बिहार विधानसभाः जीतन राम मांझी ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, पहला विधानसभा सत्र 23 नवंबर से, जानिए क्या होता है काम

By एस पी सिन्हा | Published: November 19, 2020 01:46 PM2020-11-19T13:46:23+5:302020-11-19T14:58:04+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में आज राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में शपथ दिलाई.

aaj ka taja samacharFormer Chief Minister Jitan Ram Manjhi Protem Speaker Governor Fagu Chauhan | बिहार विधानसभाः जीतन राम मांझी ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, पहला विधानसभा सत्र 23 नवंबर से, जानिए क्या होता है काम

जीतन राम मांझी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे. (file photo)

Highlightsविधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे. 17वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है.प्रोटेम स्पीकर के रूप में मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे. 

पटनाः बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा. ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में आज राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में शपथ दिलाई.

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे. उन्हें 17वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. प्रोटेम स्पीकर के रूप में मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे. जीतन राम मांझी विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है.

लगभग तय है कि 25 नवंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से विधायक नंद किशोर यादव स्पीकर बनेंगे. राजभवन में हुए सादे समारोह में शपथ लेने के बाद जीतन राम मांझी विधानसभा पहुंचे जहां विधानसभा सचिव ने स्वागत किया. यहां मांझी ने कहा कि पिछले 34 सालों से सदन का सदस्य हूं, इसलिए वरिष्ठता के आधार पर मुझे प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

जबतक विधानसभा अध्यक्ष नहीं बनाये जाते नए सदस्यों को शपथ दिलाने का काम करुंगा. सौभाग्य है जहां 34 साल रहे वहां इस पद पर बैठने का मौका मिला. यहां बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 126 सीटों के साथ राजग ने बहुमत हासिल किया है.

इसमें भाजपा 74, जदयू, 43, हम-वीआईपी 4-4 और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं. जबकि महागठबंधन 110 सीटें जीतने में सफल हुई है. इसमें राजद 75, कांग्रेस 19 और वाम दल-16 सीटें जीतने में सफल हुए है. साथ ही अन्य एआईएमआईएम-5, बसपा-1, लोजपा-1 के खाते में गई है.

बिहार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान पहले दो दिन नए निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही 25 नवंबर को नए स्पीकर भी इस दौरान पद ग्रहण करेंगे. इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा.

Web Title: aaj ka taja samacharFormer Chief Minister Jitan Ram Manjhi Protem Speaker Governor Fagu Chauhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे