घर से भागने के कुछ ही घंटे बाद छह साल के बच्चे को आरपीएफ ने उसके माता पिता को सौंपा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:16 IST2021-08-03T20:16:52+5:302021-08-03T20:16:52+5:30

A few hours after escaping from the house, the RPF handed over the six-year-old child to his parents. | घर से भागने के कुछ ही घंटे बाद छह साल के बच्चे को आरपीएफ ने उसके माता पिता को सौंपा

घर से भागने के कुछ ही घंटे बाद छह साल के बच्चे को आरपीएफ ने उसके माता पिता को सौंपा

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), तीन अगस्त महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में छह साल के बच्चे को मंगलवार को उसकी मां ने थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। लेकिन एक ट्रेन में वह रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी को मिल गया, जिन्होंने उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया।

उपनिरीक्षक विजय वाघ ने बताया कि बच्चा मुकुंदवाडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने घर से दिन में भाग गया था। दरअसल, उसने नमकीन खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने उसे कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था।

उन्होंने बताया, “ मैं नियमित गश्त पर था, मैंने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे बच्चे को देखा, तब ट्रेन लासूर स्टेशन पहुंच रही थी। मैंने उसके परिवार के बारे में पूछा तो वह रोने लगा। लेकिन बातचीत करने के बाद, बच्चे ने मुझे बताया कि उसकी मां ने उसे नमकीन के लिए पैसे देने से मना कर दिया और उसे थप्पड़ मार दिया।”

उन्होंने बताया कि लड़का सुबह करीब पौने 10 बजे मुकुंदवाड़ी स्टेशन से मराठवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ और कुछ ही घंटों में लासूर में मिला।

उन्होंने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A few hours after escaping from the house, the RPF handed over the six-year-old child to his parents.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे