मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस के एक आरक्षक ने आत्महत्या की

By भाषा | Published: July 3, 2021 03:34 PM2021-07-03T15:34:36+5:302021-07-03T15:34:36+5:30

A police constable commits suicide in Madhya Pradesh's Tikamgarh | मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस के एक आरक्षक ने आत्महत्या की

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस के एक आरक्षक ने आत्महत्या की

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश), तीन जुलाई जिले में एक पुलिसकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंवार ने शनिवार को बताया कि पड़ोसी निवासी जिले में तैनात पुलिस आरक्षक ओम प्रकाश यादव (42) ने शुक्रवार की रात चक्र चौक इलाके में स्थित अपने घर में छत के पंखे से रस्सी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि यादव अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट आए थे। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश में पिछले 10 दिनों में किसी पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, 23 जून को सागर जिले में 28 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जबकि 30 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास पर सुरक्षा में तैनात 31 वर्षीय सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A police constable commits suicide in Madhya Pradesh's Tikamgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे