जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काफी संख्या में विस्फोटक, हथियार बरामद
By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:04 IST2021-07-16T20:04:13+5:302021-07-16T20:04:13+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में काफी संख्या में विस्फोटक, हथियार बरामद
श्रीनगर, 16 जुलाई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने 51 एमएम के मोर्टार के गोले सहित काफी संख्या में विस्फोटक और हथियार बरामद किए। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ठोस सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीम ने अवंतीपुरा के नवदाल-त्राल इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान काफी संख्या में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए।’’
उन्होंने कहा कि बरामद सामग्री में 51 एमएम के मोर्टार के सात गोले और अन्य आपत्तिजनक सामान हैं जिन्हें आतंकवादियों ने छिपाकर रखा था।
अधिकारियों ने कहा कि संबंधित धाराओं में त्राल थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।