कोविड से हुई मृत्यु के आंकड़े छुपाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ मामला दर्ज हो : कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 24, 2021 22:33 IST2021-05-24T22:33:00+5:302021-05-24T22:33:00+5:30

A case should be registered against Chief Minister Chauhan for hiding the death toll from Kovid: Congress | कोविड से हुई मृत्यु के आंकड़े छुपाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ मामला दर्ज हो : कांग्रेस

कोविड से हुई मृत्यु के आंकड़े छुपाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ मामला दर्ज हो : कांग्रेस

भोपाल, 24 मई कोविड-19 संबंधी विवादित बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भोपाल की अपराध शाखा थाने में मामला दर्ज होने के एक दिन बाद सोमवार को प्रदेश कांग्रेस ने एक आवेदन देकर पुलिस से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर महामारी से प्रदेश में हुई मृत्यु के आंकड़े आमजन से कथित रूप से छुपाने के लिए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अपराध शाखा भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को लिखे आवेदन में कांग्रेस ने चौहान पर कोविड से हुई मृत्यु के आंकड़े आमजन से छुपाने एवं प्रदेश वासियों को भ्रमित करने के एवज में भादंवि की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का आवेदन सौंपा है।

उन्होंने कहा कि यह आवेदन मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति एवं पार्टी विधायक पी सी शर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस का दिया है।

आवेदन में कहा गया है, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते रहे। उनके इशारे पर कोरोना पीड़ितों की संख्या को छुपाया गया है। यहां तक कि श्मशान घाट एवं कब्रिस्तानों में हुए दाह संस्कारों की संख्या हजारों में होती है। उसको छिपा रहे हैं और ना ही इलाज की समुचित व्यवस्था कराई है।’’

इसमें कहा गया है कि आज भी भोपाल में ब्लैक फंगस के सैंकड़ों मरीज दवा और इंजेक्शन के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं और कईं लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। जबकि समाचार पत्रों, सोशल मीडिया एवं वैज्ञानिकों द्वारा बराबर संदेश दिये जा रहे थे कि स्थिति भयानक होने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी हठधर्मिता के चलते किसी भी तरह की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की।

आवेदन के अनुसार चौहान की सरकार लगातार कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को प्रदेश वासियों से छुपाते रही, जिसके फलस्वरूप मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु का तांडव पूरे प्रदेश में बढ़ता गया।

इसमें कहा गया है कि कोरोना से हुई मृत्यु की सत्यता जांचने के लिए प्रदेश के समाचार पत्रों पर नजर डाल लें तो पता चल जाएगा। उदाहरण के तौर पर 23 मई के समाचार पत्र देख लें। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड से भोपाल में शनिवार को चार मौतें हुई हैं, जबकि शहर के विश्रामघाट एवं कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार 54 शवों की हुई हैं।

इसमें आरोप लगाया गया है, ‘‘चौहान ने इस कोविड काल को गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण कोविड से पीड़ित मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पाया। इस खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और सरकार मौतों के आकड़ों को छुपाती रही। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं। इसलिए इन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।’’

वहीं, वर्तमान में अपराध शाखा का प्रभार संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भोपाल मुख्यालय) रामजी श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम कांग्रेस के आवेदन की जांच कर रहे हैं। अब तक कांग्रेस के आवेदन पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।’’

इसी बीच, प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने मध्य प्रदेश में कोविड-19 से हुई कुल मौतों पर राज्य सरकार से ‘व्हाइट पेपर’ जारी करने की मांग की है।

वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को वापस ले या मानहानि का नोटिस प्राप्त करने और उसका जवाब देने के लिए तैयार रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case should be registered against Chief Minister Chauhan for hiding the death toll from Kovid: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे