युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:44 IST2021-09-12T19:44:44+5:302021-09-12T19:44:44+5:30

A man arrested for raping a girl | युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र) , 12 सितंबर ओयो होटल में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने तथा उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली की एक युवती ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि डी-10 सेक्टर 55 स्थित ओयो डायमंड विला होटल में ले जाकर इफ्तिखार अली ने उसे नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया तथा उसके साथ बलात्कार किया।

सिंह ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि गुड्डू ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी इफ्तिखार अली उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पहले युवती ने उक्त मुकदमे को थाना सरिता विहार दिल्ली में दर्ज कराया था, घटनास्थल नोएडा होने की वजह से विवेचना चार दिन पूर्व ट्रांसफर होकर नोएडा आई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man arrested for raping a girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे