फिर बदला पूर्व सांसद अतीक अहमद का ठिकाना, नैनी से निकाल कर साबरमती जेल में भेजा गया

By भाषा | Published: June 3, 2019 05:53 PM2019-06-03T17:53:10+5:302019-06-03T17:53:10+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि अहमद को सोमवार सुबह विमान के जरिए वाराणसी से अहमदाबाद लाया गया। जेल के एक अधिकारी ने कहा, “अतीक अहमद को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार आज सुबह साबरमती केंद्रीय कारागार लाया गया।”

A UP strongman, Atique Ahmed, will be transferred to Sabarmati jail on Monday. | फिर बदला पूर्व सांसद अतीक अहमद का ठिकाना, नैनी से निकाल कर साबरमती जेल में भेजा गया

उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल में अहमद को नैनी केंद्रीय कारागार से निकाल साबरमती जेल भेजे जाने का आदेश दिया था।

Highlightsएक कारोबारी के अपहरण एवं देवरिया जेल में उसके साथ मारपीट करने के आरोप में अहमद नैनी जेल में बंद था।पूर्व सांसद अहमद पूर्व में समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल धड़ा) जैसे राजनीतिक दलों से जुड़ा हुआ था।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद एवं बाहुबली अतीक अहमद को उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश की नैनी जेल से निकाल गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली साबरमती जेल में भेज दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि अहमद को सोमवार सुबह विमान के जरिए वाराणसी से अहमदाबाद लाया गया। जेल के एक अधिकारी ने कहा, “अतीक अहमद को उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार आज सुबह साबरमती केंद्रीय कारागार लाया गया।”

विमान में सवार अहमद के बेटे उमर ने बताया, “मेरे पिता को एक विमान में वाराणसी से यहां लाया गया। उन्हें हवाईअड्डे से साबरमती जेल ले जाया गया।” उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल में अहमद को नैनी केंद्रीय कारागार से निकाल साबरमती जेल भेजे जाने का आदेश दिया था।

एक कारोबारी के अपहरण एवं देवरिया जेल में उसके साथ मारपीट करने के आरोप में अहमद नैनी जेल में बंद था। उच्चतम न्यायालय का यह आदेश कारोबारी मोहित जायसवाल की ओर से पिछले साल दिसंबर में दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर आया था।

इसमें आरोप लगाया गया था कि उसे लखनऊ से अगवा कर यहां जेल में लाया गया जहां उसके साथ जेल में बंद डॉन एवं उसके साथियों ने मारपीट की थी व अपना कारोबार उनके नाम करने पर मजबूर किया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया था कि अहमद जो पूर्व में देवरिया जेल में बंद था उसने 26 दिसंबर को जायसवाल का अपहरण किया था और उसके साथ मारपीट की थी।

पूर्व सांसद अहमद पूर्व में समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल धड़ा) जैसे राजनीतिक दलों से जुड़ा हुआ था।

Web Title: A UP strongman, Atique Ahmed, will be transferred to Sabarmati jail on Monday.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे