अंबाला में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: June 15, 2021 16:32 IST2021-06-15T16:32:39+5:302021-06-15T16:32:39+5:30

A person was shot dead by motorcycle-borne miscreants in Ambala | अंबाला में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

अंबाला में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

अंबाला, 15 जून हरियाणा के अंबाला जिले में मोटसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने 34 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार मंडी इलाके में दूध का काम करने वाले जीतू के तौर पर हुई है। हाथी खाना मंदिर के पास अपनी गोशाला से जीतू के बाहर आते ही दो लोगों ने उसे गोली मार दी। उसे आठ गोलियां मारी गई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के सिर और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोटे आईं थी और उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपाधीक्षक (अंबाला) राम कुमार ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, जिसमें बदमाश मोटरसाइकिल पर आते और फिर बिना किसी उकसावे के जीतू पर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। घटना को अंजाम देने के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात को नकारा नहीं जा सकता। इससे पहले भी जीतू पर जानलेवा हमला किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि जीतू की बहन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है। जीतू के शव को अभी सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person was shot dead by motorcycle-borne miscreants in Ambala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे