बिहार: सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पिता मोटरसाइकिल से घर ले गए बच्चे का शव

By भाषा | Published: June 25, 2019 11:19 PM2019-06-25T23:19:02+5:302019-06-25T23:19:02+5:30

जानकारी के मुताबिक परवलपुर थाना अंतर्गत सीतापुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव अपने आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार को अचानक बुखार और पेट में दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए मंगलवार सुबह नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल लेकर आए थे।

A father was forced to carry his son dead body on motorcycle because there was no ambulence | बिहार: सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पिता मोटरसाइकिल से घर ले गए बच्चे का शव

बिहार: सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने पर पिता मोटरसाइकिल से घर ले गए बच्चे का शव

बिहार के नालंदा जिला सदर अस्पताल में मृत बच्चे का शव ले जाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिलने पर उसके पिता द्वारा उसे मोटरसाइकिल से घर ले जाने को विवश होने का मामला प्रकाश में आया है।

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मामले की जांच का आदेश देते हुए मंगलवार को बताया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले अस्पतालकर्मियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी ताकि बाकी अन्य स्वास्थ्यकर्मी उससे सबक लें।

जानकारी के मुताबिक परवलपुर थाना अंतर्गत सीतापुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव अपने आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार को अचानक बुखार और पेट में दर्द की शिकायत होने पर इलाज के लिए मंगलवार सुबह नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल लेकर आए थे।

यद्यपि डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता का आरोप है कि वह अपने मृत बच्चे को ले जाने के लिए एम्बुलेंस के लिए अस्पताल में चक्कर लगाते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने वह अपने पुत्र के शव को एक मोटरसाइकिल के जरिए ले जाने को मजबूर हुए। 

Web Title: A father was forced to carry his son dead body on motorcycle because there was no ambulence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे