उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा, 45 से 50 सवारी ले जा रही बस खाई में गिरी, 25 की मौत

By रुस्तम राणा | Published: October 4, 2022 09:05 PM2022-10-04T21:05:23+5:302022-10-04T22:08:36+5:30

पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमडी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर करीब 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई है, जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल हैं।

A bus carrying around 45 to 50 people falls into a gorge on Rikhnikhal-Birokhal road near Simdi village in Pauri Garhwal district Uttarakhand | उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा, 45 से 50 सवारी ले जा रही बस खाई में गिरी, 25 की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा, 45 से 50 सवारी ले जा रही बस खाई में गिरी, 25 की मौत

Highlightsमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना को लेकर जताया शोकदुर्घटनाग्रस्त बस बारातियों की थी, जो ग्राम सिमड़ी के पास खाई में जा गिरीइस हादसे में 25 बरातियों की मौत हो गई है, लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में एक बड़े हादसे से खबर है। मंगलवार को जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर करीब 45 लोगों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई है। हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दुर्घटनास्थल के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें जुटी हैं। हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण मदद कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बहुत दुखःद घटना है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बहुत दुखःद घटना है। लगभग 45 लोग बस में सवार थे, बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाएष हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए।

दुर्घटनाग्रस्त बस बारातियों की, हादसे में 25 बारातियों की मौत

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस बारातियों की थी, जो ग्राम सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 25 बरातियों की मौत हो गई है। बस में 40 बराती सवार थे। खबर के अनुसार, बस हरिद्वार जनपद के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा करीब शाम साब बजे हुआ। 

बस का पट्टा टूटने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। बताया कि आसपास के ग्रामीण छह घायलों को बस से बाहर निकाल सड़क पर ले आए हैं। 

 

 

 

 

Web Title: A bus carrying around 45 to 50 people falls into a gorge on Rikhnikhal-Birokhal road near Simdi village in Pauri Garhwal district Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे