इंदौर में बकरे का गोश्त ‘‘चुराने’’ पर आग-बबूला व्यक्ति ने लाठी से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

By भाषा | Updated: November 22, 2021 14:50 IST2021-11-22T14:50:41+5:302021-11-22T14:50:41+5:30

A man furious over "stealing" goat meat in Indore thrashed the dog to death with a stick | इंदौर में बकरे का गोश्त ‘‘चुराने’’ पर आग-बबूला व्यक्ति ने लाठी से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

इंदौर में बकरे का गोश्त ‘‘चुराने’’ पर आग-बबूला व्यक्ति ने लाठी से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 नवंबर इंदौर में बेसहारा कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर जान से मार डालने के आरोप में सोमवार को पुलिस ने 40वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कुत्ते का कसूर बस इतना था कि वह आरोपी के घर में घुसकर बकरे के मांस (मटन) की थैली ले भागा था।

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि गली-मोहल्लों में घूमने वाला बेसहारा कुत्ता रविवार रात भोजन की तलाश में जगदीश चौहान उर्फ ठाकुर (40) के घर में घुसा और वहां से मटन की थैली मुंह में दबाकर भाग निकला।

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘खाना पकाने की तैयारी कर रहे चौहान की नजर जब कुत्ते के मुंह में दबी मटन की थैली पर पड़ी, तो उसे अचानक इतना गुस्सा आया कि उसने दौड़ लगाकर कुत्ते का पीछा किया और वह इस बेसहारा जानवर को तब तक लाठी से बेरहमी से पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।’’

काजी ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा, वह तब भी गुस्से में बड़बड़ा रहा था कि कुत्ते ने उसके घर रखा मटन ‘‘चुरा’’ लिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि चौहान के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला पशु हितैषी संस्था "पीपुल फॉर एनिमल्स" की इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन की शिकायत पर दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man furious over "stealing" goat meat in Indore thrashed the dog to death with a stick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे