

कुलगाम में मुठभेड़ के बाद आईईडी बनाने का सामान, हल्की मशीन गन बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के दम्हाल हांजीपुरा इलाके में नंदीमार्ग पर रातभर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान चलाया। तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई।

11 Apr, 20 : 08:58 PM

मप्र के छतरपुर जिले में 47 लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजनगर कस्बे में शुक्रवार को 47 लोगों को अपने घरों में पृथक रहने तथा घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीट दूर स्थित राजनगर के अनुविभागीय अधिकारी स्वप्निल बनखेड़े ने बताया कि प्रशासन को यह निर्णय लेने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि ये लोग बार-बार अपने घरों से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन लोगों को 25 मार्च के बाद से अंतिम संस्कार और चिकित्सा देखभाल जैसे आपातकालीन कार्यो के लिए कस्बे के बाहर जाने की अनुमति दी गयी थी। उन्होंने कहा कि भोपाल, इन्दौर जैसी जगहों से लौटने के बाद ये लोग बार-बार घरों से बाहर निकल रहे थे।

11 Apr, 20 : 08:57 PM

आंबेडकर जयंती: महाराष्ट्र में मंगलवार तक बढ़ाई गई निषेधाज्ञा

मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए शनिवार को निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ा कर मंगलवार रात तक कर दी है जिससे आवागमन पर प्रतिबंध जारी रहेगा और पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी और राज्य सरकार ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराने के वास्ते सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है। महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत जारी आदेश में पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, जुलूस, लाउडस्पीकर, बैंड बाजे और पटाखे फोड़ने इत्यादि पर रोक है।

11 Apr, 20 : 08:15 PM

केरल के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

केरल के एक अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने कोविड-19 स‍े संक्रमित गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे को इस दुनिया में लाकर इतिहास रच दिया। कासरगोड की रहने वाली महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे पेरियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पृथक वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने सुरक्षात्मक पोशाक पहनकर बच्चे का जन्म कराया। बच्चे का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है। ऑपरेशन के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ डी एन रॉय ने पत्रकारों को बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि महिला संक्रमणमुक्त हो चुकी है फिर भी उसे कुछ समय के के लिए पृथक रखा जाएगा।

11 Apr, 20 : 08:06 PM

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित 917 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 10 हजार

ब्रिटेन ने शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 917 अन्य लोगों के मरने जानकारी, जिससे इस संक्रमण से देश में मरने वालों की संख्या बढ कर दस हजार हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी । मंत्रालय ने अपनी ताजा जानकारी में बताया कि जांच के दौरान 5234 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । इसके साथ ही सं​क्रमित लोगाों की संख्या 78 हजार 991 हो गयी है ।

11 Apr, 20 : 08:04 PM

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास लगी आग, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

दिल्ली के कश्मीरी गेट के निकट स्थित एक आश्रय गृह में शनिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि जान माल की कोई क्षति होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग की जानकारी शाम छह बजे के आसपास मिली जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया। विभाग ने कहा कि आगे की जानकारी मिलना बाकी है।

11 Apr, 20 : 07:43 PM

दिल्ली पुलिस के पास शुक्रवार से मदद के लिए आए 800 से ज्यादा कॉल

दिल्ली पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर बीते 24 घंटे में 800 से अधिक कॉल मिले। अधिकांश कॉल लॉकडाउन के कारण आवाजाही तथा राशन और पैसे की कमी से संबंधित थे। अधिकारियों ने बताया कि 25 मार्च से इस शनिवार तक पुलिस की हेल्पलाइन 011-23469526 पर कुल 17,449 कॉल आए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे से शनिवार दोपहर दो बजे तक 828 कॉल आए जिसमें 60 कॉल दिल्ली से बाहर के थे और इन्हें राज्यों के संबद्ध हेल्पलाइन नंबरों पर भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 42 कॉल पैसे या भोजन की कमी से संबंधित थे जिन्हें उन गैर सरकारी संगठन को फॉरवर्ड किया गया किया गया जो लोगों को उनके घर तक मदद पहुंचाते हैं। दो कॉल चिकित्सा संबंधी थे।

11 Apr, 20 : 07:33 PM

पश्चिम बंगाल में आग में झुलसकर एक की मौत, दो घायल

पश्चिम बंगाल के अलीद्वारपुर जिले में लगी आग में झुलसकर एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में महिला का बेटा और सास घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मदारीहाट थाना क्षेत्र के मेघनाद साहा नगर इलाके स्थित घर में शनिवार सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग में तीन लोग झुलस गए जिसके बाद उन्हें सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।

11 Apr, 20 : 07:32 PM

तालिबान ने शांति समझौते को लेकर तनाव के बीच अमेरिकी जनरल से मुलाकात की

ताबिलान ने फरवरी में हुए शांति समझौते को लेकर तनाव के बीच अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रमुख से मुलाकात की है। तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने कहा कि बैठक शुक्रवार को कतर में हुई, जहां उसका राजनीतिक कार्यालय है। शाहीन ने शनिवार को ट्वीट किया कि दोनों पक्षों के बीच गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि तालिबान ने आम नागरिकों पर हमले रोकने की अपील की। वहीं अमेरिकी सेना ने कहा कि वह गैर लड़ाकों को निशाना नहीं बनाती। तालिबान का आरोप है कि शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिकी हमलों में वृद्धि हुई है, हालांकि अमेरिका ने शनिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया। अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि जनरल स्कॉट मिलर ने हिंसा में कमी लाने पर चर्चा के लिये तालिबान से मुलाकात की है। प्रवक्ता ने तालिबान से अफगान सुरक्षा बलों पर हमले रोकने की अपील करते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिक समझौते के तहत उनकी मदद के लिये आगे आते रहेंगे। फरवरी में हुए शांति समझौते का मकसद अफगानिस्तान में 19 साल से जारी युद्ध को खत्म करना है।

11 Apr, 20 : 07:30 PM

सार्वजनिक स्थान पर थूकने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

देश भर में जारी कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में तेलंगाना सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है, और इस नियम का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को सडक पर थूकते हुये देखा और इस आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । राज्य में सरकार ने कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और कहा है कि इस तरह की हरकत से कोरोना संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है ।

11 Apr, 20 : 06:54 PM

इंडोनेशिया के अनक क्राकाटाउ ज्वालामुखी में विस्फोट

इंडोनेशिया के अनक क्राकाताव ज्वालामुखी में एकबार फिर विस्फोट हुआ है, जिससे निकला लावा आकाश में 500 मीटर (1,640 फीट) तक उडा । वैज्ञानिकों ने शनिवार को यह बात कही। इंडोनेशिया के सेंटर फॉर वोल्कैनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन द्वारा लगाए सीसीटीवी से शुक्रवार रात ली गई तस्वीरों में ज्वालामुखी से लावा उड़ते दिख रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी में शनिवार सुबह तक लगातार विस्फोट होता रहा। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 2018 के हुए विस्फोट के कारण सुमात्रा और जावा के तटों पर सुनामी आ गई थी, जिसमें 430 लोग मारे गए थे।

11 Apr, 20 : 06:53 PM

कोविड-19 : देवगौड़ा ने पीएम केयर्स कोष, कर्नाटक और केरल कोष में एक-एक लाख रुपये दान किए

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अपनी पेंशन से प्रधानमंत्री केयर्स कोष को एक लाख रुपये का योगदान दिया। देवगौड़ा ने कर्नाटक और केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में भी एक-एक लाख रुपये का दान दिया। उनके कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। देवगौड़ा के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, '' पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपनी पेंशन से प्रधानमंत्री केयर्स कोष, कर्नाटक और केरल सरकार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक-एक लाख रुपये का योगदान दिया।''

11 Apr, 20 : 06:52 PM

भारत का त्वरित प्रतिक्रिया दल कुवैत पहुंचा: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल हमद अल सबा के बीच बातचीत के बाद भारत का त्वरित प्रतिक्रिया दल कुवैत पहुंच गया है। दोनों देशों के नेताओं ने एक अप्रैल को फोन पर बातचीत की थी और उस दौरान सहमति बनी थी कि दोनों देश के अधिकारी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लगातार संपर्क में रहेंगे साथ ही ऐसे क्षेत्रों की तलाश करेंगे जहां सहयोग बढ़ाया जा सके। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया,‘‘ कोविड-19 पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच बातचीत के बाद भारत का त्वरित प्रतिक्रिया दल कुवैत पहुंचा। यह भारत और कुवैत के बीच मित्रता का प्रतीक है ।’’ कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 100 मामले हैं।

11 Apr, 20 : 06:39 PM

स्पेन में कोरोना वायरस के कारण शनिवार को 510 लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। सरकार ने कहा कि आज 510 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई। स्पेन कोविड-19 से दुनिया में सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या 16,353 हो गई है जबकि पुष्ट मामलों की संख्या 4800 नए मामले सामने आने के बाद बढ़कर 161,852 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार से मेट्रो और ट्रेन स्टेशनों पर मास्क का वितरण किया जाएगा क्योंकि कुछ कंपनियां दो हफ्तों तक बंद रहने के बाद फिर से खुल गई हैं।

11 Apr, 20 : 06:38 PM

चार महीने बंद रहने के बाद खोला गया श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग

संघ शासित प्रदेश लद्दाख की जीवनरेखा माने जाने वाले 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण चार महीने बंद रहने के बाद आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए शनिवार को खोल दिया गया। कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए लद्दाख प्रशासन ने शुक्रवार को राजमार्ग पर सीमित संख्या में वाहनों के आवागमन को अनुमति देने का फैसला लिया जिनमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ट्रक और तेल के टैंकर शामिल हैं। आमतौर पर सर्दी के महीनों में लद्दाख शेष भूखंड से कट जाता है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने कहा, “लद्दाख को जम्मू -कश्मीर से जोड़ने वाले एकमात्र रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दोबारा खोल दिया गया। पिछले साल 11,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला दर्रे में भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग को दिसंबर में बंद कर दिया गया था।”

