नागपुर में 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 6, 2021 09:49 AM2021-04-06T09:49:04+5:302021-04-06T09:49:04+5:30

A case has been registered against four people for cheating of Rs 40 lakhs in Nagpur | नागपुर में 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर में 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर (महाराष्ट्र), छह अप्रैल पुलिस ने नागपुर निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने उस व्यक्ति से उसकी बेटी को एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश देने के नाम पर यह रकम वसूली थी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 2017 की है और पीड़ित ने सोमवार को यहां पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

नागपुर के स्नेह नगर इलाका निवासी शिकायकर्ता ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के बारे में एक विज्ञापन देखकर आरोपियों से फोन पर संपर्क किया था।

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से मुलाकात की और मुंबई के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का वादा किया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इसके बाद आरोपियों द्वारा दी गई खाता संख्या में 40 लाख रुपये कथित तौर पर भेज दिए थे।

हालांकि, बाद में आरोपियों ने उससे कहा कि वे मुंबई के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिला पाएंगे और उसकी बेटी का एडमिशन औरंगाबाद के कॉलेज में करवा देंगे लेकिन औरंगाबाद पहुंचने पर वहां उसे कोई नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि तब पीड़ित को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है और उसने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि धनतोली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120बी, 406 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against four people for cheating of Rs 40 lakhs in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे