वैन गिरने से पानी में लापता हुए सात बच्चों के परिजनों का आरोप, चालक शराब के नशे में था, तेज गति से वाहन चला रहा था

By भाषा | Published: June 20, 2019 01:35 PM2019-06-20T13:35:38+5:302019-06-20T13:35:38+5:30

चालक के शराब के नशे में होने के आरोप पर एसडीएम सूर्यकांत ने बताया कि ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। लापता बच्चों में मानसी, मनीषा, सौरभ, सचिन, साजन, अमन व एक अन्य बच्चा शामिल है।

A vehicle carrying passengers fell in Indira canal in Nagram, Lucknow, today morning. | वैन गिरने से पानी में लापता हुए सात बच्चों के परिजनों का आरोप, चालक शराब के नशे में था, तेज गति से वाहन चला रहा था

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस के गोताखोरों की टीमें भी इंदिरा नहर में बच्चों को ढूंढ रही हैं।

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा नहर में वैन डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया।सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। तब राहत और बचाव का काम आरंभ हुआ।

इंदिरा नहर में बृहस्पतिवार की सुबह पिकअप वैन गिरने से पानी में लापता हुए सात बच्चों के परिजनों का आरोप है कि वैन चालक शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था।

चालक के शराब के नशे में होने के आरोप पर एसडीएम सूर्यकांत ने बताया कि ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। लापता बच्चों में मानसी, मनीषा, सौरभ, सचिन, साजन, अमन व एक अन्य बच्चा शामिल है।

गौरतलब है कि राजधानी के निकट नगराम में विवाह समारोह से लौट रही एक पिकअप वैन आज सुबह इंदिरा नहर में जा गिरी, जिससे 29 लोग नहर में डूब गए। इनमें से 22 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया लेकिन सात बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

इन बच्चों की तलाश की जा रही है । एसडीएम शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ पुलिस के गोताखोरों की टीमें भी इंदिरा नहर में बच्चों को ढूंढ रही हैं । घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीमें भी हैं ताकि बच्चों के मिलने पर, जरूरत के अनुसार तत्काल उनका इलाज किया जा सके । बच्चों के परिजनों का आरोप है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था ।

लापता हुए एक बच्चे की मां लज्जावती ने संवाददाताओं को बताया ‘‘रात का समय था और नशे की हालत में चालक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसे कई बार धीरे चलने को कहा गया कि लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और वैन नहर में जा गिरी ।’’

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने माना कि वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ और वैन में अंधेरे में पानी में जा गिरी । पहले तो ग्रामीण खुद ही लोगों को निकालने की कोशिश करते रहे और फिर सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। तब राहत और बचाव का काम आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा नहर में वैन डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को डूबे लोगों को ढूंढने में तत्परता दिखाने के निर्देश दिये । 

Web Title: A vehicle carrying passengers fell in Indira canal in Nagram, Lucknow, today morning.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे