हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा

By भाषा | Updated: December 12, 2020 22:21 IST2020-12-12T22:21:54+5:302020-12-12T22:21:54+5:30

A special Kovid officer will be deployed for the Kumbh Mela in Haridwar. | हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा

हरिद्वार में कुंभ मेला के लिए एक विशेष कोविड अधिकारी को तैनात किया जायेगा

देहरादून, 12 दिसम्बर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से 2021 के हरिद्वार कुंभ मेला में एक विशेष कोविड अधिकारी तैनात करने को कहा है।

इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, रावत ने कुंभ मेला के अधिकारियों और गढ़वाल आयुक्त को क्रमशः दो करोड़ रुपये और पांच करोड़ रुपये तक के कामों को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ से जुड़े कार्यों को मंजूरी देने के लिए गढ़वाल के आयुक्त की मदद के वास्ते अनुभवी इंजीनियरों और वरिष्ठ वित्तीय अधिकारियों की एक समिति बनाई जाये।

रावत ने कहा कि मेले के समापन के बाद विवादों से बचने के लिए कार्यों और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि मेला क्षेत्र के सभी दुकानदारों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखने के लिए कहा गया है।

शहरी विकास सचिव, शैलेश बगोली ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में 473 करोड़ रुपये के 124 निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

हरिद्वार में कुंभ मेला जनवरी 2021 में शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A special Kovid officer will be deployed for the Kumbh Mela in Haridwar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे