टोंक में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: October 8, 2021 15:21 IST2021-10-08T15:21:52+5:302021-10-08T15:21:52+5:30

टोंक में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बच्चे की मौत
कोटा (राजस्थान), आठ अक्टूबर राजस्थान के टोंक जिले में शुक्रवार को नगर फोर्ट इलाके में एक तेज रफ्तार ‘स्पोर्टस यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) की स्कूल बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में 30 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके पांच साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में महेंद्र नागर और उनके बेटे पीयूष की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि अंशुल (सात), विनोद (आठ), अभिषेक (12) और शिवम का बूंदी के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नागर मानपुरा गांव के रहनेवाले थे, जो कि बूंदी जिले के करवार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
स्थानीय थाना प्रभारी बृजराज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि एसयूवी चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।