11 Apr, 20 : 06:37 PM

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक अब सोमवार को होगी

झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक अब रविवार की बजाय सोमवार यानी 13 अप्रैल को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने आज बताया कि झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक अब 12 अप्रैल की बजाय 13 अप्रैल को होगी। पहले मंत्रिपरिषद की बैठक 12 अप्रैल रविवार को होनी थी। उसने बताया कि अब मंत्रिपरिषद की बैठक 13 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे झारखंड मंत्रालय में होगी।

11 Apr, 20 : 06:34 PM

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसलाः उद्धव

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 30 अप्रैल के बाद पाबंदियां पूरी तरह हटाने का निर्णय स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।

11 Apr, 20 : 05:50 PM

डॉक्टरों, नर्सों और कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को धार्मिक संस्थानों में ठहराया जाए:  कर्मचारी संघ

कर वसूली में भारी गिरावट के मद्देनजर दिल्ली सरकार के कर्मचारी एसोसिएशन ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डॉक्टरों, नर्सों एवं कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को ठहराने के लिए धार्मिक संस्थानों के परिसरों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। इस सप्ताह के प्रारंभ में केजरीवाल ने कहा था कि सभी विभागों को कर्मचारियों की तनख्वाह को छोड़कर बाकी खर्च को बंद करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार को वर्तमान राजस्व स्थिति के मद्देनजर अपने व्यय में बहुत ही कटौती करना होगा। एसोसिएशन के अनुसार सरकार ने कोविड-19 मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों के लिए पंचसितारा होटलों में ठहराने का इंतजाम किया है जिससे ऐसे वक्त में सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जब कर राजस्व में बहुत गिरावट आयी है।

11 Apr, 20 : 05:50 PM

कर्नाटक में लॉकडाउन का नियम तोड़ने पर एक ही परिवार के सात सदस्यों पर मामला दर्ज

लॉकडाउन के नियम तोड़कर केरल के कासरगोड जिले में स्थित तलपदी से समुद्र के रास्ते कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में प्रवेश करने के आरोप में एक परिवार के सात सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बाजपे पुलिस थाना अंतर्गत अद्दूर के निवासी याकूब और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वे कासरगोड में अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे और लॉकडाउन की घोषणा होने पर वहां फंस गए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सीमा सील कर दी गई थी इसलिए याकूब और उसका परिवार किसी शकीर की सहायता से नाव से समुद्र के रास्ते दक्षिण कन्नड़ जिले पहुंचा और वहां से अद्दूर चला गया। स्थानीय लोगों ने जब उसे राशन की दुकान पर देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद याकूब को हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों ने बताया कि याकूब के परिवार को चिकित्सा जांच और पृथक वास के लिए भेज दिया गया है।

11 Apr, 20 : 05:29 PM

सिंगापुर के निवासियों को निकालने पर भारत का आभार जताया

सिंगापुर ने अपने 699 निवासियों को वापस भेजने की सुविधा मुहैया कराए जाने पर भारत का आभार जताया। ये सभी लोग शुक्रवार और शनिवार को विशेष निजी विमानों से वापस अपने घर सिंगापुर पहुंचे। भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सिंगापुर के निवासियों को आसपास के राज्यों से नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के हवाईअड्डों पर पहुंचना पड़ा, जहां से निजी विमानों का संचालन किया गया। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, ''सिंगापुर सरकार अपने निवासियों की सुरक्षित वापसी की सुविधा के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करती है।''

11 Apr, 20 : 05:28 PM

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या में 20 पहुंच गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ सुंदर कुलकर्णी के अनुसार एक कोविड-19 के 38 वर्षीय संक्रमित के दोस्त और एक 29 वर्षीय व्यक्ति में शुक्रवार रात में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इन दो नए मामलों के साथ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 20 हो गई है।

11 Apr, 20 : 05:27 PM

कोरोना वायरस: कोलकाता में यूको बैंक की सील की गई शाखा सोमवार से फिर खुलेगी

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में यूको बैंक की शु्क्रवार को सील की गई शाखा सोमवार से फिर खुलेगी। इस शाखा के प्रबंधक की मां कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं।इस सूचना के बाद इस शाखा को सील कर दिया गया था। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ए के गोयल ने पीटीआई भाषा से कहा कि शाखा को ऐहतियाती उपाय के तहत शुक्रवार को सील किया गया था। लाला लाजपत राय सरानी शाखा इस महानगर के भवानीपुर क्षेत्र में है। गोयल ने कहा कि सोमवार को शाखा को खोला जाएगा। इसमें अन्य इकाइयों के कर्मचारियों से काम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक की मां कोविड-19 से संक्रमित पाई गई थीं।

11 Apr, 20 : 05:27 PM

ईरान में कोरोना वायरस से और 125 लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 4,357 तक पहुंचा

ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को और 125 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पश्चिम एशिया के सबसे अधिक प्रभावित देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 4,357 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,837 नये मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 70,029 हो गई है। उन्होंने बताया कि ईरान ने अबतक 2,51,703 लोगों की जांच की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि 41,947 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 3,987 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जहांपोर ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है जब ईरान प्रतिबंधों का सामना कर रही अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कम खतरे वाले कारोबार को दोबारा खोल रहा है।

11 Apr, 20 : 05:12 PM

ट्रंप प्रशासन की आलोचना पर वॉयस ऑफ अमेरिका ने दिया जवाब

सरकारी धन से चलने वाले अमेरिकी प्रसारक वॉयस ऑफ अमेरिका (वीओए) ने अमेरिकी सरकार की इस आलोचना को खारिज कर दिया कि कोरोना वायरस महामारी पर वह चीन के हितों को बढ़ावा दे रहा है । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने शुक्रवार को एक बयान में दावा किया कि वीओए ने वुहान में संक्रमण रोकने के लिए लगायी गयी पाबंदी के खत्म होने के उपलक्ष्य में एक वीडियो ट्वीट कर चीन के संदेशों को आगे बढाया और यह भी उल्लेख किया कि अमेरिका में मृतकों की संख्या चीन से ज्यादा हो गयी है । व्हाइट हाउस ने दावा किया कि वीओए अक्सर अमेरिका के प्रतिकूल ही बोलते रहता है । यहां के नागरिकों की बात नहीं करता। पत्रकारों को तथ्यात्मक रिपोर्ट करनी चाहिए लेकिन वीओए ने इसकी बजाए बीजिंग के पक्ष में प्रचार किया है । कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 18,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में 3,000 लोगों की मौत हुई है।

11 Apr, 20 : 05:07 PM

आयुध फैक्टरी बोर्ड ने दो बिस्तरों के तंबू का उत्पादन शुरू किया, जांच और पृथकवास में होगा इस्तेमाल

आयुध फैक्टरी (ओएफबी) ने संदिग्ध कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच और उन्हें पृथकवास में रखने के लिए दो बिस्तरों के तंबू का उत्पादन शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि तंबू का फ्लोर एरिया 9.55 वर्ग मीटर है और यह जलरोधी रेशों, इस्पात और अल्म्युनियम मिश्र धातु से बना हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने विज्ञप्ति में बताया, ‘‘इन तंबुओं का इस्तेमाल पारंपरिक अस्पताल के अलावा कहीं भी अल्पकाल के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किया जा सकता है।’’

11 Apr, 20 : 05:05 PM

ट्रंप ने गुड फ्राइडे के बारे में किए गए संदेश में की चूक, ट्विटर पर लोगों ने की आलोचना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर गलती से ‘ईस्टर’ के बजाए ‘गुड फ्राइडे’ की शुभकामना दे दी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गए। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा था, '' सभी को गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं।'' इसे लेकर लोगों ने उनकी आलोचना की। ईसाई धर्म के मुताबिक, गुड फ्राइडे उस दिन मनाया जाता है, जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। ऐसे में पूरे विश्व में यह ईसाई समुदाय के लिए दुख का दिन है। वहीं, रविवार को मनाया जाने वाला ईस्टर ईसा मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है। ऐसे में लोगों ने ट्रंप पर बुनियादी ज्ञान नहीं होने को लेकर आलोचना की। ट्रंप के एक फॉलोवर ने लिखा, '' यह एक और सच है कि आप ईसाई धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते।’’ ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह इसाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इसे खुशी का शुक्रवार नहीं कहा जाता। राष्ट्रपति नहीं जानते कि गुड फ्राइडे के दिन क्या हुआ था। हालांकि, व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस संकट पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में ट्रंप ने कहा, '' सभी का बहुत धन्यवाद और नमस्कार। आज गुड फ्राइडे है और इस रविवार ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर की खुशी मनाएंगे।''

11 Apr, 20 : 04:46 PM

धुले में कोरोना वायरस के संक्रमण से युवती की मौत

महाराष्ट्र के धुले जिले में एक 22 वर्षीय युवती की कोविड-19 संक्रमण से शनिवार को मौत हो गई। प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है । युवती प्रदेश के नासिक जिले के मालेगांव की रहने वाली थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, “युवती को सात अप्रैल को धुले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पहले से ही गंभीर निमोनिया और दिल की बीमारी से ग्रसित थी।” बाद में उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। शनिवार सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई।

11 Apr, 20 : 04:41 PM

मुजफ्फरनगर में दो गुटों की लड़ाई में सात के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले में बृह्स्पतिवर को दो गुटों के बीच लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात आरोपियों में एक पूर्व ग्राम प्रधान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि आमीनगर गांव में बृह्सपतिवार को दो गुटों की लड़ाई में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

11 Apr, 20 : 04:36 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नये मामले, कुल संख्या 678 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार दोपहर तक 117 और मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 678 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नये मामलों में 63 जयपुर के, 18 टोंक के, 14 कोटा के और चार बीकानेर के हैं। जयपुर में सारे मामले रामगंज के हैं जो घर-घर सर्वे के दौरान लिए गए नमूनों से या आरयूएचएस अस्पताल से आए हैं। कोटा के नये मामले वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित तेलघर व चंद्रघाट इलाके से आए हैं। वहीं बीकानेर के चारों नये मामले पहले से संक्रमित बुजुर्ग महिला के पारिवारिक सदस्य हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 50 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया।

11 Apr, 20 : 04:33 PM

दिल्ली सरकार ने भीड़-भाड़ के कारण नजफगढ़ सब्जी मंडी को किया स्थानांतरित

दिल्ली सरकार ने भीड़-भाड़ बढ़ने के कारण नजफगढ़ सब्जी मंडी को पास के ही हैबतपुरा गांव में स्थानांतरित कर दिया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोग बाजार में एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें । एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य सड़क पर होने के कारण नजफगढ़ मंडी में भीड़ रहती है। इससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा है । नजफगढ़ के उप मंडलीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) सौम्य शर्मा ने अपने आदेश में इलाके के थाना प्रभारी को सुनश्चित करने का निर्देश दिया है कि नए स्थान पर मंडी में भीड़ भाड़ को संभालने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। एसडीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी सब्जी मंडी में किसी भी विक्रेता को सब्जी बेचने की इजाजत नहीं होगी।

11 Apr, 20 : 04:14 PM

ईस्टर पर कोविड-19 के खिलाफ दुनिया के विजयी होने की प्रार्थना करें: नायडू

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि सभी को इस त्योहार से साहस और आशावाद की भावना लेनी चाहिए क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए जूझ रही है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जब हम घर में अपने प्रियजन के साथ ईस्टर मना रहे हैं तो हम प्रार्थना करें कि हमारा देश और विश्व कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में विजयी होकर उभरे।’’ बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हर किसी को उन सभी लोगों खासतौर से स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आभारी होना चाहिए जो इस संकट से निपटने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं।

11 Apr, 20 : 04:13 PM

पाबंदियों में ढील देने के तौर-तरीकों पर विचार कर रहा है इटली

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद पांच हफ्ते से जारी लॉकडाउन में इटली ढील देने के तौर तरीकों पर माथापच्ची जारी है। इटली पहला पश्चिमी देश है जो वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ और यहां किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक करीब 19 हजार लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है। अब यह शांतिकाल के दौरान लगाई गई सबसे कड़ी पाबंदियों में किस तरह से ढील दे, इसका उदाहरण पेश करने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल स्कूल बंद हैं और बच्चों को पार्क में खेलने की अनुमति भी नहीं है। घर के बाहर केवल 200 मीटर तक टहलने की इजाजत है और गैर आवश्यक गतिविधियों पर कड़े दंड लगाए जा रहे हैं। पाबंदियों के कारण ही वायरस को फैलने से रोकने में सफलता दिख रही है। फिर भी अधिकारी अब विचार कर रहे हैं कि किस तरह से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए, सामान्य दुकानें फिर से खोली जाएं और बिना खतरे के निर्माण इकाइयों को खोलने की अनुमति दी जाए। प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंटे ने इस हफ्ते इटली के लोगों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम खुद को भ्रम में नहीं रख सकते कि हर चीज बदल जाएगी।’’

11 Apr, 20 : 03:39 PM

जापान में लोगों से बार, रेस्तरां नहीं जाने की अपील

जापान ने लोगों से बार, क्लब और रेस्तरां से दूर रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल की बैठक में कहा है, ‘‘संक्रमण के कई मामलों की पुष्टि उन स्थानों पर की गई है जहां लोग रात में जाते हैं और यह देशभर में फैला हुआ है।’’ जापान में सात अप्रैल को आपातकाल लगाया गया, जिसमें कोई दंड का प्रावधान नहीं है, लेकिन लोगों को यथासंभव घर पर रहने के लिए कहा गया है। आबे ने एक बार फिर कंपनियों से अपील की कि वे लोगों को घर से काम करने की इजाजत दें।

11 Apr, 20 : 03:27 PM

महाराष्ट्र : ठाणे का पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र के ठाणे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और नासिक में उनका उपचार चल रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकारी ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय से संबद्ध हैं और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर काम करते हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘वह नासिक जिले के रहने वाले हैं । हाल में वह गृहनगर से लौटे थे, जहां वह बीमार हो गए थे। उनकी रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें नासिक में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि संबंधित अधिकारी शायद ठाणे में कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए थे।

11 Apr, 20 : 03:10 PM

कर्नाटक में जंगलों से निकलकर सूनी सड़कों पर घूम रहे हैं जानवर

कर्नाटक में जंगलों से जुड़े इलाकों में जानवरों को सड़कों पर आराम से घूमते देखा जा रहा है। कोडागु जिले में शनिवार को हाथियों को सड़कों पर मदमस्त होकर चलते हुए देखा गया। चीतल और सांबर हिरण को भी सड़कों पर आराम से घूमते हुए देखा गया। दरअसल कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा है जिससे ये जंगली जीव आराम से खुले में घूम रहे हैं। कर्नाटक के प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक संजय मोहन ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जब भी वातावरण शांत होता है तो वन्यजीव हमेशा खुश हो जाते हैं, वे न केवल अपने इलाकों में घूम रहे हैं बल्कि बाहर भी घूम रहे हैं।’’ उन्होंने बताया कि मानवीय गतिविधि और व्यस्त सड़कों के कारण वे कभी बाहर नहीं निकल पाते हैं।

11 Apr, 20 : 03:09 PM

11 Apr, 20 : 03:00 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सात नए मामले, संक्रमितों की संख्या 214 हुई

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘‘गत शाम से आज दोपहर तक सात नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक कोविड-19 के 214 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई और 37 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।’’ सातों नए मरीज पहले से ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। इनमें से पांच मैसुरु के हैं जो एक दवा कंपनी के कर्मचारी के संपर्क में आए, एक-एक व्यक्ति बेंगलुरु शहर और बिदर का है। राज्यभर में संक्रमण के सबसे अधिक 72 मामले बेंगलुरु से सामने आए हैं।

11 Apr, 20 : 02:58 PM

नकदी संकट से जूझ रही डिस्कॉम के लिए और कदम लाने की तैयारी कर रही है सरकार

सरकार कोविड-19 पर अंकुश के लिए लागू बंदी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों के लिए और कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इन उपायों में सस्ती कार्यशील पूंजी और निचला शुल्क शामिल है। एक सूत्र ने कहा कि बिजली मंत्रालय लॉकडाएन दौरान बिजली वितरण कंपनियों को राहत के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। विशेषरूप से ऐसी स्थिति में जबकि मांग काफी कम है और बिल संग्रहण नहीं हो पा रहा है। सूत्र ने बताया कि बंदी के दौरान बिजली की मांग में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। 10 अप्रैल को बिजली की मांग घटकर 121.38 गीगावॉट(हजार मेगावाट) रही, जो एक साल पहले इसी दिन 170.52 गीगावॉट थी। मांग में कमी की प्रमुख वजह उद्योगों और राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की मांग में गिरावट है। सूत्र का कहना है कि बिजली वितरण कंपनियां नकदी संकट का सामना कर रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार का प्रयास उन्हें कम ब्याज दरों पर कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराना है। सूत्र ने कहा कि इसके अलावा सरकर केंद्रीय और राज्य बिजली नियामकों से डिस्कॉम के लिए दरों में कमी करने के लिए कह सकती है।

11 Apr, 20 : 02:57 PM

कोरोना वायरस: कसरगोड में कुछ इलाकों में की जा रही है सूक्ष्म-स्तरीय निगरानी

केरल के कासरगोड जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 130 मामले हैं, यहां संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोकने के लिए शनिवार से चार इलाकों में सूक्ष्म-स्तरीय निगरानी की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार इलाकों थालंकरा, चूरी, कलनाड और नेलिक्कुन्नु में निगरानी शुरू की गई है क्योंकि यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि लोग बंद का पालन करें इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इन इलाकों में गश्त तेज की जाएगी और बंद के नियमों को और सख्त किया जाएगा।

11 Apr, 20 : 02:49 PM

पेटीएम ने पी-केयर्स कोष के लिए 100 करोड़ रुपये का योगदान जुटाया

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपने प्लेटफार्म के जरिये प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान करने का है। पेटीएम ने कहा है कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह दस रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी। पेटीएम ने शनिवार को बयान में कहा कि 10 से कुछ अधिक दिन के भीतर पेटीएम एप के जरिये योगदान 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

11 Apr, 20 : 02:48 PM

ल्यूपिन ने कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए दिए 21 करोड़ रुपये

दवा कंपनी ल्यूपिन ने कोरोना वायरस से जुड़े राहत कार्यों के लिए शनिवार को 21 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके वैश्विक दान कार्यक्रम के तीन हिस्से हैं। एक कंपनी के कर्मचारियों के संयुक्त दान, दूसरा कंपनी और तीसरा कंपनी के प्रवर्तक परिवार से जुड़ा है। कंपनी के कर्मचारियों ने अपने दो दिन का वेतन जुटाकर आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में 5.5 करोड़ रुपये का दान किया है।, कंपनी ने इतनी ही राशि की दवाएं, निजी सुरक्षा के चिकित्सा उपकरण, जरूरत मंदों को खाना पहुंचाने समेत अन्य कई तरह की पहलें शुरू की हैं। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक देशबंधु गुप्ता परिवार ने अन्य प्रत्यक्ष पहलों के लिए 10 करोड़ रुपये के योगदान की प्रतिबद्धता जतायी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि ल्यूपिन देश और दुनिया में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

11 Apr, 20 : 01:49 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 386 पहुंची

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 386 हो गई। कुरनूल के कलेक्टर जी वीरपांडियन ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे तक जिले में मामले 77 से बढ़कर 82 हो गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 डैशबोर्ड पर दोपहर में भी संक्रमितों की संख्या 77 ही थी। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है जबकि 10 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

11 Apr, 20 : 01:32 PM

भाजपा सांसद ने सांसद विकास निधि समाप्त करने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने सांसद विकास निधि को समाप्त करने की मांग की है । सलेमपुर से भाजपा सांसद कुशवाहा ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में मांग की कि सांसद विकास निधि को समाप्त कर इस निधि के धन का उपयोग जनहित से जुड़े कार्यों पर किया जाए। उन्होंने सांसद विकास निधि के दो वर्ष की धनराशि को रोकने के मोदी सरकार के हालिया फैसले की प्रशंसा करते हुए पेशकश की कि सांसद निधि के पांच साल की पूरी धनराशि का उपयोग कोरोना वायरस महामारी से निपटने तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी आधारभूत ढांचे के विकास पर किया जाना चाहिए।

11 Apr, 20 : 01:25 PM

संक्रमित लोगों के साथ ऑस्ट्रेलिया का जहाज मोंटेवीडियो बंदरगाह पहुंचा

उरुग्वे के तट पर दो हफ्तों से फंसा ऑस्ट्रेलिया का क्रूज जहाज शुक्रवार को मोंटेवीडियो बंदरगाह पहुंचा। इस जहाज में सवार 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। करीब 110 ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड वासियों को ग्रेग मोर्टाइमर से निकाला गया तथा उन्हें मोंटेवीडियो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ले जाया गया जहां वह चिकित्सीय उपकरणों से लैस चार्टर विमान से आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर जाएंगे।

11 Apr, 20 : 01:22 PM

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद रात को दक्षिण कश्मीर के दम्हाल हांजीपुरा इलाके की घेराबंदी कर दी और वहां तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में खोजबीन कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ चल रही है।

11 Apr, 20 : 01:19 PM

महाराष्ट्र के जेल विभाग ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जेलों में भीड़भाड़ कम करने के लिए शुक्रवार तक 3,478 कैदियों को जमानत पर छोड़ा। अधिकारियों ने बताया कि ये कैदी सात साल से कम की सजा काट रहे थे।

11 Apr, 20 : 01:19 PM

मछलियां पकड़ने और समुद्री जलीय गतिविधियों को लॉकडाउन से छूट मिली

केन्द्र सरकार ने मछलियां पकड़ने या समुद्री जलीय उद्योग को लॉकडॉउन से छूट दे दी। इसके साथ ही मछली बेचने, खरीदने और उनकी पैकेजिंग समेत विभिन्न समुद्री गतिविधियों के लिये छूट मिल गई है केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी संदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आपदा मोचन अधिनियम के तहत गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की हैसियत से यह फैसला लिया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान उठाए जा रहे कदमों के तहत इन गतिविधियों के दौरान भौतिक दूरी और साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाना चाहिये।

11 Apr, 20 : 01:18 PM

हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में दवा का छिड़काव करते समय पालिका का एक कर्मचारी बेहोश हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सीओ :सिटी: विजय राणा ने शुक्रवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जाएगी। राणा ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के ऊंचा थोक मोहल्ले के निवासी 40 वर्षीय राजेश नगर पालिका हरदोई शहर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे।

11 Apr, 20 : 01:18 PM

सूरत में प्रवासी मजदूरों ने की तोड़फोड़, वाहनों को आग लगाई

लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंसे अनेक प्रवासी मजदूरों ने तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग अपने घर लौटने के लिए इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं और अपना देय भुगतान भी जल्द दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

11 Apr, 20 : 01:17 PM

ब्रिटेन को उम्मीद, भारत से जल्द आएगी पैरासिटामॉल के 30 लाख पैकेट की पहली खेप

ब्रिटेन ने उम्मीद जतायी कि भारत से पैरासिटामॉल दवा के 30 लाख पैकेट की पहली खेप 48 घंटे के भीतर देश में आ जाएगी। इसके लिये उसने भारत सरकार का आभार भी व्यक्त किया। भारत ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दवाओं के निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी, जिसे हाल ही में हटा दिया गया है। विदेश एवं राष्ट्रमंडल मंत्रालय में दक्षिण एशिया तथा राष्ट्रमंडल मामलों के राज्यमंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा, ''ब्रिटेन और भारत कोविड-19 खतरे से निपटने के लिये मिलकर काम कर रहे हैं। दवा भेजने के लिये मैं ब्रिटेन सरकार की ओर से भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा कि पानी का जहाज दवा लेकर रविवार तक यहां पहुंच जाएगा।

11 Apr, 20 : 01:11 PM

अमरिंदर ने पंजाब में विषाणु अनुंसधान केंद्र स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह 550 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में उन्नत विषाणु विज्ञान केंद्र स्थापित करें और राज्य सरकार इसके लिए नि:शुल्क जमीन देगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ने उनसे आग्रह किया है कि वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को केंद्र स्थापित करने का निर्देश दें जो विषाणु संबंधी क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक जरूरत के आधार पर शोध और अनुसंधान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विषाणु विज्ञान के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सरकारी संसाधनों के जरिए समर्पित आधुनिक अनुसंधान की जरूरत है। सिंह ने कहा कि देश में इस संबंध में पुणे में ही राष्ट्रीय विषाणु संस्थान है जो अभी देश को इस आपात स्थिति में सहायता दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भविष्य की समस्याओं से निपटने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

11 Apr, 20 : 01:04 PM

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में देश में लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने  इंडस्ट्री और कृषि को कुछ छूट देने की मांग भी की है। रैपिड टेस्टिंग किट जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। 

11 Apr, 20 : 12:27 PM

दिल्ली सीएम ने बैठक में पीएम मोदी से कहा- 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए लॉकडाउन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।

11 Apr, 20 : 12:18 PM

महाराष्ट्र: कोरोना के 92 और नए मामले, कुल संख्या 1,666 हुई

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। 

11 Apr, 20 : 11:44 AM

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मास्क पहने नजर आए

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर राज्यों के मुख्य​मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस चल रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मास्क पहने नजर आए।  

11 Apr, 20 : 11:25 AM

मुख्य​मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस शुरू हुई

राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं पीएम मोदी। लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा के आसार।

11 Apr, 20 : 11:25 AM

जानें  PPE किट की आपूर्ति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या कहा? 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने PPE किट पर कहा, PPE किट अभी अंडर ट्रांसफर हैं, 13,500 PPE किट मिल रही हैं। स्कैनिंग के लिए हम हर जगह पर 50 टीमें, 100 टीमें, 150 टीमें बनाते हैं और एक-एक जगह को स्कैन करते हैं। रैपिड टेस्टिंग अभी नहीं पहुंची हैं इस बारे में हर्षवर्धन जी से भी बात हुई है।  

11 Apr, 20 : 11:22 AM

दिल्ली: 183 नए मामले में 29 पूरी दिल्ली से हैं बा​की निज़ामुद्दीन के लोग

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में 903 केस में से जो नए 183 मामले आए  हैं उनमें से 29 पूरी दिल्ली से हैं बा​की निज़ामुद्दीन से निकाले गए लोग हैं। 

11 Apr, 20 : 10:25 AM

दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तीन लोगों की मौत, 52 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

 

दिल्ली के चांदनी महल इलाके से बड़ी खबर है। पिछले तीन दिनों में यहां कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई है। इस इलाके 13 धार्मिक स्थलों में रह रहे 102 लोगों निकालकर गुलाबी बाग के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जांच के बाद इनमें से 52 लोग कोरोनो पॉजिटिव निकले हैं। सेंट्रल दिल्ली की के डीएम ऑफिस ने सूचना दी है कि इस इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

11 Apr, 20 : 10:21 AM

केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत

केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई, कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी की मृत्यु हो गई। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे: केरल स्वास्थ्य विभाग

11 Apr, 20 : 09:32 AM

झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 17

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा, झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं- एक मामला रांची के हिंदपीरी से है और 2 कोडरमा और हजारीबाग से। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हुई।  

11 Apr, 20 : 09:00 AM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए सामने

जस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह 579 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को सामने आए नये मामलों में 14 कोटा के और चार बीकानेर के मामले हैं।

11 Apr, 20 : 08:59 AM

इंदौर में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 30 पहुंची, कुल 249 केस

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की चपेट में आयी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत तीन और मरीजों की मौत की शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की गयी। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 75 वर्षीय वृद्ध महिला, 66 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 52 वर्षीय पुरुष ने पिछले तीन दिन के दौरान दम तोड़ा। अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आयी जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। इनमें से दो मरीजों को श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियां भी थीं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 18 दिन के दौरान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 मरीज मिले हैं। इनमें से 30 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं।

11 Apr, 20 : 08:50 AM

भारत: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 1000 नए केस, 239 लोगों की मौत

भारत कोविड​​-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 7447 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिककोविड-19 के 6,565 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 643 लोगों का डिस्चार्ज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले आए हैं और एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई है।

 

11 Apr, 20 : 08:38 AM

आगरा में कोरोना वायरस के 3 और नए मामले, कुल संख्या 92

आगरा के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने कहा, आगरा में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 92 है, इसमें 81 लोगों को अभी संक्रमण है। 

11 Apr, 20 : 08:06 AM

दिल्ली में हॉटस्पॉट बढ़कर 30 हुए, 6 नए जगह शामिल

दिल्ली में कल 6 नए कंटेनमेंट जोन जुड़ने से राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हुई। इन 6 जगहों में नबी करीम इलाका भी शामिल है, इस इलाके को सील कर दिया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। 

11 Apr, 20 : 07:41 AM

दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया

दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद भी ओखला सब्जी मंडी में भीड़ दिखी और यहां लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे।  

11 Apr, 20 : 06:57 AM

दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और शनिवार तक मरने वालों की संख्या एक लाख के पार चली गई। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 102,688 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अब तक 16 लाख 97 हजार 596 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।

11 Apr, 20 : 06:56 AM

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2038 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 18,720 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। केवल न्यूयॉर्क में 7844 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 172,358 से अधिक मामले सामने आए है। वैश्विक स्तर पर, कोरोना वायरस से अब तक करीब 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

11 Apr, 20 : 06:43 AM

सभी राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी आज लॉकडाउन पर कर सकते हैं बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के साथ सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर सकते हैं। जिसमें लॉकडाउन जारी रखने पर फैसला किया जा सकता है।

Web Title: Aaj Ki Taja Khabar live update 11th April news breaking Hindi coronavirus lockdown India world covid19 update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे