जापान के अस्पताल में आठ महीने रहे गुजरात के एक व्यक्ति को स्वेदश लाया गया

By भाषा | Published: June 8, 2021 11:23 PM2021-06-08T23:23:53+5:302021-06-08T23:23:53+5:30

A man from Gujarat, who was in a hospital in Japan for eight months, was brought home. | जापान के अस्पताल में आठ महीने रहे गुजरात के एक व्यक्ति को स्वेदश लाया गया

जापान के अस्पताल में आठ महीने रहे गुजरात के एक व्यक्ति को स्वेदश लाया गया

मेहसाणा, आठ जून तपेदिक (टीबी) और मस्तिष्काघात के इलाज के वास्ते जापान के एक अस्पताल में आठ महीनों तक रहे एक व्यक्ति को एयर एंबुलेंस के जरिये अहमदाबाद लाया गया। उसके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

व्यक्ति की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए परिवार के सदस्यों ने दानदाताओं की मदद से ऑनलाइन माध्यम से 40 लाख रुपये से अधिक की राशि जुटाई।

इस व्यक्ति के मित्रों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि मेहसाणा जिले के भेसना के रहने वाले जयेश पटेल (33) जापान के ओटा शहर में ‘वर्क परमिट’ पर थे और उन्हें पिछले साल अक्टूबर में तपेदिक (टीबी) हो गया था और बाद में मस्तिष्काघात हुआ। उन्होंने बताया कि वह शिबुकावा के एक अस्पताल में भर्ती थे और पिछले आठ महीने से उनका इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि जयेश पटेल अकेले जापान में रह रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी, जो उनके साथ वहां काम करने गई थीं, अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आई थी।

जयेश पटेल के दोस्त मुकुंद पटेल ने कहा कि जब उनके पिता अस्पताल में भर्ती अपने बेटे से मिलने गए, तो वह चाहते थे कि उन्हें इलाज के लिए भारत वापस लाया जाए, लेकिन वह इसका खर्च नहीं उठा सकते थे। उन्होंने बताया, ‘‘उनके परिवार और स्थानीय दोस्तों ने एक एयर एम्बुलेंस द्वारा उन्हें वापस लाने और यहां उनका इलाज कराने के लिए आवश्यक 1.25 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की सोशल मीडिया पर अपील की।’’

उन्होंने बताया, ‘‘अहमदाबाद से डॉक्टरों की एक टीम जापान गई और उनकी निगरानी में जयेश पटेल को सोमवार को एयर इंडिया की एम्बुलेंस में दिल्ली लाया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘वहां से उन्हें अहमदाबाद लाया गया जहां उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

जयेश पटेल के छोटे भाई हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्होंने 41 लाख रुपये जुटा लिये है। हार्दिक पटेल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश पांच अक्टूबर को उन्हें टीबी का पता चला और उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी साल छह जनवरी को उन्हें मस्तिष्काघात हुआ और उनकी हालत बिगड़ गई।’’

हार्दिक पटेल ने कहा कि इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें गुजरात वापस लाने के लिए अधिकारियों से मदद मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man from Gujarat, who was in a hospital in Japan for eight months, was brought home.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे