अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:25 IST2021-02-16T12:25:33+5:302021-02-16T12:25:33+5:30

A new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

ईटानगर, 16 फरवरी अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 16,833 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में फिलहाल कोविड-19 के तीन मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 16,774 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) एल जाम्पा ने बताया कि सोमवार को 498 नमूनों की जांच हुई।

इसी बीच राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में 24,211 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे