राजस्थान के झालावड़ में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 1, 2021 16:11 IST2021-03-01T16:11:44+5:302021-03-01T16:11:44+5:30

राजस्थान के झालावड़ में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
कोटा (राजस्थान), एक मार्च राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को पत्नी को कथित रूप से पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को पोली गांव की विमलाबाई (31) को नाजुक हालत में झालावाड़ जिला अस्पताल में ले जाया गया। रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी। उसके पति राकेश मीणा ने नशे धुत्त होकर उसे बुरी तरह पीटा था।
एकलेरा थाने के प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस ने विमलाबाई के माता-पिता द्वारा राकेश मीणा के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कराये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी ने चमड़े के बेल्ट से अपनी पत्नी की पिटाई की थी जिससे वह बेहोश हो गयी थी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वह मर गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।