बंगाल में एक दुर्गा पूजा समिति चार महिला पुजारियों के समूह से कराएगी पूजा

By भाषा | Updated: August 12, 2021 18:50 IST2021-08-12T18:50:33+5:302021-08-12T18:50:33+5:30

A Durga Puja committee in Bengal will conduct worship with a group of four women priests | बंगाल में एक दुर्गा पूजा समिति चार महिला पुजारियों के समूह से कराएगी पूजा

बंगाल में एक दुर्गा पूजा समिति चार महिला पुजारियों के समूह से कराएगी पूजा

कोलकाता, 12 अगस्त शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाली एक दुर्गा पूजा समिति समस्त पूजा-पाठ चार महिला पुजारियों के एक समूह से कराने का फैसला कर एक नया उदाहरण स्थापित करने जा रही है।

शहर की 66 पल्ली पूजा समिति ने पिछले साल के अंत में अपने प्रख्यात पुरुष पुजारी का निधन हो जाने के बाद पूजा-पाठ की स्थापित परंपरा में नया बदलाव करने का फैसला किया है।

समित इसे लेकर आशावादी है कि इसे इलाके के बाशिंदे और लोग स्वीकार करेंगे तथा वे भविष्य में भी इस नयी परपंरा को जारी रख सकेंगे।

पूजा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रद्युम्न मुखर्जी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सभी चार महिलाएं विद्वान हैं, वे धर्मग्रंथों की ज्ञाता हैं, अपने-अपने क्षेत्रों में प्राध्यापक हैं और देवी (दुर्गा) की पुजारी होने की सभी अर्हता पूरी करती हैं।’’

ये चार महिला विद्वान, नंदिनी भौमिक और उनकी तीन सहयोगी--रूमा, सेमांतो और पुवलोमी हैं।

भौमिक, एक कॉलेज से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद यादवपुर विश्वविद्यालय में संस्कृत की ‘गेस्ट लेक्चरर’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमे लगता है कि धर्मग्रंथों की व्याख्या आधुनिक पीढ़ी को एक उपयुक्त तरीके से करने की जरूरत है।’’

पूजा समिति ने दुर्गा पूजा का विषय ‘देवी मां की पूजा माताओं द्वारा की जाएगी’, रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A Durga Puja committee in Bengal will conduct worship with a group of four women priests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे