देश में अब 125 करोड़ लोगों के पास आधार, 37 हजार करोड़ बार उपयोग किया गया

By भाषा | Published: December 27, 2019 08:49 PM2019-12-27T20:49:33+5:302019-12-27T20:49:33+5:30

यूआईडीएआई को हर दिन आधार के जरिए सत्यापन हेतु करीब 3 करोड़ अनुरोध मिलते हैं।

Aadhaar crosses 125-crore mark by 2019-end, claims govt | देश में अब 125 करोड़ लोगों के पास आधार, 37 हजार करोड़ बार उपयोग किया गया

फाइल फोटो

Highlightsयूआईडीएआई ने कहा कि आधार परियोजना ने नया मील का पत्थर हासिल किया है। यूआईडीएआई को आधार को अपडेट करने को लेकर हर दिन 3-4 लाख अनुरोध मिलते हैं। 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने शुक्रवार को कहा कि अब 125 करोड़ भारतवासियों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘आधारधारकों की पहचान के लिये प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में आधार के तेजी से बढ़ते उपयोग के साथ यह उपलब्धि हासिल की गयी है। यह इस तथ्य से साबित होता है कि शुरूआत से लेकर अबतक सत्यापन सेवाओं के लिये 37,000 करोड़ बार आधार का उपयोग किया गया है।’’

यूआईडीएआई ने कहा कि आधार परियोजना ने नया मील का पत्थर हासिल किया है। यह 125 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। बयान के अनुसार, ‘‘इसका मतलब है कि देश के 1.25 अरब भारतीयों के पास 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या है।’’

यूआईडीएआई को हर दिन आधार के जरिए सत्यापन हेतु करीब 3 करोड़ अनुरोध मिलते हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘साथ ही लोग आधार को अद्यतन करने को लेकर भी सचेत हैं। यूआईडीएआई ने अबतक 331 करोड़ सफल आधार अद्यतन (बॉयोमेट्रिक और जनसंख्या) किया है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार यूआईडीएआई को आधार को अपडेट करने को लेकर हर दिन 3-4 लाख अनुरोध मिलते हैं। 

Web Title: Aadhaar crosses 125-crore mark by 2019-end, claims govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे