जम्मू: बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला शख्‍स गिरफ्तार, हमले में 1 व्यक्ति की मौत, 28 घायल

By स्वाति सिंह | Published: March 7, 2019 05:31 PM2019-03-07T17:31:34+5:302019-03-07T17:32:25+5:30

एमके सिन्हा ने इस धमाके के बारे में जानकारी देते हुए कहा, यह ग्रेनेड धमाका था। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।'

A man who threw the grenade at Jammu bus stand has been arrested says officials | जम्मू: बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला शख्‍स गिरफ्तार, हमले में 1 व्यक्ति की मौत, 28 घायल

जम्मू: बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाला शख्‍स गिरफ्तार, हमले में 1 व्यक्ति की मौत, 28 घायल

जम्मू के बस स्टैंड पर गुरुवार को हुए ग्रैनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हो गये हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जम्‍मू बस स्‍टैंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। जम्मू के आईजी एमके सिन्हा ने एएनआई को बताया कि ग्रेनेड से हमला हुआ है इसमें लगभग 28 लोगों के घायल हुए हैं। सभी को घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।


फिलहाल इस पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। एमके सिन्हा ने इस धमाके के बारे में जानकारी देते हुए कहा, यह ग्रेनेड धमाका था। इससे 18 लोग घायल हुए हैं और सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।'

पुलवामा आतंकी हमला और फिर भारत के एयर स्ट्राइक के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में लगाकार आतंकी घटनाओं की खबरें आ रही हैं। भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसके बाद दोनों देशों में तनाव बना हुआ है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में जैश के शिविर को निशाना बनाया था।

इसके अगले दिन पाकिस्तान और भारत के बीच हवाई संघर्ष में मिग 21 गिर गया था और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था। उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंपा गया था।
 

Web Title: A man who threw the grenade at Jammu bus stand has been arrested says officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे