Aadhaar Card में बड़ा बदलाव, पिता-पति की जगह लिखा आएगा ये 'शब्द', UIDAI ने बताई ये वजह

By उस्मान | Updated: September 6, 2021 11:01 IST2021-09-06T10:58:54+5:302021-09-06T11:01:00+5:30

नए आधार कार्ड में अब पिता या पति का नाम नहीं आएगा

aadhar card update: aadhar card husband name change, aadhar card status, aadhar card update online | Aadhaar Card में बड़ा बदलाव, पिता-पति की जगह लिखा आएगा ये 'शब्द', UIDAI ने बताई ये वजह

आधार कार्ड में बदलाव

Highlights नए आधार कार्ड में अब पिता या पति का नाम नहीं आएगानए बदवाल के बाद आधार कार्ड से व्यक्ति के रिश्तों की पहचान नहीं हो सकेगीआधार अब सिर्फ फोटो आई डी के तौर पर ही उपयोग किया जा सकेगा

केंद्र सरकार अब आधार कार्ड में बड़े बदलाव की तैयारी में है। नागरिकों के लिए पहचान पत्र के रूप में सबसे अहम दस्तावेज माना जाने वाले आधार कार्ड में कई बदलाव हो रहे हैं।

रिपोर्ट्स के  मुताबिक, नए आधार कार्ड में अब पिता या पति का नाम नहीं आएगा। वहीं अगर आप  अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो उसमें उसमें पिता या फिर पति के साथ कार्ड में रिश्ते की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा।

इस नए बदवाल के बाद आधार कार्ड से व्यक्ति के रिश्तों की पहचान नहीं हो सकेगी। आधार अब सिर्फ फोटो आई डी के तौर पर ही उपयोग किया जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधार कार्ड में अब पिता या फिर पति की जगह केयर ऑफ लिखा आएगा।

दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक आधारकार्ड धारक ने अपने आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट करवाया इस दौरान उस कार्ड पर पिता की जगह केयर ऑफ लिखा आया।

उन्हें लगा कि शायद ये गलती से हो गया होगा लेकिन बाद में जब उन्होंने इस मामले में जब नजदीकी आधार सेंटर में बातचीत की तो उन्हें बताया कि अब से यही लिखा आएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं इस मामले आधार कार्ड के अधिकारी ने बताया कि अब आधार कार्ड में पिता, पुत्र, पुत्नी की जगह अब 'केयर आफ' लिखकर आ रहा है।

उन्होंने बताया कि एप्लीकेंट केयर आफ में भी किसी का नाम नहीं दे सकता है. सिर्फ नाम और पता देकर भी आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है। उन्होंने कहा कि अब आधार कार्ड से रिश्ते तय नहीं हो सकते। नए नियमों के साथ आधार कार्ड में बदलाव किया गया है।

वहीं इस मामले में UIDAI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि साल 2018 में आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लोगों की प्राइवेसी को लेकर एक फैसला सुनाया था। उस फैसले के आधार पर और लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड में एप्लीकेंट्स के रिश्तों की पहचान नहीं बताई जा रही है।

Web Title: aadhar card update: aadhar card husband name change, aadhar card status, aadhar card update online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे