नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए मथुरा में एक माह तक चलेगा विशेष मेला

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:26 IST2021-10-31T22:26:00+5:302021-10-31T22:26:00+5:30

A month-long special fair will run in Mathura for the registration of new voters | नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए मथुरा में एक माह तक चलेगा विशेष मेला

नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए मथुरा में एक माह तक चलेगा विशेष मेला

मथुरा, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश सरकार नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं उन्हें अन्य सुविधाएं प्रदान करने तथा युवाओं एवं महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए नवम्बर में तीस दिन तक विशेष मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन करने जा रही है।

यह मेला एक नवम्बर से प्रारंभ होकर तीस नवम्बर तक चलेगा।

जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शनिवार को एक बैठक में कहा, ‘नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की सुविधा के लिए बूथ स्तर के अधिकारी पंजीकरण फार्म के साथ मेले में मौजूद रहेंगे।’

उन्होंने बताया कि दिवाली मेला सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम केआर महिला महाविद्यालय में एक नवंबर से शुरू होगा और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम कटाने, सुधार कराने, पता बदलने आदि की सुविधाएं देने का यह अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि मेले में मिट्टी के दीये, रंगोली और मतदाता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A month-long special fair will run in Mathura for the registration of new voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे