VIDEO: गाजियाबाद में सड़क पर घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज ने मचाया हड़कंप, खाली करवाया गया स्कूल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 24, 2020 05:06 PM2020-11-24T17:06:53+5:302020-11-24T17:39:03+5:30

गाजियाबाद स्थित राजनगर के राज कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह तेंदुआ दिखने के बाद हड़कंप मच गया...

A Leopard seen in Ghaziabad Raj Nagar, video goes viral | VIDEO: गाजियाबाद में सड़क पर घूमता दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी फुटेज ने मचाया हड़कंप, खाली करवाया गया स्कूल

तेंदुए की तस्वीर एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Highlightsगाजियाबाद के पॉश इलाके में दिखा तेंदुआ।आनन-फानन में करवाया गया स्कूल खाली।वन विभाग के मुताबिक हो सकती है 'फिशिंग कैट'।

गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में मंगलवार (24 नवंबर) की सुबह एक तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ यहां रिहायशी इलाके में घूमता हुआ दिखा है, जिसकी सीसीटीवी फुटेज ने आस-पास के इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

खाली करवाया गया स्कूल

आनन-फानन में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन उन्हें इसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आशंका जताई गई कि तेंदुआ राजकुंज की दीवार फांदकर इंग्राहम इंस्टीट्यूट में कूद गया। हालांकि पुलिस ने एहतियातन इंग्राहम इंस्टीट्यूट पहुंचकर स्कूल को खाली कराया लिया, लेकिन वहां किसी तरह की निशानी तक नहीं मिला।

सफाईकर्मी पर हमले की सूचना, अब तक पुष्टि नहीं

इस बीच एक सफाईकर्मी पर तेंदुए के हमले की सूचना सामने आई, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी के मुताबिक तेंदुए जैसा नजर आ रहा ये जानवर 'फिशिंग कैट' यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। 

इससे पहले वैशाली और भोपुरा में भी तेंदुआ देखा जा चुका है। वन विभाग के मुताबिक जैसे ही इसके तेंदुए होने की पुष्टि होगी, स्थानीय निवासियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। विभाग ने तब तक लोगों से शांत रहने की अपील की है।

Web Title: A Leopard seen in Ghaziabad Raj Nagar, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे