भारत में कुल 718 स्नो लेपर्ड मौजूद, हिमाचल से लेकर लद्दाख में इनकी उपस्थिति हुई दर्ज- एसपीएआई रिपोर्ट

By आकाश चौरसिया | Published: January 30, 2024 05:35 PM2024-01-30T17:35:10+5:302024-01-30T17:40:24+5:30

यह पहली बार हुआ है कि जब स्नो लेपर्ड पॉपुलेशन असेसमेंट इन इंडिया (एसपीएआई) द्वारा इस तरह की जनसंख्या आकलन रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में भारत में मौजूदा स्थिति के हिसाब से 718 स्नो तेंदुओं की संख्या बताई है।

A total of 718 snow leopards are present in India their presence has been recorded from Himachal to Ladakh SPAI | भारत में कुल 718 स्नो लेपर्ड मौजूद, हिमाचल से लेकर लद्दाख में इनकी उपस्थिति हुई दर्ज- एसपीएआई रिपोर्ट

फाइल फोटो

Highlightsभारत में 718 हिम तेंदुए मौजूद- एसपीएआई रिपोर्टयह पहली बार है जब इस तरह की रिपोर्ट सामने आई हैइस रिपोर्ट को इकट्ठा करने के लिए वन्यजीव कर्मचारी, शोधकर्ता की सहायता ली गई है

नई दिल्ली: लगातार भारत में तेंदुओं की संख्या में हो रही वृद्धि के बीच पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा एक रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें बताया गया है कि भारत में तेंदुए की जनसंख्या आकलन समिति ने बताया कि देश में 718 हिम तेंदुए की संख्या उपस्थित है।

यह पहली बार हुआ है कि जब स्नो लेपर्ड पॉपुलेशन असेसमेंट इन इंडिया (एसपीएआई) द्वारा इस तरह की जनसंख्या आकलन रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में भारत में मौजूदा स्थिति के हिसाब से स्नो तेंदुओं की संख्या बताई है। इसके साथ ही यह रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत बनाई गई है। इसे मंगलवार को पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में जारी की है।

एसपीएआई ने बताया है कि 70 फीसदी से ज्यादा हिम तेंदुए रेंज को कवर किया, जिसमें वन और वन्यजीव कर्मचारी, शोधकर्ता, स्वयंसवेक जैसे कर्मियों का योगदान इस रिपोर्ट में रहा है। 

एसपीएआई की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ कि ये हिम तेंदुए लगभग 1,07, 594 किलोमीटर स्क्वायर का क्षेत्र कवर करते हैं। इसमें लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्कम, अरुणाचल प्रदेश में यह रिपोर्ट 2019 से 2023 के बीच इकट्ठा की गई है। लगभग 13,450 किलोमीटर के क्षेत्र में इन तेंदुओं पर सर्वे किया है, जबकि 1,971 स्थानों पर कैमरा को इसके लिए लगाया गया था। स्नो तेंदुए का निवास करीब 93, 392 किलोमीटर स्क्वायर में इनकी उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिसकी अनुमानित उपस्थिति 100,841 किमी स्क्वायर में मानी गई। 

साथ ही इस रिपोर्ट के मुताबिक, लद्दाख में 477, उत्तराखंड में 124, हिमाचल प्रदेश में 151, अरुणाचल प्रदेश में 36, सिक्किम में 21 और जम्मू और कश्मीर में 9 की संख्या है। इसन सबके बावजूद स्नो लेपर्ड ट्रस्ट के अनुसार 2 मिलियन किलोमीटर स्क्वायर में माना जा रहा है। कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो अभी करीब 3 से 6 हजार हिम तेंदुओं की संख्या का निर्धारण नहीं हो सका है। 

Web Title: A total of 718 snow leopards are present in India their presence has been recorded from Himachal to Ladakh SPAI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे