दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और अब तक इस महामारी से करीब 21 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या 12380 पहुंच गई है। इस बीच यह रिपोर्ट सामने आई है कि विदेशों में 3036 भारतीय कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है।
पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि दुनियाभर के 53 देशों में कोरोना वायरस से कुल 3036 भारतीय संक्रमित हुए हैं, जबकि विदेशों में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद 25 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 941 मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12380 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी से पिछले 24 घंटे में देश में 37 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है। भारत में अब तक 1488 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20.96 लाख पहुंच गई है और 1.35 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। दुनियाभर में अब तक 5.23 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।