मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 991 नए मामले, 45 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: June 2, 2021 20:31 IST2021-06-02T20:31:42+5:302021-06-02T20:31:42+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 991 नए मामले, 45 लोगों की मौत
भोपाल, दो जून मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 991 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,82,099 तक पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 45 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 8,157 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह जानकारी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 338 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 191 एवं जबलपुर में 83 नये मामले आये।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,82,099 संक्रमितों में से अब तक 7,56,806 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 17,136 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 4,113 रोगी स्वस्थ हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।