पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की सरेबाजार पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: December 3, 2020 16:10 IST2020-12-03T16:10:52+5:302020-12-03T16:10:52+5:30

A person was beaten to death over the old enmity | पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की सरेबाजार पीट-पीटकर हत्या

पुरानी रंजिश को लेकर व्यक्ति की सरेबाजार पीट-पीटकर हत्या

आजमगढ़ (उप्र), तीन दिसम्बर आजमगढ़ जिले के तहबरपुर क्षेत्र के अल्लीपुर बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की लाठी और लोहे की छड़ों से पीट-पीट सरेबाजार हत्या कर दी गयी।

इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ गयी और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मौके पर पहुंच कर आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के खाजेपुर नैपुरा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय जगदीश यादव बुधवार शाम को हाजीपुर-अल्लीपुर बाजार में खरीदारी करने गया था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर उसके पड़ोसियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल जगदीश को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर जगदीश की हत्या की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person was beaten to death over the old enmity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे