देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 24 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 30 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 22 लाख के करीब लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 30,44,940 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 7, 07,668 है। दूसरी ओर 22,80,566 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 56706 हो गई है। ये आंकड़े रविवार (23 अगस्त) सुबह तक के हैं।
अन्य खबरों की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच के लिए सीबीआई की जांच जारी है। इस संबंध में पूछताछ के लिए आज रिया चक्रवर्ती से सीबीआई संपर्क कर सकती है।
दूसरी ओर आज राजनीति की खबरों पर भी खास नजर होगी। कांग्रेस कार्य समिति की आज बैठक है। सोनिया गांधी के इस्तीफा देने की खबरों से ये बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है। कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर बड़ा फैसला इस बैठक से सामने आ सकता है। साथ ही ये तस्वीर भी साफ होगी कि कांग्रेस इस बार क्या गैर गांधी परिवार के नेतृत्व में आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
इन सबके बीच राज्यसभा की दो सीटों पर आज उपचुनाव है। इसमें उत्तर प्रदेश और केरल की एक-एक सीट शामिल है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में इसकी घोषणा की थी। इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा और केरल के एम पी वीरेन्द्र कुमार के निधन के बाद इन सीटों पर चुनाव की जरूरत पड़ी है।
इंग्लैंज और पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में जारी तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथे दिन का खेल होगा। सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड इस मैच में भी मजबूत स्थिति में है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 273 रन पर सिमट गया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 583 रन बनाए थे।
24 Aug, 20 09:37 PM
केरल में सत्तारूढ़ वाम गठबंधन एलडीएफ की सहयोगी लोकतांत्रिक जनता पार्टी के अध्यक्ष एम वी श्रेयमस कुमार सोमवार को यहां राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए। राज्यसभा की यह सीट उनके पिता और मीडिया हस्ती एम पी वीरेन्द्र कुमार की मृत्यु के कारण रिक्त हुयी थी। केरल विधानसभा के सचिव और चुनाव अधिकारी एस वी उन्नीकृष्णन ने कहा कि कुमार को 88 मत मिले जबकि कांग्रेस नीत यूडीएफ गठबंधन के उम्मीदवार लाल वर्गीज कल्पकवडी को 41 वोट मिले। वरिष्ठ समाजवादी वीरेन्द्र कुमार का 28 मई को 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। मतदान यहां राज्य विधानसभा परिसर में हुआ। भाजपा के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल ने मतदान नहीं किया वहीं विधायक पी सी जॉर्ज के मत को अवैध घोषित कर दिया गया। कुल 136 सदस्यों में से 130 ने मतदान किया। छह विधायकों ने मतदान नहीं किया।
24 Aug, 20 07:54 PM
असम की राजधानी गुवाहाटी को सोमवार को देश का सबसे लंबा रिवर रोपवे (तारों के जरिये नदी पार कराने वाला वाहन) मिल गया, जो ब्रह्मपुत्र नदी के दो किनारों को आपस में जोड़ेगा। लगभग 56 करोड़ की लागत से बना यह रोपवे 1.8 किलोमीटर की दूरी तय कराएगा। इससे उत्तरी गुवाहाटी और शहर के मध्य हिस्सों के बीच यात्रा का समय घटकर आठ मिनट रह जाएगा। राज्य के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रोपवे का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिले गा बल्कि यात्रा भी आसान हो जाएगा। वर्ष 2003 में इस परियोजना पर काम शुरु हुआ था। रोपवे के एक कैबिन में 30 यात्री सफर कर सकेंगे।
24 Aug, 20 07:06 PM
चीन ने पाकिस्तान के लिए बनाए जा रहे चार आधुनिक युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत का रविवार को शंघाई में हुडोंग झोंगझुआ शिपयार्ड में जलावतरण किया। पाकिस्तान की सरकार संचालित समाचार एजेंसी एपीपी ने कहा कि टाइप-054 श्रेणी फ्रिगेट के पहले पोत के जलावतरण के साथ ही पाकिस्तान-चीन रक्षा संबंधों में एक नया अध्याय लिख गया है। इसने कहा कि यह आधुनिक सतह, उप-सतह, हवाई अस्त्र रोधी युद्धक प्रबंधन प्रणाली से लैस है। पाकिस्तान ने इसके लिए 2017 में चाइना शिपबिल्डिंग ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए थे। करार के स्वरूप और पोतों की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था।
24 Aug, 20 06:49 PM
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित इंदौर में राज्य सरकार करीब 237 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को इस महामारी के इलाज के लिये खोलने जा रही है। सूबे के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को अस्पताल के दौरे के बाद संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 500 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाले इस अत्याधुनिक अस्पताल को 27 अगस्त (बृहस्पतिवार) को लोकार्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के जारी प्रकोप के मद्देनजर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को महामारी के मरीजों के इलाज के लिये शुरू किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस अस्पताल में छह गहन चिकित्सा इकाइयां (आईसीयू) और 10 ऑपरेशन थियेटर हैं। बाद में इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किडनी, हृदय, मस्तिष्क और अन्य अंगों की बीमारियों का भी इलाज किया जायेगा। अस्पताल में अंग प्रत्यारोपण की सुविधा भी होगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 11,408 मरीज मिले हैं। इनमें से 364 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि 7,874 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
24 Aug, 20 06:49 PM
ऑस्ट्रिया ने सोमवार को कहा कि वह रूस के एक राजनयिक को निष्काषित कर रहा है। रूस ने इस निर्णय को ''निराधार'' करार देते हुए कहा कि वह मॉस्को से इस पर प्रतिक्रिया देगा। ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि रूसी दूतावास के एक राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया जा रहा है और कहा कि उनका व्यवहार राजनयिक संबंधों को लेकर वियना में हुई संधि के अनुरूप नहीं था। ऑस्ट्रिया की प्रेस एजेंसी ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। हालांकि, मंत्रालय ने आगे कोई भी विवरण साझा करने से इंकार किया। ऑस्ट्रिया के एक दैनिक अखबार ने अपनी खबर में राजनयिक पर आरोप लगाया कि वह वर्षों से कथित तौर पर ऑस्ट्रियाई नागरिक की मदद से एक प्रौद्योगिकी फर्म की आर्थिक जासूसी में लगे हुए थे। वहीं, अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में रूसी दूतावास ने कहा कि वह ऑस्ट्रियाई अधिकारियों के निराधार निर्णय से आहत था, जोकि रूस और ऑस्ट्रिया के बीच रचनात्मक संबंधों को क्षति पहुंचा रहा है।
24 Aug, 20 06:17 PM
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न सेक्टरों के अग्रिम इलाकों को पाकिस्तानी सेना ने सोमवार निशाना बनाया और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के इस पार किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी अपराह्न डेढ़ बजे शुरू हुई और बाद में नौशेरा सेक्टर में भी पौने पांच बजे ऐसा होने लगा। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।’’
24 Aug, 20 05:48 PM
पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ अफगान शांति प्रक्रिया में आगे बढ़ने के तरीके पर चर्चा करने के लिए सोमवार को दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा। जिओ न्यूज की खबर के मुताबिक, दोहा में अफगान तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बरादार भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं और विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आए हैं। खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे। अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि अफगान शांति प्रयासों पर चर्चा के लिए मुल्ला बरादार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद और अन्य राजधानियों का दौरा करेगा। पिछले 10 महीने में बरादार का यह दूसरा पाकिस्तान दौरा है।
24 Aug, 20 05:24 PM
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज पुलिस चौकी अंतर्गत भैरव बाबा स्थान के चौर इलाके में मवेशी के लिए घास काटने के क्रम में फिसलकर पानी भरे एक खड्ड मे डूब जाने से सोमवार को तीन बच्चियों की मौत हो गई। अरेराज पुलिस चौकी अध्यक्ष अभिनव दूबे ने बताया कि मृतकों की पहचान जनेरवा जोगीयार गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी धर्मनाथ पासवान की 9 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, प्रभु दास की 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी और तारा चंद्र साह की 8 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोरों ने शवों को खड्ड से बाहर निकालना। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी, सदर अस्पताल भेजा गया है।
24 Aug, 20 04:53 PM
पाकिस्तान में 496 लोगों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,93,261 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को कहा,''स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 496 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,93,261 हो गई है।'' मंत्रालय ने बताया कि नौ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 6,224 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अब तक 2,76,829 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 686 रोगियों की हालत गंभीर है।
24 Aug, 20 04:27 PM
डेनमार्क सरकार ने कहा है कि देश के विदेशी खुफिया सेवा प्रमुख लार्स फाइंडसन और दो अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को समय से पहले सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है। फाइंडसन को 2015 में डेनमार्क रक्षा खुफिया सेवा (डीडीआईएस) प्रमुख नियुक्त किया गया था। वह 2002 से 2007 तक आंतरिक खुफिया सेवा के प्रमुख भी रहे। डीडीआईएस के दो अन्य कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पायी है। रक्षा मंत्री ट्राइन ब्रेसमेन ने सोमवार को संक्षिप्त बयान में इन तीनों के निलंबन का कोई कारण नहीं बताया। डेनमार्क की सेना में हाल के कुछ महीनों के दौरान में कई स्कैंडल सामने आए हैं। इनमें उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने संबंधियों को फायदा पहुंचाने के मामले भी शामिल हैं।
24 Aug, 20 04:26 PM
कर्नाटक नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति करने लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सी एन अश्वत्थ नारायण ने सोमवार को यह बात कही। नारायण ने ''राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताएं एवं कार्यान्वयन'' विषय पर आयोजित पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा,''राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिये आवश्यक प्रशासनिक सुधारों और कानूनों में संशोधन को लेकर सभी तैयारियां कर रही है। कर्नाटक नयी शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।'' इस कार्यशाला का आयोजन बेंगलूर विश्वविद्यालय ने किया था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्पष्ट एजेंडा और विशिष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।
24 Aug, 20 04:16 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर दो आईपीएस अधिकारियों, दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को सोमवार निलंबित कर दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार ने डीआईजी (रूल्स एंड मैनुएल्स) दुबे और डीआईजी (पीएसी आगरा) अरविंद सेन को निलंबित कर दिया। गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों ही अधिकारियों को अनियमितताओं के चलते निलंबित किया गया है।
24 Aug, 20 04:06 PM
त्रिपुरा में 200 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,920 हो गई है। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 73 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को यहां अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 73 वर्षीय रोगी की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब भी 2,488 लोग इलाजरत हैं। वहीं, 6,341 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 73 रोगियों की मौत हो चुकी है। 18 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
24 Aug, 20 02:25 PM
हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज से 5,800 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यहां स्थित पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर 204.38 मीटर दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि जलस्तर सुबह आठ बजे दर्ज किया गया और यह खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे है। उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से 5,883 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में वृद्धि हुई। जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष की योजना बनाई गई है और उसे जल्दी ही सक्रिय किया जाएगा। जैन ने कहा कि दिल्ली में यमुना नदी के पास के क्षेत्रों के लिए एक योजना तैयार की गई है।
24 Aug, 20 02:01 PM
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं महिला के पति और उनकी दो बेटियां जख्मी हो गईं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना दग्गन टॉप पर हुई। रविवार शाम में गूल से जुड्डा अर्नास जाने के दौरान घने कोहरे की वजह से चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। उन्होंने बताया कि कार 60 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से 24 वर्षीय चालक रेयाज अहमद और 28 वर्षीय समीना अख्तर की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि अख्तर के पति मोहम्मद शकील, उनकी छह साल की बेटी मायरा और आठ महीने की बच्ची मेहर को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
24 Aug, 20 01:35 PM
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। वे होम आइसोलेशन में है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है: पंचकूला सिविल सर्जन जसजीत कौर
24 Aug, 20 01:27 PM
ओडिशा में कोविड-19 के 2,949 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,479 हो गई। वहीं, संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 419 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कटक में सबसे ज्यादा 589 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद खुर्दा में 474, जाजपुर में 215 और गंजाम में 179 मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,826 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,123 लोग संक्रमितों के संपर्क की तलाश के दौरान सामने आए। उन्होंने बताया कि गंजाम में पांच लोगों की मौत हुई। इसके बाद सुंदरगढ़ में दो और कटक, नयागढ़ और रायगढ़ा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में कुल 419 मौतों में से सबसे ज्यादा 179 लोगों की मौत गंजाम जिले में हुई है। वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है। संक्रमण के नए मामले सभी 30 जिलों से सामने आए हैं। राज्य में अब 26,601 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 54,406 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
24 Aug, 20 01:22 PM
24 Aug, 20 01:20 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 961 हो गयी। वहीं, राज्य में कोविड-19 के 585 नये मरीज सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं। इसके साथ संक्रमण के 585 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 71,194 हो गयी जिनमें से 14,790 रोगी उपचाराधीन हैं।
24 Aug, 20 01:19 PM
सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने जम्मू-कश्मीर के एक युवक से आठ लाख 34 हज़ार रुपए ठग लिए। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले नजीर अहमद डार ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सी- 78 सेक्टर दो में प्लेसमेंट कंपनी चलाने वाले जीशान अली, राशिद अली, मंजू सहित आधा दर्जन लोगों ने उससे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने का वादा किया। आरोप है कि ठगों ने पासपोर्ट, वीजा, हवाई टिकट आदि के नाम पर उससे आठ लाख 34 हजार रुपये ले लिए तथा उसे सऊदी अरब भेजने के लिए जो पासपोर्ट, वीजा और हवाई टिकट दिया वह सब फर्जी था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले सैकड़ों बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की है।
24 Aug, 20 12:51 PM
तेलंगाना कोरोना अपडेट
तेलंगाना में कोरोना के 1842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1825 और लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब कुल केरोना केस 1,06,091 हो गए हैं। इसमें 22,919 एक्टिव केस हैं। अब तक 82,411 लोग ठीक हो चुके हैं। 761 की मौत हुई है।
24 Aug, 20 12:48 PM
हिमाचल प्रदेश कोरोना अपडेट
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल मामले 5022 हो गए हैं। इसमें 1485 एक्टिव केस हैं। 3461 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।
24 Aug, 20 12:39 PM
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना: मौसम विभाग
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह की शुरुआत खुशनुमा मौसम से हुई। आकाश में बादल छाए हैं और शहर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग ने बृहस्पतिवार और रविवार के बीच मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। अब तक दिल्ली में अगस्त में 213 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है जो कि अगस्त में सामान्य 207 मिमी की बारिश की अपेक्षा ज्यादा है। राष्ट्रीय राजधानी में मानसून मौसम की शुरुआत यानी एक जून से अब तक 531 मिमी बारिश हुई है जो कि इस अवधि में सामान्य 482 मिमी बारिश से ज्यादा है।
24 Aug, 20 11:04 AM
केरल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस सांसद वीडी सतीशन ने केरल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गोल्ड स्मगलिंग माफिया ने केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय का इस्तेमाल राज्य में अपने ऑपरेशन के संचालन के लिए किया।
24 Aug, 20 11:00 AM
सुशांत सिंह राजपूत केस: सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके पिता को पूछताछ के लिए समन भेजा।
24 Aug, 20 10:54 AM
देश में कोविड-19 के मामले 31 लाख के पार
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61,408 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 31 लाख के पार पहुंच गए। वहीं 23,38,035 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के ठीक होने की दर 75 प्रतिशत से अधिक हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 31,06,348 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है।
24 Aug, 20 10:05 AM
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अरुण जेटली को याद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे अरुण जेटली की आज पहली पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें याद किया है। पीएम मोदी ने जेटली की शोक सभा में दिया गया अपना भाषण ट्विटर पर शेयर किया। बता दें, बीती साल 24 अगस्त को 66 वर्ष की उम्र में अरुण जेटली का एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। पूरी खबर पढ़ें
24 Aug, 20 10:03 AM
शेयर बाजार अपडेट
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.64 अंक की बढ़त के साथ 38,636.36 अंक पर। निफ्टी 65.05 अंक के लाभ के साथ 11,436.65 अंक पर।
24 Aug, 20 09:55 AM
'चीन के खिलाफ सैन्य विकल्प खुला है'
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि लद्दाख में चीन की हरकतों से निपटने के लिए सैन्य विकल्प खुला है। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल तभी किया जाएगा अगर चीन से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत नाकाम होती है।
24 Aug, 20 07:56 AM
सोनिया गांधी इस्तीफे पर अटल
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पद छोड़ने के फैसले पर अटल रहते हुए पार्टी के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और अन्य चुनिंदा नेताओं से नई चुनाव प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. सोनिया ने कहा कि वह अंतरिम अध्यक्ष पद का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं और पद पर बने रहने का उनका कोई इरादा नहीं है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नेतृत्व का मुद्दा ही प्रमुख रहने की संभावना है. यह वर्चुअल बैठक सुबह 11.00 बजे शुरू होगी. (पूरी खबर पढ़ें)
24 Aug, 20 07:53 AM
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ इलाके में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूपंक के झटके तड़के 3.36 बजे महसूस किए गए।