पंजाब में एक व्यक्ति 55 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया
By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:55 IST2021-11-09T17:55:03+5:302021-11-09T17:55:03+5:30

पंजाब में एक व्यक्ति 55 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया
जालंधर, नौ नवंबर पंजाब पुलिस ने जालंधर में करतारपुर के समीप मंगलवार को एक व्यक्ति के पास से 55 किलोग्राम अफीम बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिदेशक इकबालप्रीत सिंह सहोता ने बताया कि अमृतसर के जांडियाला गुरू के देविदासपुर गांव के युद्धवीर सिंह उर्फ योद्धा को गिरफ्तार किया गया है और उससे एसयूवी कार भी जब्त की गयी। युद्धवीर एक घोषित अपराधी था और वह स्वपाक संबंधी अधिनियम के तहत कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ के विरूद्ध वर्तमान विशेष अभियान के तहत करतारपुर-किशनपुरा रोड पर नाका लगाया था। उनके अनुसार पुलिस ने उस एसयूवी को रोका जिसे युद्धवीर चला रहा था और जब तलाश की गयी तब उसके पास से 55 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
सहोता ने बताया कि वैसे युद्धबीर का साथी अमृतसर निवासी पलविंदर सिंह उर्फ सन्नी भागने में कामयाब रहा। पूछताछ के दौरान युद्धवीर ने खुलासा किया कि उसे ब्यास के वजीर भुल्लर गांव के निवासी नवप्रीत उर्फ नव के जरिए मादक पदार्थ का यह खेप मिला था, फिलहाल नव विदेश में है।
शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ युद्धवीर ने खुलासा किया कि नव अपने सहयोगियों के जरिए पंजाब में मादक पदार्थ खासकर अफीम और हेरोइन भारी मात्रा में पहुंचा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नव पर भी एनडीपीएस कानून के तहत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं तथा वह फिल्लौर में हत्या के एक मामले में वांछित है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा द्वारा जब्त की गयी 300 किलोग्राम हेरोइन के खेप में भी नव का नाम सामने आया था।’’
जालंधर के एसएसपी (ग्रामीण) सतिंदरसिंह ने कहा कि जांच चल रही है तथा और बरामदगी एवं गिरफ्तारियां शीघ्र होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।