बहराइच में घाघरा नदी में बैराज के नीचे एक मरा बाघ मिला

By भाषा | Published: October 9, 2021 07:48 PM2021-10-09T19:48:39+5:302021-10-09T19:48:39+5:30

A dead tiger was found at the bottom of a barrage in the Ghaghra river in Bahraich. | बहराइच में घाघरा नदी में बैराज के नीचे एक मरा बाघ मिला

बहराइच में घाघरा नदी में बैराज के नीचे एक मरा बाघ मिला

बहराइच (उप्र) नौ अक्टूबर कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत घाघरा नदी पर बने चौधरी चरण सिंह बैराज के नीचे शनिवार शाम एक बाघ का शव बहता हुआ मिला है।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप बधावन ने 'पीटीआई-भाषा' से बताया कि शनिवार को चौधरी चरण सिंह बैराज के पास से गुजर रहे ग्रामीणों को नहर में बहता हुआ एक बाघ का शव दिखाई पड़ा जिसकी सूचना उन्होंने वन एवं सिंचाई विभाग को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारी शव को कतर्नियाघाट वन रेंज कार्यालय ले आए हैं।

डीएफओ ने बताया कि इस बाघ की उम्र प्रथम दृष्टया करीब तीन से चार वर्ष होगी और उसके शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। उनके अनुसार पशु चिकित्सकों का पैनल बाघ के शव का पोस्टमार्टम करेगा जिसके बाद बाघ के मौत की वजह पता चलेगी।

उन्होंने बताया कि बहराइच में घाघरा नदी पड़ोसी जनपद लखीमपुर एवं नेपाल की नदियों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मृत बाघ कहीं से बहकर आया है अथवा कतर्नियाघाट जंगल का है इसकी जानकारी जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलना संभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A dead tiger was found at the bottom of a barrage in the Ghaghra river in Bahraich.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे