रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: October 6, 2021 13:46 IST2021-10-06T13:46:46+5:302021-10-06T13:46:46+5:30

A woman and her two children died after a fire broke out due to leakage of cooking gas | रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत

रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक मकान में रसोई गैस के रिसने से आग लगने पर 36 वर्षीय एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह आनंद पर्वत के पंजाबी बस्ती इलाके से आग लगने की घटना में चार लोगों के झुलस जाने की जानकारी मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को ‘पीसीआर वैन’ से राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल ले गयी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी और आग पर काबू पाया गया।

पुलिस ने बताया कि आग रसोई गैस सिलेंडर के ‘रबर पाइप’ में रिसाव के कारण तब लगी, जब महक (13) अपनी मां और छोटे भाई-बहनों के लिए खाना बना रही थी। सुशीला और उसके दो बच्चों, मानसी (7) और मोहन (7) की इलाज के दौरान मौत हो गई। महक 40 प्रतिशत झुलस चुकी है और उसका इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman and her two children died after a fire broke out due to leakage of cooking gas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे